नागरिकता कानून के खिलाफ वाम दलों ने आज पूरे देश में प्रदर्शन करने का एलान किया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी)- मुक्ति, अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक और रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने सरकार के फैसलों के विरोध में अपनी सभी प्रादेशिक और जिला इकाइयों से आज प्रदर्शन में शामिल होने को कहा है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने विश्वविद्यालय परिसरों में पुलिस की कार्रवाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए बुधवार (18 दिसंबर) को झारखंड के मतदाताओं से आग्रह किया कि वे ऐसी सरकार चुनें जो छात्रों की बात सुने। गांधी ने असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के नाकाम होने का दावा करते हुए कहा कि सरकार अब संशोधित नागरिकता कानून लाई है, जिसे लेकर छात्रों में आक्रोश है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार (18 दिसंबर) को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ बीजद एनआरसी का समर्थन नहीं करता, हालांकि पार्टी संशोधित नागरिकता कानून का समर्थन करती है क्योंकि यह सिर्फ विदेशियों पर लागू होता है, भारतीयों पर नहीं। उन्होंने ओडिशा के लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर यकीन नहीं करें और शांति बनाए रखें।
उत्तर प्रदेश के संभल में संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बृहस्पतिवार को राज्य परिवहन निगम की दो बसों को नुकसान पहुंचाया ।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि आज दोपहर चौधरी सराय इलाके में एक बस में आग लगा दी गयी जबकि दूसरी बस में तोड़फोड़ की गयी ।
दिल्ली: पुलिस कर्मियों ने हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को सूरजमल स्टेडियम में जलपान की पेशकश की।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। प्रदर्शनकारियों ने यहां पुलिस पर पथराव किया और नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
कोलकाता में फिल्म-निर्माता अपर्णा सेन ने कहा कि हमारा एक उप-महाद्वीप है, जिसमें कई भाषाएं, संस्कृतियां, जातीयताएं हैं, यह एक धर्मनिरपेक्षता द्वारा एक दसवें धागे से एक साथ आयोजित किया जाता है। अगर वह धागा टूट जाता है, तो, देश टूट जाता है।
नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की सोमवार को बालीवुड की कई हस्तियों ने निंदा की और सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि यह छात्रों की आवाज दबाने का प्रयास है।
हैदराबाद: पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, जो चारमीनार के पास नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
दिल्ली पुलिस: नागरिकता संशोधन कानून और NRC के विरोध में आज दोपहर 12 बजे मंडी हाउस से जंतर मंतर तक कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा किए जाने वाले विरोध मार्च के लिए अनुमति नहीं दी गई है।
चंडीगढ़ में मुस्लिम संगठनों नें नागरिकता संशोधित एक्ट और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने आज बैंगलोर सिटी पुलिस कमिश्नर भास्कर राव सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की और नागरिकता संशोधन बिल और NRC के विरोध के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी उपाय करने के निर्देश दिए गए।
दरभंगा: लाहिरासराय रेलवे स्टेशन पर सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने नागरिकताओं और एनसीआर के खिलाफ रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के सदस्य नागरिकता संशोधन कानून और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर के विरोध में राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी।
दिल्ली पुलिस क्षेत्र के वर्चस्व और विश्वास निर्माण के लिए पैदल गश्त पर निकली। विभिन्न क्षेत्रों में अमन समिति के साथ नियमित बैठकें। कुछ संवेदनशील इलाकों में पुलिस नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध प्रदर्शन के बाद फ्लैग मार्च करती दिखाई दी।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने विश्वविद्यालय परिसरों में पुलिस की कार्रवाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए बुधवार (18 दिसंबर) को झारखंड के मतदाताओं से आग्रह किया कि वे ऐसी सरकार चुनें जो छात्रों की बात सुने। गांधी ने असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के नाकाम होने का दावा करते हुए कहा कि सरकार अब संशोधित नागरिकता कानून लाई है, जिसे लेकर छात्रों में आक्रोश है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 11 मछुआरे उस चमत्कारिक रूप से बच गए जब रविवार (15 दिसंबर) को उट्टन तट से 35 किलोमीटर दूर उनकी नौका पलट गई। मछुआरे प्लास्टिक के ड्रमों के सहारे समुद्र में तैरते रहे और एक घंटे के भीतर दूसरी नौका ने उन्हें बचा लिया। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह घटना रविवार सुबह की है। इससे दो दिन पहले मछुआरे पालघर जिले में सत्पति तटीय गांव से रवाना हुए थे।
संशोधित नागरिकता अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में फेसबुक पर पोस्ट करके लोगों को धरना प्रदर्शन के लिए भड़काने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी लोहता थानाक्षेत्र निवासी वसीम अकरम संशोधित नागरिकता अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के विरोध में फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट करके लोगों को उकसाने का काम कर रहा था, जिससे जिले की शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती थी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फड़णवीस ने बुधवार (18 दिसंबर) को महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर आरोप लगाया कि वह बारिश प्रभावित किसानों को सहायता मुहैया कराने में "देरी" करके राज्य के वित्तीय हालात की "झूठी तस्वीर" बनाने की कोशिश कर रही है। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस ने नवंबर में राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी द्वारा राज्य की विधायिका के संयुक्त सत्र के संबोधन पर चर्चा के दौरान कहा कि सरकार गुमराह करने की कोशिश कर रही है कि राज्य की वित्तीय स्थिति 'कमजोर' है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने विश्वविद्यालय परिसरों में पुलिस की कार्रवाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए बुधवार (18 दिसंबर) को झारखंड के मतदाताओं से आग्रह किया कि वे ऐसी सरकार चुनें जो छात्रों की बात सुने। गांधी ने असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के नाकाम होने का दावा करते हुए कहा कि सरकार अब संशोधित नागरिकता कानून लाई है, जिसे लेकर छात्रों में आक्रोश है।कांग्रेस नेता ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'देशभर में छात्र सड़कों पर उतर आए हैं और पुलिस की लाठियां खा रहे हैं।'
उत्तर प्रदेश में बिजनौर की अदालत में हुई गोलीबारी और उन्नाव पीडिता को जलाए जाने की घटनाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि दोनों ही घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और इन्हें सरकार रोकेगी। योगी ने विधानसभा में विपक्ष के नियम—56 के तहत दिये गए प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में कहा, 'बिजनौर जैसी घटनाओं को स्वीकार नहीं किया जाएगा। अदालत की सुरक्षा के लिए सरकार के पास कार्ययोजना है।' उन्होंने कहा कि बिजनौर जैसी घटनाओं को सरकार रोकेगी । उन्होंने कहा कि न्यायपालिका, महिलाओं और पूरे प्रदेश की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर हथियार लेकर घुस रहे बीबीए के एक छात्र को बुधवार (18 दिसंबर) को गिरफ्तार किया। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि आज सुबह बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन में एक युवक हथियार लेकर प्रवेश कर रहा था। चेकिंग के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने उसे तमंचे सहित हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि दिल्ली का रहने वाला बाबर खान ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है।
कांग्रेस नेता यूटी खादर ने CAA पर बयान देते हुए कहा, 'देश में हर जगह हिंसा हो रही है, लेकिन कर्नाटक शांति का प्रतिक है। मैंने सोशल मीडिया पर पढ़ा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। मैं सीएम को चेतावनी दे रहा हूं कि अगर आप यहां इस कानून को लागू करते हैं तो नतीजा अच्छा नहीं होगा।'
राजस्थान की एक विशेष अदालत ने जयपुर बम विस्फोट मामले में बुधवार (18 दिसंबर) को चार आरोपियों को दोषी तथा एक आरोपी को दोषमुक्त करार दिया। मामले में अदालत के न्यायमित्र (एमिक्स क्यूरी) शाहबाज हुसैन ने संवाददाताओं को बताया, ‘अदालत ने आरोपी शाहबाज हुसैन को दोषमुक्त करार दिया क्योंकि उनके खिलाफ आरोप सिद्ध नहीं हो सके। बाकी चार आरोपियों को आईपीएस की धारा 120 बी के तहत दोषी माना गया है।’ शाहबाज पर इन धमाकों की जिम्मेदारी लेने वाला ईमेल भेजने का आरोप था।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम ने पाकिस्तानियों को नागरिकता देने को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी पर कसे गए तंज के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बुधवार (18 दिसंबर) को हमला बोला। पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम प्रधानमंत्री की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें मोदी ने विपक्षी कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करने की चुनौती दी थी कि वह सभी पाकिस्तानियों को भारतीय नागरिकता देने के लिए तैयार है।
जिले में संशोधित नागरिकता कानून का विरोध करने के दौरान गिरफ्तार किए गए 38 लोगों में से 36 को निजी मुचलका भरने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया और दो को शांति भंग करने के प्रयास के आरोप में जेल भेज दिया गया। जिन लोगों को शांति भंग करने के प्रयास के आरोप में जेल भेजा गया है वह उत्तर प्रदेश सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के जिला अध्यक्ष सईद अहमद और महामंत्री मेराज अली हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बुधवार (18 दिसंबर) को बताया, 'शहर के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।’
कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ मंगलवार (17 दिसंबर) को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुतले जलाए। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष योगेश ठाकुर और प्रदेश संगठन महासचिव मनोज चौहान के नेतृत्व में शिमला इकाई ने यहां कार्ट रोड पर शाह के पुतले जलाए। इसके बाद कांग्रेस के छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपा।
संशोधित नागरिकता कानून पर राजनीतिक लड़ाई मंगलवार (17 दिसंबर) को और तेज हो गई जब विपक्षी दलों ने ‘‘विभेदकारी’’ कानून के खिलाफ राष्ट्रपति से गुहार लगाई जबकि इससे अविचलित गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘चाहे जो हो’ तीन पड़ोसी देशों के गैर मुस्लिमों को भारतीय नागरिकता मिलेगी। नागरिकता कानून में संशोधन के खिलाफ कई विपक्षी दलों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में एकजुटता दिखाई और सरकार पर लोगों की ‘आवाज दबाने’ का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि कांग्रेस के ‘‘मित्र’’ झूठ फैला रहे हैं और मुस्लिमों के बीच भय पैदा कर रहे हैं।
उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में बर्फीली हवाओं से राहत नहीं मिली और पारा नीचे गिरने से मंगलवार (17 दिसंबर) को ठंड और बढ़ गई। दिल्ली में 22 वर्षों में सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से आने वाली तेज और ठंडी हवाओं के साथ-साथ बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट आयी है। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कंपकंपी जारी रही क्योंकि अधिकतम तापमान मौसम के औसत से 10 डिग्री नीचे 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ह्यूमन राइट्स वाच ने केंद्र से अनुरोध किया है कि वह नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हो रहे राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के मद्देनजर इसे तत्काल निरस्त करे तथा छात्रों व अन्य प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ‘बर्बरता व ज्यादती’ की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार निकाय की दक्षिण एशिया के लिए निदेशक मीनाक्षी गांगुली ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘सरकार इन विरोध प्रदर्शनों के दौरान मूल अधिकारों में आई गिरावट को लेकर जनता के विरोध को समझने में नाकाम रही।’
सीलमपुर में बवाल के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पथराव के बाद जाफराबाद मेट्रो को भी बंद कर दिया गया है। वहीं इसके बाद मस्जिदों में हुआ ऐलान और ईमाम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार (17 दिसंबर) को कहा कि नए नागरिकता कानून में मुस्लिम समाज की पूरी तरह उपेक्षा की गयी है और केन्द्र सरकार को इसे वापस लेना चाहिए। उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा, 'नागरिकता संशोधन विधेयक के पास हो जाने के बाद से ही देशभर में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसा प्राय: तभी होता है जब सरकार अपने स्वार्थ में, देश के संविधान को भी ताक पर रखकर किसी खास समुदाय और धर्म के लोगों की उपेक्षा करती है। नए नागरिकता कानून में मुस्लिम समाज की पूरे तरह उपेक्षा की गई है जिससे हमारी पार्टी बिलकुल सहमत नहीं है।’
दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शनों के चलते तीन मेट्रो स्टेशनों- वेलकम, जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर के प्रवेश तथा निकास द्वार मंगलवार (17 दिसंबर) को बंद कर दिए गए। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘वेलकम, जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुकेंगी।’
झारखंड के बरहेट में एक चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य में केवल एक ही आवाज़ है - 'झारखंड पुकारा भाजपा दोबारा'। इस आवाज को बल मिला है क्योंकि 'कमल' ने राज्य में विकास किया है। जब 'कमल' खिलता है, तो युवाओं, महिलाओं, बूढ़ों, आदिवासियों और पिछड़े क्षेत्रों को फायदा होता है
जनपद में दो व्यक्तियों के शव मिले हैं और आशंका जताई जा रही है कि ठंड के कारण इन लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने मंगलवार (17 दिसंबर) को बताया कि सेक्टर 48 के पास बीती रात को हातिम अहिरवार नामक व्यक्ति का शव मिला। उन्होंने बताया कि शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है।
महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रहे एक डम्पर ने सवारी उतार रही रोडवेज बस को टक्कर मार दी जिससे एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार (17 दिसंबर) को बताया कि सोमवार को कबरई कोतवाली क्षेत्र के नहदौरा गांव के पास राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस कुछ यात्रियों को उतार रही थी। उसी समय विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे एक डम्पर ने उसे टक्कर मार दी।
शहर के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पास हुई हिंसा में कथित तौर पर शामिल आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार (17 दिसंबर) को बताया कि आरोपियों को सोमवार की रात गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में कोई भी छात्र नहीं है। विश्वविद्यालय रविवार (15 दिसंबर) को उस वक्त जंग के मैदान में तब्दील हो गया था जब पुलिस परिसर में घुस आई थी और वहां बल प्रयोग किया था। दरअसल, संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा और आगजनी हुई थी जिसमें चार डीटीसी बसों, 100 निजी वाहनों और 10 पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार (16 दिसंबर) को राज्य में राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) से जुड़ी तैयारियों और अद्यतन करने की सभी गतिविधियों को रोक दिया। गृह एवं पर्वतीय मामलों के जनगणना प्रकोष्ठ की ओर से कोलकाता और हावड़ा नगर निगम के आयुक्तों और सभी जिलाधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया कि पश्चिम बंगाल में एनपीआर बनाने और अद्यतन करने की सभी गतिविधियां रोकी जाती है। परिपत्र के मुताबिक, ‘एनपीआर से जुड़ी कोई भी गतिविधि राज्य सरकार की पूर्वानुमति के बिना नहीं की जाएगी। यह आदेश जन हित में जारी किया गया है।’ एनपीआर से जुड़े काम को रोकने का आदेश संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से नए कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी को राज्य में लागू नहीं करने की घोषणा के बाद आया है।
नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ देशव्यापी विरोध के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को यह जानना चाहा कि जब देश आर्थिक मंदी और बेरोजगारी जैसे समस्याओं का सामना कर रहा है, तब यह नया कानून लाने की क्या जरूरत थी। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि छात्र देश भर में इस संशोधित कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र को उनकी मांगों पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह संशोधित कानून खतरनाक है। उन्होंने कहा, ‘हमने इसका विरोध किया था और संसद में इसके खिलाफ मतदान किया था ... मैं पूछना चाहता हूं कि इस समय इसे लाने की क्या जरूरत थी, जब देश में कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे सामने हैं।’
मोदी सरकार पर सोनिया गांधी की एक टिप्पणी पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार (16 दिसंबर) को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राजनीतिक लाभ के लिए ‘‘मगरमच्छ के आंसू’’ बहा रही हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर ‘हिंसा और बंटवारे की जननी’’ बन जाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उसने अपने ही देशवासियों पर हमला बोल दिया है। सीतारमण की प्रतिक्रिया उनके इसी बयान पर आई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए सोमवार (16 दिसंबर) को झारखण्ड के हर घर से ईंट मांगी। आदित्यनाथ ने चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पिछले 500 वर्षों में लाखों हिंदुओं ने अपना जीवन सर्मिपत किया है। उन्होंने कहा, ‘राम मंदिर महज कोई मंदिर ही नहीं होगा, बल्कि यह एक राष्ट्रीय मंदिर होगा जो भगवान राम की जन्मस्थली पर बनाया जाएगा। यह भारत की आत्मा होगी। यह मंदिर दुनिया में देश के लोकतंत्र और न्यायपालिका की मजबूती को प्रर्दिशत करेगा।’