राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को दिवाली के दिन प्रदूषण की वजह से धुंध छा गई और वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ स्तर पर पहुंच गई। उच्चतम न्यायालय ने दिवाली पर पटाखा छोड़ने के लिए दो घंटे की सीमा तय की थी, लेकिन लोगों ने इसके अलावा भी पटाखे छोड़े। दिल्ली की हवा में पटाखों की तेज आवाज के साथ ही जहरीला धुआं और राख भर गया और कई स्थानों पर वायु गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ स्तर को पार गया। लोगों ने मालवीय नगर, लाजपत नगर, कैलाश हिल्स, बुराड़ी, जंगपुरा, शाहदरा, लक्ष्मी नगर, मयूर विहार, सरिता विहार, हरी नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, द्वारका सहित कई इलाकों में उच्चतम न्यायालय द्वारा पटाखा छोड़ने के लिए तय दो घंटे की समयसीमा का उल्लंघन करके पटाखे छोड़ने की सूचना दी।
मनोहर लाल खट्टर ने रविवार (27 अक्टूबर) को दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वह राज्य में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे। जनता जननायक पार्टी (जेजेपी) नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने दीवाली के दिन राज भवन में आयोजित समारोह में दोनों को पद की शपथ दिलाई।
मनोहर लाल खट्टर ने रविवार (27 अक्टूबर) को दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वह राज्य में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे। जनता जननायक पार्टी (जेजेपी) नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने दीवाली के दिन राज भवन में आयोजित समारोह में दोनों को पद की शपथ दिलाई।
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार ने कुछ सांसदों को उपहार में फोन देने के लिए खुद को नोटिस भेजे जाने पर रविवार (27 अक्टूबर) को जांच एजेंसियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिन्हें उपहार मिले, उन्हें नोटिस नहीं भेजा गया। शिवकुमार को कथित धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था और उन्हें तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में रखा गया है। शनिवार को जमानत मिलने के बाद वह दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ।
पीएम मोदी ने 'मन की बात' में इंदिरा गांधी को किया याद, सरदार पटेल को लेकर कहा- उन्होंने ऐतिहासिक काम किया
मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर हरियाणा की सत्ता पर विराजमान हुई है। मनोहर लाल खट्टर सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होने आए भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दर्द देखने को मिला। उन्होंने कहा कि अगर संगठन में पहले बदलाव होता तो नतीजे आज कुछ और होते।
गठबंधन को 'वोट किसी की, समर्थन किसी और को' यह गठबंधन फर्जी रुप से बनाया गया है। यह सरकार स्वार्थ पर आधारित है। जेजेपी ने लोगों के जनादेश का अनादर किया है।
हरियाणा के सीएम दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला ने कहा एक पिता के लिए इससे बेहतर अवसर और क्या हो सकता है? कांग्रेस जो चाहे कह सकती है, लेकिन यह सरकार 5 साल तक चलेगी और हरियाणा के विकास के लिए काम करेगी।
हरियाणा में केवल आज सीएम और डीप्टी सीएम ने लिया शपथ, अभी किसी भी मंत्री ने शपथ नहीं लिया है
पंजाब के पूर्व सीएम एवं अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल मनोहर लाल खट्टर के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सी लेने पहुंचे ।
कल तक वे (कांग्रेस) कह रहे थे कि यह (BJP-JJP गठबंधन) लोगों के जनादेश के खिलाफ है। हम उनके खिलाफ भी जीतकर आए हैं। कांग्रेस संख्या नहीं जुटा सकी। 'मज़बूर थी मज़बूत नहीं
अजय चौटाला और उनकी पत्नी नैना चौटाला के चंडीगढ़ में हरियाणा राजभवन में दोपहर 2.15 बजे बेटे दुष्यंत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।
महाराष्ट्र के विदर्भ में एक छोटी पार्टी के दो विधायकों ने शनिवार को शिवसेना को समर्थन देने का एलान किया है। इसके साथ ही सत्ता में बराबरी का हक मांग रही शिवसेना का पलड़ा और भारी हो गया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर अचलपुर के विधायक बाचचु काडु और मेलघाट से विधायक राजकुमार पटेल ने समर्थन की पेशकश की है।
अनिल विज, अभय सिंह यादव, कंवरपाल गुर्जर, घनश्याम सर्राफ, संदीप सिंह इन नेताओं का नाम मंत्री बनाए जाने के रेस में सबसे आगे चल रहा है।
JJP के नेता दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को फरलो मिलने पर भाजपा पर प्रियंका गांधी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, भ्रष्टाचार धोने की मशीन अब चालू हो गई है।
हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी ने साथ मिलकर सरकार बनाने का शुक्रवार को फैसला किया है। दुष्यंत चौटाला के बीजेपी के साथ गठबंधन के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद उनके पिता को तिहाड़ जेल से 2 हफ्ते की फरलो मंजूर हो गई। जिसके बाद वो रविवार सुबह जेल से बाहर आ गए।
जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। तिहाड़ जेल से प्रशासन ने उन्हें 2 हफ्ते की फरलो दी है। बेटे के दुष्यंत चौटाला के उपमुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे अजय चौटाला।
दिल्ली: जननायक जनता पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को 14 दिनों के लिए तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है। अजय चौटाला ने कहा कि दुष्यंत ने सिर्फ 11 महीनों में संगठन की स्थापना की है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है। सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार (26 अक्टूबर) को कहा कि जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री होंगे। डिप्टी सीएम पद के लिए भी शपथ ले सकते है आज दुष्यत चौटाला
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शनिवार (26 अक्टूबर) को एक सड़क हादसे में जीप में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार गुजरात के गांधी नगर से एक परिवार उत्तर प्रदेश के अकबरपुर जिले में अपने घर जा रहा था कि अचानक एक गाय सामने आने पर चालक ने बचने का प्रयास किया तो जीप दो तीन पलटी खा गयी।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार (26 अक्टूबर) को कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्य जोरशोर से चल रहा है और पैसों की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने हुबली में पत्रकारों से कहा कि उनका प्रशासन बाढ़ पीड़ितों से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। उन्होंने कहा, ‘बाढ़ के चलते लोगों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले की ही तरह उन्हें राहत मुहैया करायी जायेगी। मैंने जिला उपायुक्तों को बाढ़ पीड़ितों को सहायता मुहैया करने का निर्देश दिया है। इसके लिये राशि जारी कर दी गई है।’
पूरामुफ्ती थानाक्षेत्र में टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा शुक्रवार (26 अक्टूबर) रात का है। आशीष पाल (23) व उसका साथी जितेन्द्र पाल (24) शुक्रवार रात प्रयागराज से बाइक से घर वापस आ रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर मंदर मोड़ के पास प्रयागराज की ओर जा रहे एक टैंकर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। आशीष और जितेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई।
भारत के सबसे अधिक प्रसिद्ध बाघों में एक मुन्ना, जिसके माथे पर धारियों से ‘केट’ और ‘पीएम’ शब्द उभरते हैं, को कान्हा टाइगर रिजर्व से यहां वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में लाया गया है।इस टी-17 नम्बर वाले 16 वर्षीय बाघ, जिसे मुन्ना नाम से जाना जाता है, को पूर्वी मध्य प्रदेश के मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व (केटीआर) से भोपाल स्थित वन विहार के वन्य प्राणी सुधार केन्द्र में लाया गया है। मुन्ना ने वहां जंगल में 18 अक्टूबर को 14 वर्षीय एक लड़की पर हमला कर उसे मार दिया था। इसी बाघ ने इस माह के प्रारंभ में रिजर्व से सटे जंगल में एक आदमी पर हमला किया था।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के बकाए को लेकर शनिवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह सरकार 'किसानों के पेट पर लात मारकर अपने मित्रों की जेब भर रही है।'
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के उप जेल में बंद चार कैदी फरार हो गए हैं। फरार कैदियों में से दो कैदी हत्या और बलात्कार के आरोपी हैं। मुंगेली के थानेदार आशीष अरोड़ा ने बताया कि शुक्रवार (24 अक्टूबर) रात मुंगेली उप जेल से चार कैदी तरुण उर्फ छोटू, धीरज, ईदल और सुरेश पटेल फरार हो गए। अरोड़ा ने बताया कि फरार कैदियों में से तरुण उर्फ छोटू बलात्कार और धीरज हत्या का आरोपी है। सभी विचाराधीन कैदी हैं।
दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और अन्य दो गंभीर रूप से घायल हैं। प्रत्यक्षर्दिशयों के मुताबिक पांच लोग एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे और उनकी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। प्रत्यक्षर्दिशयों के मुताबिक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य दो गंभीर रूप से घायल हैं। ये सभी बाइक पर सवार थे। एसपी ग्रामीण आदित्य कुमार शुक्ला ने कहा, ‘मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’
फिल्म निर्माता विपुल शाह और उनके कारोबारी साझेदार से इरिडियम कारोबार में निवेश का लालच देकर पांच करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार (26 अक्टूबर) को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नागपुर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि कथित इरिडियम खनन कारोबार में निवेश के नाम पर पहले भी धोखाधड़ी के मामले सामने आ चुके हैं। शिकायत के मुताबिक, आरोपी शाह और उनके साझेदार विनीत सिंह के घर 2010 में आए और फिल्म निर्माण में 100 करोड़ रुपए निवेश करने का वादा किया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (25 अक्टूबर) को 104 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरतलब है कि चार दिन बाद ही दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त करने की तैयारी है। द्वारका सेक्टर 22 स्थित बस डिपो से बसों को रवाना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह लोगों को सुविधा प्रदान करने की तरफ बड़ा कदम है और इससे दिल्ली की जन परिवहन सेवा मजबूत होगी। अगस्त में मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए भाई दूज के अवसर पर 29 अक्टूबर से डीटीसी बसों में यात्रा मुफ्त करने की घोषणा की थी।
कांग्रेस ने ‘आरसीईपी’ समझौते का विरोध करने का शुक्रवार (26 अकटूबर) को फैसला किया और कहा कि यह ‘आत्मघाती’ साबित होगा क्योंकि इस समझौते के लिए यह सही वक्त नहीं है तथा यह चीन से आयात को बढ़ावा देगा। क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी(आरसीईपी) समझौते पर अगले महीने बैंकाक में भारत के हस्ताक्षर करने की संभावना है।
झारखंड उच्च न्यायालय चारा घोटाले से जुड़े दुमका कोषागार गबन मामले में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर अब आठ नवंबर को सुनवाई करेगा। इसके लिए लालू प्रसाद के वकील अदालत से जल्द सुनवाई करने का अनुरोध किए थे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर किसानों से 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने की सहमति देने का अनुरोध किया है।
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर खरीफ वर्ष 2019-20 में किसानों के हित में यह निर्णय स्वीकारने की मांग की।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर शुक्रवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया।नीतीश ने स्टीमर से पटना शहर के दानापुर के नासरीगंज से पटना सिटी के कंगन घाट तक गंगा घाटों का निरीक्षण किया और घाटों की सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत: मुझे विश्वास दिलाता हूं कि दुनिया में उपलब्ध सबसे अच्छी राइफल, अमेरिका से सिग सॉयर इस साल के अंत तक पैदल सेना के सैनिकों के लिए उपलब्ध होगी।
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत: जब हम जम्मू और कश्मीर कहते हैं, तो जम्मू और कश्मीर के पूर्ण राज्य में पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान शामिल हैं। इसलिए पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान एक अधिकृत क्षेत्र बन गया है - एक ऐसा क्षेत्र जो हमारे पश्चिमी पड़ोसी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।
तुषार गांधी ने कहा कि सावरकर को मामले में बरी कर दिया गया था, लेकिन कोर्ट ने उन्हें निर्दोष नहीं ठहराया। अदालत ने केवल यह कहा कि हमारे पास पर्याप्त सबूत नहीं हैं। हमें यह याद रखना चाहिए, जबकि संघियों ने उन्हें भारत रत्न देने पर विचार किया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने बारामती में कहा कि हमारी भूमिका यह है कि लोगों ने हमें विपक्ष में बैठने और सरकार नहीं बनाने का अवसर दिया है। हम अपना काम कुशलता से करेंगे।
मैं बीजेपी से से अनुरोध करूँगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें। हमारे पास तो नरेंद्र मोदी जी जैसी शक्ति मौजूद है, एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है।
गोपाल कांडा की वजह से लड़की ने की थी आत्महत्या तथा उसकी मां ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है।
भाजपा नेता अनिल जैन ने कहा कि चंडीगढ़ में कल सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी। ऑब्जर्वर के रूप में सीतारमण और अरुण सिंह होंगे। विधायक दल का नेता कल चुना जाएगा। उसके बाद हम हरियाणा में सरकार बनाने के लिए राज्यपाल से मिलेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग: उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य विधानसभाओं में चार खाली सीटों को भरने के लिए उपचुनाव 25 नवंबर को, मतगणना 28 नवंबर को होगी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खट्टर हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। उन्होंने अपने सरकारी निवास के पास से ही उड़ान भरी। वह दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भेंट करेंगे और राज्य में सरकार बनाने की संभावनाओं के बारे में चर्चा करेंगे। पार्टी के पास विकल्प है कि वह सिर्फ स्वतंत्र विधायकों के समर्थन से सरकार बनाए या फिर जेजेपी से संपर्क करे या दोनों विकल्पों पर विचार करे। सूत्रों ने बताया कि खट्टर की दिल्ली यात्रा के दौरान इस सभी विकल्पों पर विचार किया जाएगा।