हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गीता श्लोक स्कूलों के पाठ्यक्रम में डालने की वकालत की। कहा इससे बच्चों में अच्छी भावनाएं विकसित होंगी। वे दिल्ली में गीता महोत्सव में भी शामिल हुए।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के चुनाव से पहले किये गये दावे ‘‘मी पुन्हा येईं’’ (मैं वापस लौटूंगा) पर रविवार को कटाक्ष किया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स बनाये गये थे।महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता फडणवीस को रविवार को विधानसभा में नेता विपक्ष बनाया गया।
तेलंगाना में महिला वेटरीनरी डॉक्टर की रेप और हत्या के आरोपी को पीटने के लिए आम लोगों की भारी भीड़ शादनगर पुलिस स्टेशन पहुंच गई। यहीं पर उसे रखा गया है। भीड़ को पुलिस ने रोका तो लोग पुलिस पर चप्पल फेंकने लगे। पुलिस ने लाठियां पटककर भीड़ को हटाया। इस दौरान कई लोग गिरकर घायल भी हो गए। बाद में रेप और हत्या के आरोपी को वहां से हटाकर चंचलगुडा पुलिस स्टेशन में शिफ्ट कर दिया गया।
#WATCH: Police lathicharged on locals who hurled slippers on police outside Shadnagar police station, where the accused in rape&murder case of the woman veterinary doctor were lodged earlier today. Accused have been shifted to Chanchalguda Central Jail. #Telangana pic.twitter.com/qXOc0SVOyS
— ANI (@ANI) November 30, 2019
Jharkhand Assembly Election Voting, Hindi News Today, 29 November 2019 LIVE Updates:
Hindi News Today, 29 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने फ्लोर टेस्ट के दौरान विपक्ष के वॉक आउट पर भड़के, कहा कि राज्यपाल के सहमति से शपथ ग्रहण समारोह हुआ, विधान सभा सत्र बुलाया गया, प्रो-टेम स्पीकर नियुक्त हुआ और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर फ्लोर टेस्ट हुआ। बीजेपी केवल अपना चेहरा बचाने की कोशिश कर रही है।