इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण एक आग की अंगूठी की तरह नजर आने वाला है। वैज्ञानिक इसे ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दे रहे हैं। इस ग्रहण में सिर्फ सूरज का मध्य भाग ही छाया के क्षेत्र में आता है जबकि सूर्य के बाहर का क्षेत्र प्रकाशित रहता है।
भारतीय समय अनुसार, आंशिक सूर्यग्रहण सुबह आठ बजे आरंभ होगा जबकि वलयाकार सूर्यग्रहण की अवस्था सुबह 9.06 बजे शुरू होगी। सूर्य ग्रहण की वलयाकार अवस्था दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगी जबकि ग्रहण की आंशिक अवस्था दोपहर एक बजकर 36 मिनट पर समाप्त होगी।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कड़ाके की ठंड से स्थिति बेहाल रही। दिल्ली की सर्दी हरदिन एक नया रेकॉर्ड बना रही है। दिल्ली में दिसंबर की शुरुआत से ही ठंड का कहर जारी है। दिल्ली की सर्दी ने 22 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। 22 सालों बाद पहली बार इतने लंबे अंतराल के लिए दिल्लीवालों ने ठंड महसूस की है। मंगलवार सुबह 5.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज होने के साथ चारों ओर घना कोहरा छाया रहा। दिसम्बर में दर्ज किया गया यह दूसरा सबसे कम तापमान है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार (24 दिसंबर) को अटल भूजल योजना को मंजूरी दे दी जिसका लक्ष्य अत्यधिक भूजल के दोहन वाले राज्यों में सामुदायिक हिस्सेदारी के साथ टिकाऊ भूजल प्रबंधन करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
Hindi News Today, 25 December 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Highlights
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह हिन्दू—मुस्लिम एकता से डरी हुई है ।
प्रधानमंत्री ने जो फोटो पोस्ट की, उसमें उन्होंने चश्मा पहना था। इस पर एक यूजर ने वेबसाइट का लिंक डालकर चश्मे की कीमत 1.6 लाख रुपए बता दी। यूजर ने ब्रांडेडफकीर हैशटैग का इस्तेमाल किया।
नागरिकता कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन पर गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार (26 दिसंबर) को कहा, "कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में टुकड़े-टुकड़े गैंग जो दिल्ली के अशांति के लिए जिम्मेदार है, इसको दंड देने का समय आ गया है। दिल्ली की जनता ने दंड देंना चाहिए।"
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुईं पूर्व सांसद सावित्रीबाई फुले ने अब कांग्रेस पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में उनकी आवाज नहीं सुनी जा रही है। फुले ने दावा किया कि वह अब खुद की नई पार्टी बनाएंगी। बता दें कि फुले 2014 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर बहराइच से जीतकर संसद पहुंची थी।
प्रधान मंत्री मोदी ने लाइव स्ट्रीम के माध्यम से सूर्य ग्रहण की झलक देखी ।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा "कई भारतीयों की तरह, मैं भी सूर्य ग्रहण के बारे में उत्साही था। दुर्भाग्य से, मैं बादल कवर के कारण सूर्य को नहीं देख सका लेकिन मैंने कोझीकोड और अन्य हिस्सों में लाइव स्ट्रीम पर ग्रहण की झलकें देखीं। साथ ही इस विषय पर अपने ज्ञान को समृद्ध किया। विशेषज्ञों के साथ बातचीत करके। "
आगरा का जिला प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और ब्रॉडबैंड सेवाएं आज सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक निलंबित कर दी है।
सूर्य ग्रहण शुरू हो चुका है। ये साल का दूसरा लेकिन भारत के लिए पहला सूर्यग्रहण है। पहला सूर्य ग्रहण इस साल जनवरी की रात में लगा था, इसलिए वो भारत में नहीं देखा जा सका। आज का पूर्ण सूर्य ग्रहण दक्षिण के कुछ राज्यों में ही देखा जा सकेगा। बाकी जगहों पर खंडग्रास के रूप में दिखेगा यानी आंशिक रूप से दिखेगा।
सूर्य ग्रहण के मद्देनजर दिल्ली में बिरला मंदिर मंदिर कर दिया गया है। वहीं, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सूर्य ग्रहण की शुरुआत हो गई है, लेकिन बादलों के चलते यह काफी अच्छी तरह नजर नहीं आ रहा है।
दिल्ली: बिड़ला मंदिर के पोर्टल आज सूर्य ग्रहण से पहले बंद हो कर दिया गया है।
देश के अलग-अलग शहरों में सूर्य ग्रहण का नजारा दिखना शुरू हो गया है। तमिलनाडु के चेन्नै शहर में सूर्य ग्रहण का कुछ ऐसा नजारा दिख रहा है।
इस बार का सूर्य ग्रहण विशेष माना जा रहा है क्योंकि इस सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ ऐसी परिस्थितियां बन रही हैं जो आज से कई साल पहले बनी थी। ज्योतिषियों की माने तो 26 दिसंबर को लगने वाले ग्रहण जैसी स्थिति वर्ष 1962 में भी बनी थी जब 7 ग्रह एक साथ थे।
भोपाल में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में "आतंकवाड़ी वापस जाओ" और "प्रज्ञा ठाकुर, गो बैक" के नारे लगाए। बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर उपस्थिति मुद्दे को लेकर विश्वविद्यालय के खिलाफ धरने पर बैठी महिला छात्रों से मिलने के लिए वहां गई थीं।
दिल्ली और उत्तर भारत में आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा। हालांकि दक्षिण भारत में यह साफ तौर पर दिखाई देगा। इसे देखने के लिए नेहरू तारामंडल में सूर्य ग्रहण देखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
भारत के अलावा ये पूर्वी यूरोप, उत्तरी-पश्चिम ऑस्ट्रेलिया और पूर्वी अफ्रीका में भी देखा जा सकेगा। आंशिक सूर्य ग्रहण सुबह 8.03 मिनट से शुरू होगा और सूर्य ग्रहण सुबह 9.24 से चंद्रमा सूर्य के किनारे को ढकना शुरू करेगा, पूर्ण सूर्य ग्रहण सुबह 9.26 पर दिखाई देगा। वहीं, सुबह 11.05 बजे तक यह सूर्य ग्रहण खत्म हो जाएगा. इस ग्रहण की अवधि 3 घंटे 12 मिनट होगी। अगला सूर्य ग्रहण भारत में 21 जून, 2020 को दिखाई देगा।
अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को कहा कि मोदी जी ऐसे बात करते हैं कि जैसे कि उन्हें कभी NRC के बारे में सुना ही नहीं, लेकिन उनके गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि NRC को पूरे देश में लागू किया जाएगा।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना में मुस्लिम संगठनों की एक इकाई के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से बुधवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) के अद्यतन पर भी केरल की तरह ही रोक लगाने की अपील की। बैठक खत्म होने के बाद बाहर ओवैसी ने इसे ‘सकारात्मक’ बताते हुए कहा कि उन्होंने राव को बताया कि एनपीआर दरअसल राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की तरफ बढ़ने की पहली प्रक्रिया है।
देश का पहला ट्रांसजेंडर विश्वविद्यालय कुशीनगर जिले के फाजिलनगर ब्लाक में बन रहा है। विश्वविद्यालय का निर्माण अखिल भारतीय किन्नर शिक्षा सेवा ट्रस्ट करा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग पहली कक्षा से लेकर स्रातकोत्तर तक की पढाई कर सकेंगे। वे यहां अनुसंधान कर पीएचडी की डिग्री भी हासिल कर सकेंगे। देश में यह अपनी तरह का पहला विश्वविद्यालय होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संशोधित नागरिकता कानून, रामजन्मभूमि मामला और अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए बुधवार को कहा कि उनकी सरकार विरासत में मिली सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक समस्याओं के समाधान का निरन्तर प्रयास कर रही है और उसने ''चुनौतियों को चुनौती'' देने का कोई मौका नहीं छोड़ा है।
सरकार अगले साल देश भर में जनगणना करने और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के डाटा को अद्यतन करने का काम करेगी। एनपीआर और जनगणना के उद्देश्य, विशेषताएं और अंतर इस प्रकार हैं। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर):-- परिचय: राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) देश के सामान्य निवासियों का एक रजिस्टर है। यह स्थानीय (ग्राम / उप-नगर), उप जिला, जिला, राज्य एवं नागरिकता अधिनियम 1955 के प्रावधानों और नागरिकता (पंजीकरण नागरिकों की और राष्ट्रीय पहचान पत्र के मुद्दे) के तहत राष्ट्रीय स्तर नियम, 2003 में तैयार किया जा रहा है। यह भारत के हर सामान्य निवासी एनपीआर में पंजीकरण करने के लिए अनिवार्य है।
जम्मू-कश्मीर से सटे हिमालय क्षेत्र से पश्चिम विक्षोभ आगे निकल जाने से पर्वतीय इलाकों में मौसम साफ है। पर्वतीय इलाकों से बर्फीली हवा का प्रवाह मेरठ और एनसीआर क्षेत्र में हो रहा है। जिसका नतीजा यह है कि शाम और सुबह छाने वाले कोहरा तो नहीं है लेकिन ठंडक अपने पूरे जोरों पर है। उत्तर पश्चिम हवाओं से सोमवार को अधिकतम तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से नौ डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया।
उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद का मौसम तेजी से करवट ले रहा है। सोमवार को अधिकतम पारा एकदम से 2.2 डिग्री लुढ़क गया और वातारण में गलन महसूस की गई। गर्म कपड़े से लैस होने के बावजूद ठिठुरन कम होने का नाम नहीं ले रही थी।
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने 2024 तक डिजिटल रेडियो लाकर आकाशवाणी के पुनरुद्धार की योजना बनाई है जब तक देश इस लिहाज से तकनीक युक्त हो जाएगा। जावडेकर ने कहा कि आकाशवाणी एक सशक्त माध्यम है और इसे निजी क्षेत्र से प्रतिस्पर्धा में उपर रहना चाहिए।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कड़ाके की ठंड से स्थिति बेहाल रही। दिल्ली की सर्दी हरदिन एक नया रेकॉर्ड बना रही है। दिल्ली में दिसंबर की शुरुआत से ही ठंड का कहर जारी है। दिल्ली की सर्दी ने 22 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। 22 सालों बाद पहली बार इतने लंबे अंतराल के लिए दिल्लीवालों ने ठंड महसूस की है। मंगलवार सुबह 5.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज होने के साथ चारों ओर घना कोहरा छाया रहा। दिसम्बर में दर्ज किया गया यह दूसरा सबसे कम तापमान है
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत कई दिग्गजों ने सदैव अटल स्मारक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। आज अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती है।
गृह मंत्री अमित शाह ने एएनआई को कहा कि यह संभव है कि NPR में कुछ नाम छूट जाएं, फिर भी उनकी नागरिकता रद्द नहीं की जाएगी क्योंकि यह NRC की प्रक्रिया नहीं है। NRC एक अलग प्रक्रिया है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि एनपीआर की वजह से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी।
मुंबई में एक स्टेशन पर अज्ञात यात्रियों ने एक टिकट जांचकर्ता को पटरियों पर गिरा दिया। टीसी के हाथों में चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह घटना सेंट्रल रेलवे की हार्बर लाइन नेटवर्क के रे रोड स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या दो पर शाम चार बजकर 30 मिनट पर घटी।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भायंदर में चोरी की कई वारदातों में शामिल होने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मंगलवार (24 दिसंबर) को यह जानकारी दी। इसके साथ एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने के 21 मामलों को सुलझाने और चोरी गया 36.20 लाख रुपए मूल्य का सामान बरामद करने का दावा किया है। ठाणे जिले के पुलिस अधीक्षक शिवाजी राठौड़ ने कहा कि पिछले सप्ताह पुलिस ने अंधेरी के निवासी राजेंद्र पटेल (37) और रोहित रेशिम (30) को गिरफ्तार किया।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद से शिवसेना के एक नेता ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पर राज्य का मुख्यमंत्री रहते हुए मराठवाड़ा क्षेत्र के सबसे बड़े शहर औरंगाबाद का नाम बदल कर संभाजीनगर करने की मांग को ‘नजरअंदाज’ करने का मंगलवार (24 दिसंबर) को आरोप लगाया। हाल में, औरंगाबाद की भाजपा इकाई ने औरंगाबाद का नाम बदल कर 17वीं सदी के योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी के नाम पर रखने की मांग उठाई थी।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नये केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के विकास मामलों और सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।अधिकारियों ने यहां बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केन्द्रीय गृह सचिव अजय के भल्ला, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल जी सी मुर्मू और अन्य अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। एक अधिकारी ने बताया, ‘जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई गई थी।’
विवादास्पद नागरिकता कानून, प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने के खिलाफ आंदोलन तेज करने के लिए 70 से ज्यादा छात्र एवं युवा संगठनों ने मंगलवार (24 दिसंबर) को हाथ मिलाया। नए साल के दिन ‘नेशनल यंग इंडिया कोर्डिनेशन एंड कम्पैन’ के सदस्य और इस आंदोलन के समर्थक संविधान बचाने का संकल्प लेंगे। उन्होंने ‘नये साल का संकल्प-संविधान बचाओ’ नारा भी तैयार किया है। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में 71वें गणतंत्र दिवस से पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम वापस लेने की मांग की।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नये केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के विकास मामलों और सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए मंगलवार (24 दिसंबर) को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। अधिकारियों ने यहां बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केन्द्रीय गृह सचिव अजय के भल्ला, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल जी सी मुर्मू और अन्य अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। एक अधिकारी ने बताया, ‘जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई गई थी।’
बहुजन समाज पार्टी की (बसपा) प्रमुख मायावती ने केन्द्र सरकार से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर मुसलमानों की सभी आशंकाएं दूर करने की मांग की है। मायावती ने मंगलवार (24 दिसंबर) को ट्वीट किया, बसपा की मांग है कि केन्द्र सरकार सीएए और एनआरसी को लेकर सभी की, खासकर मुसलमानों की तमाम आशंकाओं को जल्द दूर कर उन्हें पूरी तरह संतुष्ट करे। हालांकि उन्होंने मुस्लिम समाज से भी कहा कि वह इस बात से होशियार रहे कि कहीं इस मुद्दे की आड़ में उनका राजनीतिक शोषण तो नहीं हो रहा है।
धर्मशाला जिला अदालत के वकीलों ने यहां हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की र्सिकट पीठ के लिए अपनी मांग पर जोर देने के उद्देश्य से मंगलवार (24 दिसंबर) को काम नहीं करने का फैसला किया। यह फैसला धर्मशाला बार एसोसिएशन की बैठक के दौरान लिया गया जिसकी अगुवाई एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण शर्मा ने की। बैठक में फैसला किया गया कि उच्च न्यायालय की र्सिकट पीठ के गठन की मांग पर दवाब बनाने के लिए मंगलवार (24 दिसंबर) को कोई अदालत में काम नहीं करेगा।
भारी भ्रष्टाचार के संदेह में लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के ठिकानों पर मंगलवार को छापे मारे। छापों में जांचकर्ताओं को उसकी वैध आय से कहीं ज्यादा संपत्ति के सुराग मिले हैं। लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि आईएमसी के बेलदार (बिल बांटने और अन्य छोटे-मोटे काम करने वाला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) रियाजुल हक अंसारी (35) के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उसने भ्रष्ट तरीकों से खासी संपत्ति अर्जित की है। इस शिकायत पर उसके घर तथा दो अन्य ठिकानों पर छापे मारे गए।
कथित सामूहिक-बलात्कार की पीड़िता द्वारा वाराणसी में एसएसपी के कार्यालय के बाहर जहर खाने पर सपा नेता, अखिलेश यादव: सबसे बड़ी अपराधी तो पुलिस है। मुझे नहीं पता कि पुलिस को इस सरकार में क्या हो गया है।
भारी भ्रष्टाचार के संदेह में लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के ठिकानों पर मंगलवार (24 दिसंबर) को छापे मारे। छापों में जांचकर्ताओं को उसकी वैध आय से कहीं ज्यादा संपत्ति के सुराग मिले हैं। लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रवीण सिंह बघेल को बताया कि आईएमसी के बेलदार (बिल बांटने और अन्य छोटे-मोटे काम करने वाला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) रियाजुल हक अंसारी (35) के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उसने भ्रष्ट तरीकों से खासी संपत्ति अर्जित की है। इस शिकायत पर उसके घर तथा दो अन्य ठिकानों पर छापे मारे गये।
उत्तरी दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र में चार मंजिला इमारत में लगी आग के मामले में एक अदालत ने इमारत के मालिक, उसके रिश्तेदार और सहमालिक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस चार मंजिला इमारत में अवैध तरीके से एक निर्माण इकाई चलती थी और यहां आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई थी। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अरूल वर्मा ने रेहान, सुहैल और फुरकान को अगले साल चार जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया क्योंकि पुलिस ने हिरासत में पूछताछ के लिए इनकी हिरासत नहीं मांगी।
शिवसेना ने मंगलवार (24 दिसंबर) को कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार इसलिए हुई क्योंकि वह जनता को बहुत हल्के में ले रही है। शिवसेना ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लगा कि नागरिकता (संशोधन) कानून से हिंदू मतदाता प्रतिशत बढ़ेगा लेकिन झारखंड में श्रमिकों और आदिवासियों ने भाजपा को नकार दिया। झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाला तीन दलीय गठबंधन सोमवार को सत्ता में आया। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा कि झारखंड में भाजपा ऐसे समय में हारी है जब उसे महाराष्ट्र में भी ‘‘हार’’ का मुंह देखना पड़ा।