पश्चिम बंगाल: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने फुलबारी भारत-बांग्लादेश सीमा पर बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।
देश भर में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर आज राजपथ से दुनिया ने भारत की सैन्य का नमूना देखा। इसके साथ ही सांस्कृति झाकियों ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया। समारोह के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जाईख मेसीआस बोल्सोनारो भी आनंद लेते नजर आए।
असम में एक गुरुद्वारे के पास विस्फोट की खबर है। बताया जा रहा है कि आज सुबह डिब्रूगढ़ के ग्राहम बाज़ार में NH-37 के पास एक दुकान में एक और विस्फोट हुआ है। मामले में असम के DGP भास्कर ज्योति महंत ने कहा कि हमें डिब्रूगढ़ में विस्फोट की सूचना मिली है। जांच शुरू हो गई है, जांच की जा रही है कि इसमें कौन शामिल है।
देश आज 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर हर साल की तरह राजधानी दिल्ली के राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया गया है। परेड में देश की सैन्य ताकत के साथ साथ अलग-अलग राज्यों की लोक परंपरा का नजारा भी देखने को मिलेगा। इस बार गणतंत्र दिवस परेड में ब्राजील के राष्ट्रपति, जेयर मेसियास बोल्सोनारो मुख्य अतिथि हैं जो खुद राजनीति में आने से पहले ब्राजील-आर्मी में अफसर थे।
दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने अपने निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में विधान सभा परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह चल रहा है।
दिल्ली: गणतंत्र दिवस समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद,भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और अन्य मंत्री राजपथ पर उपस्थित।
कोलकाता : गणतंत्र दिवस समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ उपस्थित।
कोलकाता: गणतंत्र दिवस परेड में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।
दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की झांकी कुल्लू दशहरा उत्सव और मध्य प्रदेश की झांकी में राज्य के जनजातीय संग्रहालय को दर्शाया गया है।
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, गजेंद्र सिंह शेखावत और अन्य लोग राजपथ पर Republic Day परेड का गवाह बने। वर्तमान में विभिन्न राज्यों द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया जा रहा है।
असम के डिब्रूगढ़ और चराइदेव जिलों में रविवार को सुबह चार शक्तिशाली ग्रेनेड विस्फोट हुए। पुलिस ने बताया कि तीन विस्फोट डिब्रूगढ़ में और एक विस्फोट चराइदेव में हुआ। यह धमाके ऐसे समय में हुए हैं जब देश गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है।
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने Republic Day पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
असम के DGP भास्कर ज्योति महंत: हमें डिब्रूगढ़ में विस्फोट की सूचना मिली है। जांच शुरू हो गई है, जांच की जा रही है कि इसमें कौन शामिल है।
केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पाकिस्तान में जन्मे और भारत की नागरिकता हासिल करने वाले गायक अदनान सामी को इस साल पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी इसे ‘‘सुन रहे’’ होंगे।
वायुसेना की गलती से मारे गए वायुसेना के पायलट वीरता पदकों से सम्मानित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने भारत और ब्राजील के बीच कूटनीतिक संबंधों में नयी गति पैदा करने के उद्देश्य से शनिवार को विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि बातचीत में दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश के अहम क्षेत्रों, ऊर्जा, रक्षा तथा सुरक्षा, औषधि तथा वैज्ञानिक शोध में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया। दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए करीब 15 समझौतों पर दस्तखत करने की उम्मीद है।
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में शनिवार तड़के एक गत्ता कारखाने में आग लग गई। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। ठाणे महानगर पालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि कनेरी में एक फैक्टरी में लगी आग पर काबू पाने के लिए चार दमकल गाड़ियां भेजी गईं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को लोगों को बधाई दी और कहा कि राष्ट्र चुनाव प्रक्रिया को अधिक जीवंत तथा सहभागी बनाने की कोशिशों के लिए निर्वाचन आयोग का आभार व्यक्त करता है। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा, ‘‘हम अपनी चुनाव प्रक्रिया को अधिक जीवंत तथा सहभागी बनाने की ओर कई प्रयासों के लिए भारत के निर्वाचन आयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।’’
तेलंगाना में नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई और परिणाम शाम तक आने की उम्मीद है। तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए विस्तृत तैयारियां की हैं। राज्य में 120 नगर पालिकाओं और नौ नगर निगमों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच 22 जनवरी को बुधवार को मतदान हुआ था। सूत्रों के अनुसार नगरपालिका चुनाव में 40 प्रतिशत मतदाताओं ने तो नगर निगम चुनाव में 58.83 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के सुदिनपुर गांव में शुक्रवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी है।भरतकूप थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय उपाध्याय ने शनिवार को बताया कि रसिन गांव के मजरा गौशाला निवासी हैंडपंप मिस्त्री राजकरन यादव (40) मोटरसाइकिल से बदौसा कस्बे से वापस गांव लौट रहा था, तभी उसकी मोटरसाइकिल और स्कूल पढ़ने जा रहे उसी के परिवार का रिश्ते का पोता राघव यादव (19) की मोटरसाइकिल की सुदिनपुर गांव से कुछ दूर आगे नहर के पास आमने-सामने की टक्कर हो गयी।
Turkey Earthquake पूर्वी तुर्की में आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हो गए हैं। बचाव दल शनिवार तड़के भी ढह गई इमारतों के मलबे में से जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे रहे। भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई।
उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता रघुराज सिंह को फोन पर फिर धमकी मिलने का मामला समने आया है। रघुराज सिंह शुक्रवार को वृंदावन पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि यहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही उनके पास एक फोन आया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अपशब्द बोलते हुए उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
मुंबई-गोवा राजमार्ग में मनगांव के निकट राज्य परिवहन निगम की एक बस पलट जाने से उसमें सवार कम से कम 20 यात्री घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि दुर्घटना तड़के हुई जब एक बस 44 यात्रियों को ले कर दापोली की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि कमालजे गांव में एक पुल पार करते समय चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा जिससे बस एक अवरोधक से टकरा कर पलट गई।
चीन में कोरोनावायरस के कहर से 41 लोगों की मौत हो चुकी है और 1287 लोगों के वायरस की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को घोषणा की कि 1,287 पुष्ट मामलों में से शुक्रवार रात तक 237 लोगों की हालत गंभीर बताई गई थी।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देशवासियों से मतदान को पुनीत कर्तव्य मानते हुए देशहित में मतदान अवश्य करने की अपील की। नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देश के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे मताधिकार को पुनीत कर्तव्य मानते हुए, राष्ट्र और समाज के हित में उसका प्रयोग करें।’’
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने दिल्ली पुलिस को भाजपा नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है। उन्होंने 23 जनवरी को ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में करीब 668 उम्मीदवार मैदान में हैं और शुक्रवार को लगभग 30 लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। दिल्ली चुनाव के लिए लगभग 700 उम्मीदवारों के नामांकन बृहस्पतिवार को जांच के बाद चुनाव अधिकारियों द्वारा मान्य पाए गए। निर्वाचन कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "शुक्रवार को लगभग 30 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया।"
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि उनके मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार तीन-चार दिनों में किया जाएगा । विश्व आर्थिक मंच की बैठक में शिरकत करने के बाद दावोस से यहां आने पर उन्होंने दोहराया कि वह जद (एस)-कांग्रेस के अयोग्य करार दिए गए और उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर फिर से निर्वाचित हुए विधायकों को मंत्री बनाने का अपना वादा पूरा करेंगे। लेकिन, स्पष्ट कर दिया कि हारने वालों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाएगा।
दिल्ली के शाहीन बाग में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने न्यूज नेशन टीवी चैनल के पत्रकार दीपक चौरसिया पर कथित तौर पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि चौरसिया (51) ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रदर्शन स्थल पर कुछ लोगों की भीड़ ने उनके साथ मारपीट की और उनका कैमरा छीन लिया।