राफेल मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि वह शनिवार को देश भर में प्रदर्शन कर राहुल गांधी से माफी मांगने को कहेगी। गौरतलब है कि न्यायालय ने राफेल सौदा मामले में केन्द्र सरकार को क्लिन चिट देने वाले अपने फैसले के खिलाफ दायर पुर्निवचार याचिका को गुरुवार को खारिज कर दिया। भाजपा का कहना है कि शीर्ष अदालत के फैसले ने कांग्रेस नेता और उनकी पार्टी के कोरे झूठ को सामने ला दिया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार (14 नवंबर) को कहा कि राफेल सौदे पर उच्चतम न्यायालय का फैसला, निर्णय लेने में राजग सरकार की पारर्दिशता पर फैसला है और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों का राजनीतिकरण कभी नहीं होना चाहिए। रक्षा मंत्रालय ने नयी दिल्ली में एक अलग बयान में कहा कि इस फैसले से सैन्य खरीद प्रक्रिया पर सवाल उठाने की उस कवायद का अंत हो गया है जो सशस्त्र बलों का मनोबल प्रभावित करने वाला था।
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के अंदर स्वामी विवेकानंद की एक प्रतिमा को उपद्रवियों ने तोड़ दिया, जिसके बाद बवाल मच गया। बता दें कि फीस बढ़ोतरी को लेकर वहां के छात्र कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे।


रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी के एक बयान को लेकर कांग्रेस ने शनिवार (15 नवंबर) को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रियों से योजनाबद्ध तरीके से बयान दिलवाए जा रहे हैं ताकि असल मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा भानुमती ने कुनबा जोड़ा! ये कहावत मोदी सरकार, उनके मंत्रियों और उनके विश्लेषणों पर एकदम सटीक बैठती है।'
राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा एसओजी ने बेरोजगार युवाओं से नौकरी के नाम पर लाखों रूपए की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया। गिरोह का कथित सरगना हरिप्रकाश तोतला नगरपालिका का अध्यक्ष रह चुका है। एसओजी ने परिवादी गोकुल राज की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर गिरोह के सरगना हरिप्रकाश तोतला, हिगोनिया निवासी रामनारायण जीतरवाल और झुंझुनूं निवासी आशीष कुमार गोरा को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि तोतला किशनगढ रेनवाल नगरपालिका का अध्यक्ष रह चुका है।
जनपद के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में शुक्रवार (16 नवंबर) रात संपत्ति विवाद को लेकर हुए दो पक्षों में मारपीट व पथराव के मामले में पुलिस ने एक साप्ताहिक अखबार के संपादक सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि शुक्रवार शाम को सलारपुर क्षेत्र में संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट व पत्थरबाजी हुई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कई लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह पूरा हंगामा वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि पथराव की वजह से पूरी सड़क पर पत्थर ही पत्थर दिखाई दे रहे थे।
महोबा जिले की कबरई कोतवाली क्षेत्र के जुझार पहाड़ की पत्थर खदान में विस्फोट के दौरान पत्थर उछल कर एक मजदूर के सिर में लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। नगर पुलिस उपाधीक्षक जटा शंकर राव ने शनिवार (16 नवंबर) को बताया, ‘कबरई कोतवाली क्षेत्र के रैपुराखुर्द गांव निवासी अरविंद रैकवार (21) जुझार पहाड़ की पत्थर खदान में बतौर मजदूर काम करता था। शुक्रवार को पहाड़ में पत्थर तोड़ने के लिए किए गए विस्फोट के दौरान एक भारी पत्थर उछल कर उसके सिर में लगा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।’
अयोध्या मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश पोस्ट करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी यशपाल धामा ने शनिवार को बताया कि पुलिस के पास दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार सादिक मलिक ने फैसले के खिलाफ शुक्रवार (15 नवंबर )को एक संदेश पोस्ट किया था और उसके दो मित्रों ने उसे लाइक किया। तीनों को यहां अदालत में पेश किया गया और इसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पंजाब सरकार ने राज्य में बिकने वाले घी में किसी प्रकार के बाहरी वसा की मिलावट पर पाबंदी लगा दी है। राज्य के खाद्य एवं औषिधि विनियामक ने कहा है कि राज्य की सीमाओें में बिकने वाले घी में केवल दूध का वसा ही होना चाहिए। पंजाब के खाद्य एवं औषिधि प्रशासन (एफडीए) आयुक्त के. एस. पन्नू ने शुक्रवार (15 नवंबर) को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘एफडीए ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है। इसके मुताबिक राज्य में ऐसे घी के विनिर्माण, बिक्री और वितरण पर पाबंदी लगाई गई है जिनमें दूध से मिले वसा के अलावा कोई अन्य तरह का पदार्थ या वनस्पति वसा मिला है।’
केंद्र की ओर से पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधान खत्म करने की घोषणा के बाद लगातार 15वें हफ्ते श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में स्थित जामिया मस्जिद में जुमे की सामूहिक नमाज नहीं हुई। अधिकारियों ने बताया कि मस्जिद के दरवाजे बंद रहे और बड़ी संख्या में सुरक्षाबल इलाके में तैनात रहे। उन्होंने बताया कि ऐसी आशंका है कि निहित स्वार्थ के लिए कुछ लोग जुमे की नमाज के लिए बड़ी मस्जिदों और दरगाहों में जुटने वाली भीड़ का इस्तेमाल राज्य का विशेष दर्जा खत्म करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में कर सकते हैं। श्रीनगर के पुराने इलाके में स्थित ऐतिहासिक मस्जिद में करीब तीन महीने से जुमे की नमाज अदा करने की इजाजत नहीं दी गई है। हालांकि हजरबल दरगाह में साप्ताहिक जलसे की अनुमति है।
राफेल सौदे पर राहुल गांधी के 'झूठ' की निंदा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार (15 नवंबर) को कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए कहा कि वे गलत वक्तव्य देकर देश की जनता को गुमराह करने वाले राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं का भांडाफोड़ करें। पार्टी के राज्य मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इसके नेता गलत वक्तव्य देकर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं और कार्यकर्ता उन्हें एक्सपोज करें ।
मशहूर विशाल..शेखर जोड़ी के संगीतकार शेखर रवजियानी ने शुक्रवार (15 नवंबर) को दावा किया कि अहमदाबाद शहर के एक लग्जरी होटल ने तीन उबले अंडों के लिए 1672 रुपए का बिल बनाया जो कि बहुत अधिक है। रवजियानी ने ट्वीट किया, ‘तीन उबले अंडों के लिए 1672 रुपए?? यह महंगा भोजन था। है।’ उन्होंने साथ ही 14 नवम्बर को जारी बिल की एक तस्वीर भी साझा की।
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अग्निशमन उपकरण बनाने वाली एक कंपनी में शुक्रवार (15 नवंबर) को आग लगने से कम से कम 18 कर्मचारी झुलस गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि माणगांव में क्रिप्टो प्राइवेट लिमिटेड में अग्नि सुरक्षा उपकरण के प्रदर्शन के दौरान आग लग गई। आग से वहां मौजूद 18 कर्मचारी झुलस गए।
यूपी: कुशीनगर के आईजी प्रवीण कुमार ने मस्जिद विस्फोट घटना पर कानून और व्यवस्था को लेकर कहा कि मस्जिद विस्फोट मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक की जांच में कोई आतंकी लिंक नहीं मिला है। मुख्य आरोपी कुतुबुद्दीन के खिलाफ विस्तृत जांच जारी है।
राफेल मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि वह शनिवार को देश भर में प्रदर्शन कर राहुल गांधी से माफी मांगने को कहेगी।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रति व्यक्ति द्वारा खर्च की औसत राशि में गिरावट से जुड़ी खबर को लेकर शुक्रवार (15 नवंबर) को सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लोगों को डाटा नहीं, बल्कि गरीबी को किनारे लगाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘शेखचिल्ली के लतीफों के बारे में ख़ास बात ये थी कि डींगें बड़ी-बड़ी होती थीं, लेकिन असल काम में सब चौपट। भाजपा सरकार भी डींगें हांकने के लिए डाटा छिपाने में लगी है।’
महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को किक्रेट से जोड़ते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इन दोनों क्षेत्रों (क्रिकेट और राजनीति) में 'कुछ भी' हो सकता है। उन्होंने कहा कि जो मैच हारता हुआ दिखाई देता है वास्तव में वह जीत भी सकता है। गडकरी का बयान ऐसे वक्त आया है जब भाजपा से अलग हो चुकी शिवसेना कांग्रेस और राकांपा की मदद से सरकार बनाने का प्रयास कर रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (14 नवंबर) को अनधिकृत कॉलोनियों में मुफ्त सीवेज सफाई योजना की घोषणा की और कहा कि योजना के तहत इन कॉलोनियों में रहने वाले लोग अपने सेप्टिक टैंकों की मुफ्त में सफाई करवा सकते हैं। दिल्ली में लगभग 1700 अनाधिकृत कॉलोनियां हैं जिनमें 430 कॉलोनियों में सीवर लाइनें हैं। बाकी कॉलोनियों में लोगों के पास सेप्टिक टैंक हैं जिनकी सफाई के लिए लोग सफाईर्किमयों की सेवा लेते हैं। केजरीवाल ने कहा कि इन टैंकों की सफाई करते हुए कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। इस कदम से दिल्ली में सफाई का स्तर बढ़ेगा और ऐसी घटनाओं पर रोक लग सकेगी।
दिल्ली शुक्रवार (15 नवंबर) को धुंध की मोटी चादर में लिपटी रही और लगातार चौथे दिन प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ की श्रेणी में रहा। अधिकारियों ने बताया कि हवा की धीमी गति भी प्रदूषण बढ़ने का एक कारण है क्योंकि इसके कारण प्रदूषक तत्व एक ही स्थान पर ठहरे रहते हैं और यहां वहां छितर नहीं पाते। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 467 दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ की श्रेणी’ में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के अनुसार सभी निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पाई गई।
जिले के थाना चिलकाना के अन्तर्गत गुरुवार (14 नवंबर) की रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुए मुठभेड़ में एक सिपाही घायल हो गया। मुठभेड़ में एक बदमाश भी जख्मी हुआ है। पुलिस अधीक्षक (शहर) विनीत भटनागर ने बताया कि बीती रात थाना चिलकाना के अन्तर्गत गश्ती के दौरान पुलिस ने कुछ सदिग्धों का पीछा किया।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने गुरुवार (14 नवंबर) को ‘नाडु-नेडु’ कार्यक्रम की शुरुआत की जिसके तहत सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से छह तक छात्रों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जाएगी। रेड्डी ने कहा कि इस योजना को लागू करने में कुछ समस्या आएगी लेकिन उन्हें दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने जनवरी 2020 से ‘अम्मा वोडी’ नामक एक और योजना शुरू करने की भी घोषणा की। इसके तहत कक्षा 12 तक लगातार अपने बच्चों को स्कूल भेजने वाली माताओं को सहायता दी जाएगी।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के वाईस चांसलर एम जगदीश कुमार ने गुरुवार (14 नवंबर) को कहा कि विश्वविद्यालय उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायेगा जिन्होंने प्रशासनिक खंड में और विवेकानंद की प्रतिमा के चबूतरे पर आपत्तिजनक संदेश लिखे हैं। बुधवार (13 नवंबर) को विद्यार्थी फीस वृद्धि के बारे में कुलपति से बात करने के लिए प्रशासनिक खंड भवन में घुस गए थे और वहां उन्होंने कुमार के बारे में कई बातें लिख दी थीं। गुरुवार को विवेकानंद प्रतिमा के पास भी आपत्तिजनक बातें लिख दी गई। इस प्रतिमा का अभी अनावरण नहीं किया गया है।
बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने पश्चिम चंपारण जिला के नरकटियागंज नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी सुधीर कुमार को गुरूवार (14 नवंबर) को एक व्यक्ति से 50 हजार रूपए की कथित रिश्वत लेते हुए धर दबोचा है। ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र ने बताया कि सुधीर कुमार ने नौरंगाबाद निवासी मुकेश कुमार से डोर टू डोर कचडा उठाने के टेंडर के एवज में 4.50 लाख रुपए बतौर रिश्वत के तौर पर मांगे थे।
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरूवार (14 नवंबर) को कहा कि केरल और असम के बाद बिहार बच्चों के लिए बजट बनाने वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है। यहां बच्चों के बजट निर्माण के लिए ‘मानक कार्यसंचालन प्रक्रिया दस्तावेज’ जारी करते हुए मोदी ने कहा कि इस साल बच्चों के लिए 20,889 करोड़ खर्च का प्रावधान है। 2013-14 से 2017-18 के दौरान बजट में बच्चों के लिए 80,872 करोड़ का प्रावधान किया गया था जिनमें से 67,101 करोड़ खर्च हुआ। बच्चों के बजट में प्रतिवर्ष 18.1 तथा खर्चों में 26 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
कांग्रेस ने अयोग्य घोषित किए गए विधायकों को कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में टिकट देने को लेकर भाजपा पर गुरुवार (14 नवंबर) को निशाना साधते हुए कहा कि इससे पार्टी की ‘‘सत्ता की भूख तथा सिद्धांतहीन एवं अवसरवादी" चेहरा उजागर हो गया है।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का मुर्शिदाबाद जिले में फरक्का की यात्रा के लिए एक हेलिकॉप्टर की अनुमति देने का अनुरोध गुरुवार (14 नवंबर) को ठुकरा दिया गया। राज्य सरकार ने एक सप्ताह दूसरी बार इस तरह का अनुरोध अस्वीकार किया है। धनखड़ को शुक्रवार (15 नवंबर) को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने फरक्का जाना है। राज भवन के एक सूत्र ने कहा कि हेलीकॉप्टर के लिए अनुरोध काफी समय रहते किया गया था लेकिन प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि राफेल लड़ाकू जेट सौदा मामले में उच्चतम न्यायालय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीनचिट मिल जाने के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री और राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। इस बीच पूर्व रक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता दिवंगत मनोहर परिकर के बेटे उत्पल ने कहा कि राफेल मामले में समीक्षा याचिकाएं खारिज करने का उच्चतम न्यायालय का फैसला राहुल गांधी के लिए ‘सीखने लायक सबक’ है।
महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह (Vashishtha Narayan Singh) का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार (14 नवंबर) को बिहार की राजधानी पटना के मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में निधन हो गया। वह सिजोफ्रेनिया रोग से पीड़ित थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोग सामान्य नागरिक नहीं हैं, वे हमारी रणनीतिक संपत्ति हैं। मुझे अभी भी याद है जब AN32 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, तब इन स्थानीय लोगों की मदद से है कि हमें दुर्घटना स्थल के बारे में जानकारी मिली।
JNU में मूर्ति तोड़ने का मामला: एनएसयूआई के सनी धीमान ने कहा कि हम इस घटना की निंदा करते हैं। जेएनयू कैंपस में विवेकानंद की प्रतिमा पर बर्बरता करने वाला जेएनयू छात्र नहीं हो सकता।
दिल्ली की एक अदालत ने पीएम मोदी के खिलाफ उनकी कथित "बिच्छू शिवलिंग पर बैठे बिच्छू" से संबंधित मानहानि के मामले में शशि थरूर के खिलाफ जारी जमानती वारंट पर रोक लगा दी है।
महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो भाजपा के मुखपत्र की तरह काम कर रहे हैं। मेरे राज्य में भी आपने लोगों को एक समानांतर सरकार चलाने की कोशिश करते देखा है।
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के अंदर स्वामी विवेकानंद की एक प्रतिमा को उपद्रवियों ने तोड़ दिया, जिसके बाद बवाल मच गया।
महिला अधिकार कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैने जो समझा है उसके अनुसार अदालत का आदेश आने तक महिलाओं के लिए प्रवेश खुला है और किसी को इसका विरोध नहीं करना चाहिए। जो लोग कहते हैं कि कहीं कोई भेदभाव नहीं है वे गलत हैं क्योंकि विशेष आयु वर्ग की महिलाओं को वहां जाने की अनुमति नहीं है। मैं 16 नवंबर को पूजा करने जा रही हूं।’’
कर्नाटक में विधानसभा उपचुनावों की पहली सूची के लिए भाजपा ने 13 बागी विधायकों (अयोग्य) के नामों की घोषणा की। कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायक आज बेंगलुरु में भाजपा में शामिल हो गए।
कांग्रेस पार्टी ने आगामी Jharkhand Assembly Polls के पहले चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और राहुल गांधी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। राज्य में 30 नवंबर को चुनाव होंगे।
कर्नाटक: जनता दल (सेक्युलर) ने विधानसभा उपचुनावों के लिए पहली सूची में 15 में से 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। उम्मीदवारों में चिक्काबल्लापुर से केपी बेचे गौड़ा, विजयनगर से एनएम नबी और येलापुर से चैत्र गौड़ा शामिल हैं।
प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा कि जवाहर लाल नेहरू (मेरे परदादा) के बारे में मेरी पसंदीदा कहानी वह है जब वे PMO से 3 बजे सुबह लौटे तो उनका बॉडीगार्ड उनके ही बिस्तर पर सो चुका था। यह देख उन्होंने गार्ड को कंबल ओढ़ा दिया और खुद बगल की कुर्सी पर सो गए।
कपिल सिब्बल ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन पर अमित शाह की टिप्पणी पर कहा कि जहां तक इन मामलों का संबंध है, बहुत अनुभवी हैं। वह जानते हैं कि राजनीतिक दलों को कैसे तोड़ना है और कैसे एकजुट करना है, हमने कई राज्यों में इसकी झलक देखी है। चाहे वो गोवा हो या कर्नाटक।
लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में अब सुधार के संकेत दिख रहे हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में वक्त लगेगा। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के कारण उन्हें सप्ताह की शुरुआत में ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि 90 वर्षीय गायिका निमोनिया और सीने में संक्रमण से पीड़ित हैं। इससे किसी भी व्यक्ति को उबरने में समय लगता है।
आंध्र प्रदेश: दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और उनके परिवारों ने आज तिरुमाला तिरुपति मंदिर में पूजा अर्चना की। दोनों आज अपनी पहली शादी की सालगिरह मना रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राहुल गांधी को अपनी टिप्पणी के लिए भविष्य में अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ गलत तरीके से अदालत में शिकायत करने के लिए दायर याचिका को बंद कर दिया, जिसमें Raleale मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ '' चौकीदार चोर है '' का नारा लगाया गया था।