जम्मू और कश्मीर: अवंतीपुरा में एक बार फिर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। आतंकवादियों ने पुराने श्रीनगर शहर के नूरबाग इलाके में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका था। इससे दो जवान घायल हो गए थे। हमला सीआरपीएफ कैंप पर हुआ। इससे वहां हड़कंप मच गया।
मुंबई में कुर्ला पश्चिम के माहताब बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। दरअसल एक मकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 8 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची। जिन्होंने घटनास्थल पर समय रहते काबू पा लिया। फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
बिहार की राजधानी में पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज ने छात्राओं के लिए एक निर्देश जारी किया है, निर्देश के अनुसार ‘सभी छात्राओं को शनिवार को छोड़कर हर दिन निर्धारित ड्रेस कोड में कॉलेज आना होगा। कॉलेज प्रशासन की और से साफ़ कहा गया हैं की छात्राएं कॉलेज में ‘बुर्का’ नहीं पहन सकती हैं। और अगर वे ऐसा करती हैं तो उन्हें इस नियम का उल्लंघन करने पर 250 रुपये का जुर्माना देना होगा।