जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ उत्तर भारत में सोमवार (13 जनवरी) को भी ठंड का प्रकोप जारी रहा। मैदानी इलाके में अधिकतर जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। कश्मीर में लगातार दूसरे दिन बर्फबारी जारी रहने से सोमवार को भी सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा और श्रीनगर हवाई अड्डे पर सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां पहले से ही बर्फबारी हो रही है। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में बारिश हो सकती है।

पुरानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा मामले में गिरफ्तार भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने सोमवार को जमानत के लिए दिल्ली की अदालत में याचिका में दायर की। न्यायिक हिरासत में कैद आजाद ने कहा है कि प्राथमिकी में कहा गया है कि उन्होंने जामा मस्जिद के पास मौजूद भीड़ को दिल्ली गेट मार्च करने के लिए उकसाया और हिंसा में शामिल रहे, लेकिन इस संबंध में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। अदालत इस मामले में मंगलवार को सुनवाई करेगी।

Live Blog

Highlights

    16:00 (IST)14 Jan 2020
    कांग्रेस नेता रंजीत रंजन : सूकून भरा आज दिन है मैं तो कहूंगी कि दोषियों को फांसी हो रही है

    कांग्रेस नेता रंजीत रंजन : सूकून भरा आज दिन है मैं तो कहूंगी कि दोषियों को फांसी हो रही है तो पब्लिकली फांसी हो ताकि ऐसे लोगों को नसीहत मिले जो ऐसी सोच रखते हैं, मैं तो कहूंगी ऐसे आरोपियों को फांसी के साथ पब्लिकली फांसी हो इसका प्रावधान भी होना चाहिए।

    15:03 (IST)14 Jan 2020
    सीएए प्रदर्शन पर अदालत ने कहा:संसद में जो कहा जाना चाहिए था, नहीं कहा गया, इसलिए लोग सड़कों पर हैं

    दिल्ली की एक अदालत ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ कोई सबूत नहीं दिखा पाने को लेकर मंगलवार को दिल्ली पुलिस की खिंचाई की और कहा कि लोग सड़कों पर इसलिए हैं क्योंकि जो चीजें संसद के अंदर कही जानी चाहिए थी, वे नहीं कही गई।

    14:58 (IST)14 Jan 2020
    जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुई हिंसा की जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की टीम कैंपस में पहुंची

    दिल्लीः जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुई हिंसा की जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की टीम कैंपस में पहुंची, पीड़ित छात्रों से मुलाकात करेगी और उनके बयान दर्ज करेगी।

    14:14 (IST)14 Jan 2020
    दिल्ली में आज पेट्रोल के भाव में 10 पैसे की गिरावट आई है

    दिल्ली : पेट्रोल की कीमतों में बीते रविवार से ही गिरावट देखी जा रही है। दिल्ली में आज पेट्रोल के भाव में 10 पैसे की गिरावट आई है, जिससे यहां पेट्रोल 75.70 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा, तो वहीं डीजल पुराने भाव 69.06 रुपये प्रति लीटर पर ही बिक रहा है।

    13:52 (IST)14 Jan 2020
    बर्फीले तूफान से सोनमर्ग में 5 लोगों की मौत

    जम्मू-कश्मीर: बर्फीले तूफान से सोनमर्ग में 5 लोगों की मौत हो गई, कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में हिमस्खलन के कारण 3 जवान शहीद हो गए।

    12:18 (IST)14 Jan 2020
    मिया मिल्लिया इस्लामिया में हुई हिंसा की जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की टीम कैंपस में पहुंची

    दिल्लीः जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुई हिंसा की जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की टीम कैंपस में पहुंची, पीड़ित छात्रों से मुलाकात करेगी और उनके बयान दर्ज करेगी।

    11:47 (IST)14 Jan 2020
    सेना प्रमुख एम.एम नरवाणे ने कहा- हम महिलाओं को सैन्य पुलिस में शामिल कर रहे हैं।

    4 वें सशस्त्र बबल के दिग्गज दिवस पर सेना प्रमुख एम.एम नरवाणे : हम महिलाओं को सैन्य पुलिस में शामिल कर रहे हैं। कुल 1700 वाहिनी सैन्य पुलिस में शामिल की जाएगी। इस वर्ष 6 जनवरी से 101 महिलाओं का प्रशिक्षण शुरू किया जा चुका है।

    11:44 (IST)14 Jan 2020
    उच्च न्यायालय ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से संबंधित धन शोधन के मामले में रतुल पुरी को दी जमानत रद्द

    उच्च न्यायालय ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से संबंधित धन शोधन के मामले में रतुल पुरी को दी जमानत रद्द करने की मांग वाली ईडी की याचिका खारिज की।

    10:11 (IST)14 Jan 2020
    महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने कहा- इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया

    महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने विशेष आईजीपी अब्दुर रहमान से बात करते हुए उनसे इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया। रहमान ने नागरिकता संशोधन विधेयक संसद द्वारा पारित किए जाने के विरोध में दिसंबर 2019 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

    08:28 (IST)14 Jan 2020
    तमिलनाडु: चेन्नई में वीरुगंबक्कम और वाडापलानी इलाकों में आज सुबह तड़के भोगी उत्सव के बाद धुंध और धुंध देखी जा रही है

    तमिलनाडु: चेन्नई में वीरुगंबक्कम और वाडापलानी इलाकों में आज सुबह तड़के भोगी उत्सव के बाद धुंध और धुंध देखी जा रही है।

    17:42 (IST)13 Jan 2020
    असम सरकार ने सामाजिक अध्ययन की किताबों में विसंगतियों की जांच का दिया आदेश

    असम सरकार ने असमिया माध्यम वाले स्कूलों के लिए सातवीं कक्षा की सामाजिक अध्ययन पाठ्यपुस्तक के कुछ अध्याय दूसरी भाषाओं में पाए जाने पर जांच का आदेश दिया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (शिक्षा) मनिंदर सिंह उन स्थितियों की जांच करेंगे, जिसके कारण पाठ्यपुस्तक में इस प्रकार की विसंगतियां हुईं। वह सात दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपेंगे। सबसे पहले माजूली जिले के दो स्कूलों में इस चूक का पता चला।

    15:35 (IST)13 Jan 2020
    दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा हमले की जांच के लिए पहुंची जेएनयू

    दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम पांच जनवरी को कैंपस में हमले की जांच के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) पहुंची। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिन नौ लोगों की पहचान की गई थी उसमें पंकज मिश्रा भी शामिल था और दिल्ली पुलिस ने अपनी पूर्व की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसका नाम भी लिया था। वह भी जांच में शामिल हुआ। एक टीवी न्यूज चैनल के स्टिग ऑपरेशन में नजर आए अक्षत अवस्थी और रोहित शाह को भी जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजे गए हैं।

    13:55 (IST)13 Jan 2020
    विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं होगी बसपा: मायावती

    बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार (13 जनवरी) को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर चर्चा के लिए कांग्रेस द्वारा बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की बैठक में उनकी पार्टी शामिल नहीं होगी। मायावती ने ट्वीट किया, 'जैसा कि विदित है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार को बसपा का बाहर से समर्थन दिए जाने पर भी, इन्होंने दूसरी बार वहाँ बसपा विधायकों को तोड़कर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है जो यह पूर्णत: विश्वासघात है।'

    12:00 (IST)13 Jan 2020
    कानून लागू करने का जिम्मा राज्य के पास है: महाराष्ट्र के गृह मंत्री

    केंद्र द्वारा नए नागरिकता कानून को अधिसूचित करने के दो दिन बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार (13 जनवरी) को कहा कि केंद्र सरकार कानून जरूर बना सकती है, लेकिन उसे लागू करने का जिम्मा पूरी तरह राज्य सरकार के पास होता है। नागपुर में ‘वी द सिटिजंस ऑफ इंडिया’ द्वारा आयोजित विरोध रैली में देशमुख ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में हमारी सरकार है और केंद्र सरकार कानून जरूर बना सकती है लेकिन इसे लागू करना या नहीं करना राज्य सरकार के हाथ में होता है।’’ कांग्रेस के नेता और महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने भी रैली में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सीएए को लागू नहीं करेगा।

    11:10 (IST)13 Jan 2020
    उपराष्ट्रपति ने लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं

    उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देशवासियों को लोहड़ी और मकर संक्रान्ति की सोमवार (13 जनवरी) दो शुभकामनाएं दीं। नायडू ने ट्वीट किया, ‘लोहड़ी की पवित्र अग्नि हमारे जीवन में, परिवार में और समुदाय और राष्ट्रीय जीवन में प्रकाश और हमारे हृदयों में आत्मीयता की ऊष्मा लाए।’  उल्लेखनीय है कि लोहड़ी उत्तर भारत का प्रमुख लोकप्रिय पर्व है। यह मकर संक्रान्ति के एक दिन पहले मनाया जाता है। नायडू ने हिंदी के महान कवि रामधारी सिंह दिनकर की एक कविता का उल्लेख करते हुए कहा, ‘जय हो जग में जले जहां भी, नमन पुनीत अनल को, जिस नर में भी बसे, हमारा नमन तेज को, बल को'' राष्ट्रकवि दिनकर की इन्हीं पंक्तियों के साथ, सभी देशवासियों को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।’

    09:54 (IST)13 Jan 2020
    मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी से करने वाली किताब को लेकर भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत

    महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्रपति शिवाजी महाराज की तुलना करके कथित रुप से लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली भाजपा के नेता जय भगवान गोयल के खिलाफ नागपुर के थाने में शिकायत दर्ज कराई है।गोयल की इस पुस्तक का शीर्षक है, ‘आज के शिवाजी - नरेन्द्र मोदी।’ कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने अपनी शिकायत में कहा है कि मोदी की तुलना शिवाजी से करके लेखक ने छत्रपति का अपमान किया है।

    08:26 (IST)13 Jan 2020
    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने नए सेनाप्रमुख से कहा: बातें कम, काम ज्यादा कीजिए

    नए सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के आदेश मिलने पर पाक अधिकृत कश्मीर वापस लेने के लिए तैयार होने संबंधी बयान के एक दिन बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को जनरल से कहा कि  ‘बातें कम, काम ज्यादा’ करें। विपक्षी नेता ने ट्वीट कर कहा, ‘‘नए सेना प्रमुख, संसद ने 1994 में ही पीओके पर सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित किया था, सरकार कार्रवाई करने के लिये स्वतंत्र है और निर्देश दे सकती है।’

    07:36 (IST)13 Jan 2020
    चंदेल हत्याकांड: पीड़ित परिजन को सहायता देने पहुंचे जिलाधिकारी, लोगों ने सुरक्षा को लेकर की शिकायत

    गौतमबुध नगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह छह जनवरी को लूट के बाद हुई हत्या के पीड़ित गौरव चंदेल के घर वालों से मिलने पहुंचे और परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक दिया। जिलाधिकारी के साथ मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह भी वहां गए थे। पुलिस और प्रशासन को साथ आया देख लोगों ने घटना के बाद क्षेत्र में व्याप्त डर के बारे मे उनके बातचीत की और सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह डाला कि अगर हालात ऐसे रहे तो वे यहां से मकान बेचकर कहीं और चले जाएंगे।

    18:59 (IST)12 Jan 2020
    सीएए आंदोलन : शाहीन बाग में संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई

    नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में ‘सर्व धर्म सम्भाव’ कार्यक्रम में रविवार को अलग-अलग धर्मों के लोगों ने शिरकत की जहां संशोधित नागरिकता काननू के खिलाफ प्रदर्शनकारी करीब एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं।

    16:35 (IST)12 Jan 2020
    पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या

    उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में रविवार (12 जनवरी) को अज्ञात बदमाशों ने एक पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के सेकवलिया गांव में सुबह गांव के ही पूर्व प्रधान बिजली यादव (38) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि तफ्तीश की जा रही है और जल्द से जल्द हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

    14:58 (IST)12 Jan 2020
    सहायक उप निरीक्षक ने की आत्महत्या

    केरल में 47 वर्षीय एक सहायक उप निरीक्षक ने पुलिस थाने में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार (12 जनवरी) को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एझुकोन पुलिस थाने के बरामदे में स्टालिन शुक्रवार को फांसी से लटके मिले। वह शुक्रवार को रात्रिकालीन शिफ्ट में आए थे। रात्रिकालीन गश्त करके अन्य पुलिसकर्मी जब कार्यालय आए तो उन्होंने स्टालिन को फांसी से लटका पाया। स्टालिन को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    13:55 (IST)12 Jan 2020
    सीएए ने दुनिया को पाक में धार्मिक प्रताड़ना की हकीकत दिखाई

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नये नागरिकता कानून का रविवार (12 जनवरी) को मजबूती से बचाव करते हुए कहा कि इस पर पैदा हुए विवाद ने दुनिया को पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के दमन की हकीकत दिखा दी है। हालांकि उन्होंने इस बात पर निराशा जाहिर की कि संशोधित नागरिता कानून पर युवाओं के एक वर्ग को गुमराह किया जा रहा है जिसका मकसद नागरिकता लेना नहीं बल्कि नागरिकता देना है। प्रधानमंत्री ने हावड़ा जिले के बेलूर मठ में जनसभा से कहा, ‘‘सीएए किसी की नागरिकता छीनने के बारे में नहीं है, यह नागरिकता देने के लिए है। आज, राष्ट्रीय युवा दिवस पर, मैं भारत, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर के युवाओं को यह बताना चाहता हूं कि यह नागरिकता देने के लिए रातों-रात बना कानून नहीं है।

    13:53 (IST)12 Jan 2020
    कश्मीर में हुई बर्फबारी

    अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित गुलमर्ग स्की रिजॉर्ट में आठ सेमी और कुपवाड़ा में 25 सेमी ताजा बर्फबारी दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि जम्मू और लद्दाख के ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी की सूचना मिली है।


    12:03 (IST)12 Jan 2020
    हिमालयी क्षेत्र में अखरोट की खेती को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत: पाण्डे

    अखरोट की खेती करने वाले किसानों ने हिमालयी क्षेत्र के हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में अखरोट एवं गिरिदार फलों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए एक उत्कृष्टता केन्द्र खोलने की मांग की है। साथ ही उन्होंने विदेशों से अखरोट के पेड़ की नई किस्मों का आयात करने के लिए किसानों को दी जाने वाली 75 प्रतिशत की सब्सिडी की व्यवस्था को बहाल करने की भी मांग की है। ‘द वाल नट एंड अदर नट फ्रूट ग्रोवर एसोसिएशन आफ इंडिया’ के अध्यक्ष के सी पाण्डे ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘अखरोट की खेती हिमालयी क्षेत्र में आने वाले राज्यों के किसानों के लिए सतत लाभ का साधन बन सकती है लेकिन नीति निर्माताओं का इस ओर कम ध्यान रहा है।’

    11:32 (IST)12 Jan 2020
    संसद पीओके को भारत में शामिल करने के लिए सेना को आदेश दे: अजमेर दरगाह दीवान

    पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बारे में सेना प्रमुख मनोज मुकंद नरवणे के बयान का स्वागत करते हुए अजमेर दरगाह के दीवान दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने शनिवार को कहा कि फौज को पीओके वापस लेने का आदेश दिया जाना चाहिए। खान ने ट्वीट किया, ‘‘जब सेना है तैयार तो किस का है इंतेजार। 

    11:12 (IST)12 Jan 2020
    मोदी ने बेलूर मठ में स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्वांजलि

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार (12 जनवरी) को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर बेलूर मठ में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। हावड़ा जिले में स्थित बेलूर मठ रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय है। मोदी बेलूर मठ में रात गुजारने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। मिशन के अधिकारियों ने बताया कि मोदी रविवार को तड़के उठे और उन्होंने स्वामी विवेकानंद के मंदिर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है। मोदी इसके बाद मंदिर की मुख्य इमारत में पहुंचे और उन्होंने रामकृष्ण परमहंस को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि मोदी सुबह साढ़े नौ बजे प्रार्थना में शामिल होंगे।

    11:04 (IST)12 Jan 2020
    शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए महाराष्ट्र सरकार थिंक टैंक स्थापित करेगी

    महाराष्ट्र सरकार प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की रणनीति पर चर्चा करने के लिए एक ‘‘थिंक टैंक’’ स्थापित करेगी । राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने रविवार (12 जनवरी) को इसकी जानकारी दी। गायकवाड़ ने पीटीआई भाषा को बताया कि इस थिंक टैंक में विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवर, निर्वाचित प्रतिनिधि, शिक्षा विशेषज्ञ, शिक्षक, माता पिता, शिक्षा नीति बनाने वाले अवकाश प्राप्त नौकरशाह, गैर सरकारी संगठन और शिक्षा कवर करने वाले मीडियार्किमयों को शामिल किया जाएगा।

    10:26 (IST)12 Jan 2020
    पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

    जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार (12 जनवरी) को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में मिली विशेष जानकारी के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर में त्राल के गुलशनपोरा क्षेत्र में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल जब तलाश अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।

    09:38 (IST)12 Jan 2020
    भाजपा को दिया प्रत्येक वोट नि:शुल्क बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के हैं खिलाफ

    दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार (11 जनवरी) को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को पड़ने वाला प्रत्येक वोट फ्री बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के खिलाफ होगा।सिसोदिया ने दावा किया कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की जन कल्याण नीतियों के लाभार्थियों को ‘मुफ्तखोर’ बोलकर भाजपा उनका अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा को दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए। सिसोदिया ने कहा, ‘भाजपा को दिल्ली के लोगों को मुफ्तखोर बोलने के लिए उनसे माफी मांगनी चाहिए। जनता की सेवा करना प्रत्येक सरकार का फर्ज है। हम यहां दिल्ली की अपनी जनता की सेवा करने के लिए हैं।’

    09:03 (IST)12 Jan 2020
    आप ने अपनी होर्डिंगें तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई

    आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में अपनी होर्डिंगें तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार (11 जनवरी) को दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के पास एक शिकायत दर्ज कराई। आप ने दावा किया कि यह प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक पार्टी के इशारे पर किया गया। आप ने शिकायत में सीईओ से अनुरोध किया कि वह शिकायत का संज्ञान ले और इसका फौरन हल करे। शिकायत में कहा गया है कि प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक पार्टी ने और आप को बदनाम करने वालों ने अपने विद्वेषपूर्ण मंसूबों को अंजाम देने के लिए कानूनी रूप से अधिकृत आप के बिलबोर्ड को तोड़ने एवं उन्हें नष्ट करने का कार्य किया है। दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं और मतगणना 11 फरवरी को होगी।

    08:50 (IST)12 Jan 2020
    महाराष्ट्र में रसायन फैक्टरी में विस्फोट में आठ लोगों की मौत

    महाराष्ट्र में पालघर जिले के बोईसर में शनिवार (11 जनवरी) की शाम एक रसायन फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट में आठ लोग मारे गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी कोलवाडे गांव में स्थित है और यह विस्फोट शाम करीब सात बज कर 20 मिनट पर हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसे 15 किमी दूर तक सुना गया। विस्फोट के कारण आसपास के कुछ इलाकों में खिड़कियों के शीशे टूट गए। अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट अंक फार्मा के निर्माणाधीन संयंत्र में हुआ।

    08:07 (IST)12 Jan 2020
    अमेरिका ने कश्मीर में इंटरनेट पर पाबंदी और नेताओं की हिरासत पर चिंता जताई

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट पर पाबंदी और नेताओं की हिरासत पर शनिवार (11 जनवरी) को चिंता जाहिर की। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो (एससीए) ने ट्वीट किया कि वह भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर तथा अन्य विदेशी राजनयिकों की जम्मू-कश्मीर यात्रा पर बारीकी से नजर रखे हुए है। ब्यूरो ने ट्वीट किया, 'हम नेताओं और निवासियों की हिरासत तथा इंटरनेट पाबंदियों से चिंतित हैं। हम हालात समान्य होने की उम्मीद करते हैं। सब अच्छा हो।'

    07:47 (IST)12 Jan 2020
    प्रभावित किसानों को तीन दिन में मुआवजा देना शुरू करें: गहलोत

    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टिड्डी प्रभावित जिलों में की जा रही विशेष गिरदावरी (फसल निरीक्षण) की रिपोर्ट जल्दी भेजने और तीन दिन में प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि का वितरण शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला कलेक्टर टिड्डी आक्रमण पर लगातार प्रभावी निगरानी रखें और किसानों से सम्पर्क रखकर नुकसान होने की स्थिति में जल्द से जल्द उन्हें मुआवजा दिलवाएं। गहलोत ने शनिवार (11 जनवरी) को मुख्यमंत्री कार्यालय में टिड्डी प्रभावित जिलों के कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हालात की समीक्षा की।

    19:38 (IST)11 Jan 2020
    केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान ने कहा एनपीआर फार्म नहीं भरेंगे तो चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे

    सहारनपुर। अखिलेश यादव कहते हैं कि वह एनपीआर फॉर्म नहीं भरेंगे। यदि आप इसे नहीं भरेंगे, तो आपको चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं होगी। यह कानून का नियम है, मोदी एंड योगी। गलत करने वालों का इलाज किया जाएगा।

    15:16 (IST)11 Jan 2020
    झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने की पीएम मोदी से मुलाकात

    झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा की सरकार के गठन के बाद मैं पहली बार पीएम मोदी से मिला। आने वाले दिनों में मैं उनसे फिर मिलूंगा और राज्य की समस्याओं को सामने रखूंगा। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी।

    14:27 (IST)11 Jan 2020
    एबीवीपी ने डीयू में ‘वामपंथी हिंसा’ के खिलाफ निकाला मार्च

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठन एबीवीपी के सदस्यों ने शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के समर्थन और ‘वामपंथी हिंसा’ के विरोध में छात्रों का मार्च निकाला। एबीवीपी के पदाधिकारियों ने बताया, ‘‘यह मार्च दोपहर ढेड़ बजे डीयू के कला संकाय से निकाला गया।’’

    13:42 (IST)11 Jan 2020
    दिल्ली यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव AAP में शामिल

    दिल्ली यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव सीएम अरविंद केजरीवाल और सांसद सुशील गुप्ता की मौजूदगी में AAP में शामिल हुए। वह INC दिल्ली मैनिफेस्टो कमेटी और चुनाव समिति में अंतिम सेवारत थे। उन्होंने 2015 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव रिठाला सीट से लड़ा था।



    13:41 (IST)11 Jan 2020
    गुजरात: तटरक्षक ने म्यामां के बीमार आदमी को जहाज से बचाया

    भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के पोरबंदर तट पर एक वाणिज्यिक पोत से म्यामां के बीमार नागरिक को सुरक्षित निकाला।  शनिवार को एक अधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि मुंबई समुद्री बचाव सह-समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) के एक अलर्ट के बाद शुक्रवार शाम को एमवी  से म्यांमार के नागरिक मयो सान के चिकित्सा बचाव के लिए तट रक्षक जहाज भेजा गया।

    13:24 (IST)11 Jan 2020
    दीपिका पादुकोण अभिनीत ''छपाक'' फिल्म को मनोरंजन कर से छूट देने की घोषणा

    राजस्थान सरकार ने दीपिका पादुकोण अभिनीत ''छपाक'' फिल्म को मनोरंजन कर से छूट देने की घोषणा की है। सरकार ने इस संबंध में शुक्रवार रात निर्णय किया ।
    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बारे में संवाददाताओं से कहा, ''फिल्म को कर मुक्त किए जाने का लोगों ने स्वागत किया है और यह फिल्म लोगों को शिक्षित करेगी।''

    12:35 (IST)11 Jan 2020
    रेलवे को बंगाल में सीएए, एनआरसी विरोधी प्रदर्शनों में 84 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ

    भारतीय रेलवे ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में 13 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच सीएए और एनआरसी के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान हुई ंिहसा में उसे 84 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। कोलकाता उच्च न्यायालय के समक्ष दाखिल की गई रिपोर्ट में रेलवे ने यह बात कही। पूर्व रेलवे ने मुख्य न्यायाधीश टी बी एन राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति ए बनर्जी की खंडपीठ के समक्ष शुक्रवार को एक हलफनामे में कहा कि विरोध प्रदर्शन के चलते उसे 72.2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।