जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है मंगलवार (11 नवंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

जनसत्ता के पहले पन्ने पर दिल्ली में हुए कार धमाके को लेकर खबर प्रमुखता से लगी है। इसकी हेडलाइन है – ‘दिल्ली में कार धमाका, नौ की मौत’। इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की है। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले की खबरें हैं। दूसरे चरण का प्रचार थम चुका है और आज मतदान होना है। ऐसे में मुख्य खबर की हेडलाइन है — ‘बिहार : दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम’। पहले पन्ने की लीड स्टोरी दिल्ली धमाके पर केंद्रित है, जिसकी हेडलाइन है — ‘किसी का धड़ पड़ा था तो किसी का हाथ, ऐसे लगा धरती फट गई’

पहले पेज पर ही खेल की खबर प्रकाशित हैं। जिसकी हेडलाइन है – ”खेल गांव’ में बदलेगा जेएलएन स्टेडियम‘। इसके अलावा, निर्वाचन आयोग के अधिकारी पर कार्रवाई की खबर है। ‘सांसद शांभवी चौधरी की दो उंगलियों पर निशान लगाने के मामले में निर्वाचन अधिकारी निलंबित’ की खबरें भी प्रमुखता से प्रकाशित हैं।

पहले पन्ने पर ही फरीदाबाद में गिरफ्तार किए गए आतंकियों को लेकर खबर प्रकाशित हैं। ‘आतंकी तंत्र : तीन चिकित्सकों समेत आठ गिरफ्तार, 2900 किलो विस्फोटक बरामद’

जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें

इसमें दुनिया मेरे आगे का नियमित कॉलम भी है। इसके अलावा नियमित ओपिनियन आर्टिकल भी है।

बिहार विधानसभा चुनाव पर खास स्टोरी विशेष पेज ‘सत्ता समर-25’ में पढ़ें

‘सत्ता समर-25’ पेज की बड़ी खबर दूसरे चरण के तहत मतदान वाले विधानसभा को लेकर जानकारी दी गई है। जिसमें दूसरे चरण वाले विधानसभा की 122 सीटों को लेकर सभी प्रमुख दलों की निगाह दलित और मुस्लिम मतदाताओं पर है। इसकी हेडलाइन है — ‘दूसरे चरण में निर्णायक रहेंगे दलित और मुस्लिम’।

इसके साथ ही बिहार के दो उप मुख्यमंत्री भी चुनावी मैदान में हैं। इसको लेकर खबर प्रकाशित है। वहीं तेज प्रताप को लेकर खबर प्रकाशित है — इसकी हेडलाइन है ‘तेज प्रताप का सियासी कद तय करेगा चुनाव’ प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।

इसके साथ-साथ बांका जिले की पांच सीटों पर चुनावी जानकारी प्रकाशित है। हेडलाइन है ‘बांका जिले की पांच सीटों पर सीधी टक्कर’। इसके अलावा प्रशांत किशोर को लेकर खबर है – ‘प्रशांत किशोर के गांव में ही उनके प्रभाव को लेकर मतभेद’ की खबर प्रकाशित है।

दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

राजधानी पेज की बड़ी खबर दिल्ली वायु प्रदूषण से जुड़ी है, प्रदूषण से बेहाल लोग दूसरे दिन भी सड़कों पर उतरे हैं, जिसकी हेडलाइन है — ‘सरकार के पास न कोई योजना है, न ही कोई दिशा’।

इसी पेज पर दिल्ली नगर निगम उपचुनाव को लेकर खबर प्रकाशित है – ‘निगम उपचुनाव : बारह वार्डों में 133 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन’। इसके अलावा जंतर-मंतर पर हुए हादसे को लेकर खबर है। – ‘जंतर-मंतर पर शख्स ने गोली मारकर की खुदकुशी’

दिल्ली-आसपास की खबरों में लीड स्टोरी दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा को लेकर खबर प्रकाशित है। साल 2020 के दंगों को लेकर मामला चल रहा है इसकी सुर्खियां हैं – ‘कपिल की भूमिका पर आगे जांच करने का आदेश खारिज’‘नोएडा मेट्रो के तीन नए मार्गों का नक्शा बनाने की तैयारी’ को लेकर खबर प्रकाशित थी।

देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें

देश पेज की लीड खबर दिल्ली धमाके के बाद की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी प्रकाशित है – ‘अयोध्या, वाराणसी, मथुरा में पुलिस गश्त तेज, बढ़ाई गई उच्च सतर्कता’। वहीं इस खबर को लेकर अमेरिका ने भी स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए है। निर्वाचन आयोग की कार्रवाई को लेकर खबर है- ‘आयोग ने मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा को फटकार लगाई’

दुनिया पेज पर सबसे बड़ी खबर अमेरिका में बजट संकट को लेकर जारी गतिरोध के 40वें दिन में किया प्रवेश को लेकर खबर प्रकाशित है – ‘2,900 उड़ाने रद्द, विमान कर्मियों को नहीं मिला वेतन’। ब्राजील के बेलेम में शिखर सम्मेलन शुरू, विश्व नेताओं का आग्रह किया गया है। इसको लेकर हेडलाइन – ‘जलवायु संकल्पों को साकार करने पर दें ध्यान’। इसके अलावा राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर खबर प्रकाशित है – ‘राष्ट्रपति ट्रंप के भाषण संपादन का मामला, बीबीसी के दो शीर्ष प्रमुखों का इस्तीफा’

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

खेल पेज की सबसे बड़ी खबर धाविका वर्षा टेकम डोपिंग प्रतिबंध मामले की समीक्षा करते हुए एआइयू की खबर प्रकाशित है – हेडलाइन है – ‘खिलाड़ियों को नियमों का पालन करना होगा अनिवार्य’। इसके अलावा ‘सम्राट राणा 10 मीटर एअर पिस्टल में विश्व चैंपियन बने, जीता स्वर्ण’

प्रथम श्रेणी के क्रिकेट मैच को लेकर खबर प्रकाशित है। जिसमें मुंबई और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी मैच की खबर प्रकाशित है। हेडलाइन है—‘रणजी ट्राफी : मुंबई ने हिमाचल को पारी और 120 रन से हराया’

खेल मंत्रालय को लेकर खबर आ रही है कि खेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। इसकी सुर्खियां हैं – ’25 खेलों के लिए 320 सहायक कोचों की भर्ती होगी’। इसके अलावा गौतम गंभीर को लेकर खबर है कि उन्होंने कहा है – ‘मुकाम पर पहुंचने के लिए टीम के पास पर्याप्त समय’