pakistan nankana sahib: गुरुद्वारा ननकाना साहिब में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस हालात को नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रही है। लोगों की भीड़ ने गुरुद्वारे को चारो तरफ से घेर रखा है। इससे पहले भीड़ ने गुरुद्वारे पर पथराव भी किया था।
Congress, BJP: केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ”मां-बेटे की जोड़ी” देश को ”तोड़ने” की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 2019 कांग्रेस की ”ऐतिहासिक गलतियों” को सुधारने का साल था।
बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही अभी आठ-नौ महीने का वक्त है लेकिन यहां का सियासी अभी से गरमा गया है। बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जेडीयू ने बीजेपी के सामने फॉर्मूला रख दिया लेकिन बीजेपी ने इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा हो रही है। इस विस्तार में जेडीयू के शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
CAA: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि चूंकि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) संसद ने पारित किया है, इसलिए राज्यों के पास उसे लागू करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। इस कानून को हर राज्य में लागू किया जाएगा।
KOTA: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विशेष टीम राजस्थान के कोटा स्थित जे.के. लोन हॉस्पिटल भेजी गई है। इस टीम में जोधपुर एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर, स्वास्थ्य, वित्त और क्षेत्रीय निदेशक शामिल होंगे। इसके अलावा जयपुर से भी विशेषज्ञों को इसमें शामिल किया गया है। कोटा स्थित इस अस्पताल में उपचार के दौरान बीते दिसंबर माह में लगभग 100 बच्चों की मौत हो चुकी है।
TMC- BJP: केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के लिए पश्चिम बंगाल की झांकी के प्रस्ताव को खारिज करने पर टीएमसी नेता मदन मित्रा ने कहा कि यह बंगाल के लिए नया नहीं है। दिल्ली को बंगाल से डर लगता है। वे दिल्ली में बंगाल की झांकी रद्द कर सकते हैं, बंगाल में NRC और CAA को बंगाल रद्द कर देगा।
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू होगा, एक फरवरी को आम बजट पेश होगा। एक फरवरी को शनिवार है लेकिन बजट पेश किया जाएगा। बजट सत्र दो भागों में होगा, पहला सत्र 7 फरवरी तक चलने की संभावना है, इसके बाद दूसरा भाग मार्च के दूसरे हफ्ते में शुरू होगा।
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू होगा, एक फरवरी को आम बजट पेश होगा। एक फरवरी को शनिवार है लेकिन बजट पेश किया जाएगा। बजट सत्र दो भागों में होगा, पहला सत्र 7 फरवरी तक चलने की संभावना है, इसके बाद दूसरा भाग मार्च के दूसरे हफ्ते में शुरू होगा।
शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर ने कहा अब्दुल सत्तार अब नाराज़ नहीं। कल दोपहर 12.30 बजे सत्तार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुंबई में मुलाक़ात करेंगे। सीएम उद्धव ठाकरे और सत्तार के बीच हुई बातचीत के बाद नाराज़गी दूर हुई।
मुज़फ़्फ़रनगर में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा - मैं मौलाना असद हुसैनी से मिली, जिन्हें पुलिस ने बेरहमी से पीटा, नाबालिगों सहित मदरसा के छात्रों को पुलिस ने बिना किसी कारण के उठा लिया, उनमें से कुछ को रिहा कर दिया गया और कुछ अभी भी हिरासत में हैं।
लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से सांसद ओम बिरला कहा- मैं जेके लोन अस्पताल में निधन होने वाले शिशुओं के कुछ परिवारों से मिला। दुख की इस घड़ी में हम इन परिवारों के साथ खड़े हैं। मैंने राजस्थान के सीएम को दो बार लिखा है, और चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए हैं।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिपोर्टों से कहा कि उन्होंने लोगों को गुलदस्ते के बजाय उन्हें किताबें उपहार में देने के लिए कहा है। हां, मैंने यह फैसला किया क्योंकि लोग गुलदस्ता देते हैं जो महंगे भी होते हैं। मैंने निर्णय लिया ताकि मैं एक पुस्तकालय बना सकूं और लोगों को इसका लाभ मिल सके।
राजस्थान: लोकसभा अध्यक्ष और कोटा के सांसद ओम बिरला जेके लोन अस्पताल में मारे गए शिशुओं में से एक के परिवार के सदस्यों से मिलते हैं। अस्पताल में शिशु की मौत का आंकड़ा बढ़कर 107 हो गया है।
शिवसेना कोटे से राज्य मंत्री बने अब्दुल सत्तार ने इस्तीफा दिया, अभी 30 दिसंबर को ही महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार हुआ था। इस्तीफे का कारण अभी स्पष्ट नहीं, सूत्रों के मुताबिक मंत्री बनाए जाने को लेकर हो रही राजनीति से नाराज थे।
MoS नित्यानंद राय ने कहा ज्यादातर सताए गए शरणार्थी ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) और दलित हैं। अगर कोई नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते है तो उसे दलित विरोधी और गरीब-विरोधी घोषित करें।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा जम्मू-कश्मीर समेत देश भर में CAA लागू है। निहितार्थ से, यहां क्या होगा कि अगली चाल रोहिंग्याओं के संबंध में होगी। विवरण काम किया जा रहा है। यह अधिनियम उन्हें लाभ नहीं देता है।
भारत मौसम विभाग ने कहा पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश और बिहार में पृथक कोहरे में दर्ज घना कोहरा; पश्चिम उत्तर प्रदेश और पंजाब में अलग-अलग जगहों पर घना कोहरा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प: हमने एक युद्ध को रोकने के लिए कल रात कार्रवाई की, न कि युद्ध शुरू करने के लिए। मेरा ईरानी लोगों के प्रति गहरा सम्मान है। हम शासन में बदलाव की तलाश नहीं करते हैं, हालांकि इस क्षेत्र में ईरानी शासन की आक्रामकता छद्म लड़ाकू विमानों के उपयोग के लिए अपने पड़ोसियों को अस्थिर करना चाहिए।
pakistan nankana sahib: गुरुद्वारा ननकाना साहिब में माहौल अब भी तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस हालात को नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रही है। लोगों की भीड़ ने गुरुद्वारे को चारो तरफ से घेर रखा है। इससे पहले भीड़ ने गुरुद्वारे पर पथराव भी किया था।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों को नववर्ष का बधाई संदेश भेज रही हैं, जिस पर भारतीय संविधान का आमुख छपा होगा। कार्ड बुद्धिजीवियों, लेखकों, कवियों, पत्रकारों और समाज सेवियों को भेजे जा रहे हैं। ये कार्ड कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों को भी भेजे जाएंगे। कार्ड पर प्रियंका गांधी वाड्रा के दस्तखत होंगे।
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ''मां-बेटे की जोड़ी'' देश को ''तोड़ने'' की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 2019 कांग्रेस की ''ऐतिहासिक गलतियों'' को सुधारने का साल था।
जोधपुर, राजस्थान में नागरिकता संशोधन कानून पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह : राहुल बाबा कानून पढ़ा है, तो कहीं पर भी चर्चा करने के लिए आ जाओ। नहीं पढ़ा है तो मैं इटैलियन में इसका अनुवाद करके भेज देता हूं, उसको पढ़ लीजिए।
राजस्थान: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा की यात्रा से पहले कोटा जेके लोन अस्पताल में एक कालीन बिछाई गई, जिसे मीडिया की मौजूदगी के बाद हटा दिया गया।
कोटा में बच्चों की मौत पर स्मृति इरानी ने कहा है कि इस तथ्य से संकेत मिलता है कि बच्चों की लगातार मौतों के बाद भी, राजस्थान सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। सरकार को यह जवाब देने की जरूरत है कि वे इसके लिए किसे दंड देंगे?
यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) इस (हाल की हिंसा) में सक्रिय रूप से शामिल थे, यही कारण है कि हमने उनके 25 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। हमारे पास उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।
राजस्थान: कोटा के जे के लोन अस्पताल में मरम्मत का काम चल रहा है जहां पिछले एक महीने में 100 से अधिक बच्चों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और केंद्र के अधिकारी आज, बाद में अस्पताल का दौरा करेंगे।
शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा है कि वीर सावरकर एक महान व्यक्ति थे और एक महान व्यक्ति बने रहेंगे। एक वर्ग उसके खिलाफ बात करता रहता है, यह उनके दिमाग में गंदगी को दिखाता है, जो भी वे हो सकते हैं।
राजस्थान के छह बहुजन समाज पार्टी के विधायक, जो सितंबर 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे, आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले और औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इलाहाबाद के कुलपति रतन लाल हंगलू का इस्तीफा मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। हंगलू ने वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं के आरोपों को छोड़ दिया था
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने कहा मुझे नहीं लगता कि पंजाब में कोई है जो बिना खाना खाए सोता है, जो कोई भी ऐसा करता है वह शायद वजन कम करने के लिए ऐसा करता है। हम पंजाब के लोग स्वस्थ्य और समृद्ध आहार लेते हैं, किसी के भूखे सोने का कोई सवाल ही नहीं है।
कोटा में मौत का आंकड़ा नया नहीं है, 2014 में 15719 बच्चे भर्ती हुए, जिसमें 1198 बच्चों को बचाया नहीं जा सका। अगले साल यानी 2015 में 17579 बच्चे भर्ती हुए जिसमें 1260 बच्चों की मौत हुई। साल 2018 और 2019 में भी यही सिलसिला चला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 107 वें सत्र को संबोधित करेंगे।
उत्तर रेलवे क्षेत्र में दृश्यता कम होने के कारण 19 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य जांच के साथ जयपुर से भी विशेषज्ञों को इसमें शामिल किया गया है। कोटा स्थित इस अस्पताल में उपचार के दौरान बीते दिसंबर माह में लगभग 100 बच्चों की मौत हो चुकी है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रश्न करने की सामर्थ्य और छूट ही ‘हिन्दुत्व’ है और जहां प्रश्न करने की छूट नहीं, वह ‘अहिन्दुत्व’ है। उन्होंने कहा कि अगर कोई कहता है कि भारत में एक ही भाषा, एक बोली या एक पूजा पद्धति है, तो वह ठीक नहीं है। भारत का अध्यात्म कहता है कि यहां हजारों प्रकार की भाषा, बोलियां, हजारों प्रकार की पूजा पद्धति हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं DRDO को उस ऊंचाई पर देखना चाहता हूं जहां वो न सिर्फ भारत के वैज्ञानिक संस्थानों की दिशा और दशा तय करे, बल्कि दुनिया के अन्य बड़े संस्थानों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनें।
प्रधानमंत्री मोदी ने डीआरडीओ में कहा, ‘‘भारत उन कुछ देशों में शामिल है जिनके पास विमान से लेकर विमान वाहक पोत तक सबकुछ बनाने की क्षमता है।’’
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की विधायक प्रणीति शिंदे को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर बृहस्पतिवार को सोलापुर में पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध जताते हुए धरना दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति सोलापुर शहर मध्य विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं ।
केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के लिए पश्चिम बंगाल की झांकी के प्रस्ताव को खारिज करने पर टीएमसी नेता मदन मित्रा ने कहा कि यह बंगाल के लिए नया नहीं है। दिल्ली को बंगाल से डर लगता है। वे दिल्ली में बंगाल की झांकी रद्द कर सकते हैं, बंगाल में NRC और CAA को बंगाल रद्द कर देगा।
यूपी के हापुड़ में देशी पिस्टल से फायरिंग कर रहे एक व्यक्ति को टिक टोक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया। संजीव सुमन, एसपी हापुड़ ने कहा, "पूछताछ के दौरान यह पाया गया कि वीडियो दिल्ली में बनाया गया। वीडियो में जिस दूसरे व्यक्ति को देखा गया, उसे पकड़ने का प्रयास जारी है।"
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से दस लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बस सुरानकोट से जम्मू जा रही थी और यह दुर्घटना सियोत में हुई।पुलिस ने बताया कि बचाव अभियान जारी है और स्थानीय लोग भी इसमें मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घायल हुए कुछ लोगों की स्थिति गंभीर है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि माताओं की गोद उजड़ना सभ्य समाज,मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं पर धब्बा है और अत्यंत क्षोभ है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा महिला होकर भी माताओं का दु:ख नहीं समझ पा रहीं।
राजस्थान के कोटा स्थित एक सरकारी अस्पताल में बच्चों की मौत मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार को पार्टी के राज्य प्रभारी अविनाश पांडे से वहां की स्थिति और अशोक गहलोत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी ली।
गोवा भाजपा प्रमुख विनय तेंदुलकर ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध कर रहीं पार्टियों की तुलना बृहस्पतिवार को ‘अर्बन नक्सलियों’ से की। कांग्रेस और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा इस नए कानून का विरोध किए जाने की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि वे सिर्फ विरोध करने के लिए विरोध कर रहे हैं।
कोटा स्थित एक चिकित्सालय में नवजात शिशुओं की मौत को लेकर विपक्ष द्वारा सरकार पर निशाना साधे जाने के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि सरकार बीमार शिशुओं की मौत पर पूरी तरह संवेदनशील है और इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। गहलोत ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर कहा है, ‘‘ जेके लोन अस्पताल, कोटा में हुई बीमार शिशुओं की मृत्यु पर सरकार संवेदनशील है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कोटा के इस अस्पताल में शिशुओं की मृत्यु दर लगातार कम हो रही है। हम आगे इसे और भी कम करने के लिए प्रयास करेंगे। मां और बच्चे स्वस्थ रहें, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’