Hindi News Today, 09 March 2019 Updates: पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने ब्रिटिश राज में लागू किये गये सरकारी गोपनीयता कानून के प्रावधानों को मौजूदा समय के अनुकूल नहीं होने का हवाला देते हुये कहा कि इसमें माकूल बदलाव करना समय की मांग है। अंसारी ने शनिवार को ‘बी जी वर्गीज स्मृति व्याख्यान’ में प्रेस की स्वतंत्रता, निष्पक्षता और तटस्थता का हवाला देते हुये कहा कि गोपनीयता कानून के प्रावधान मौजूदा समय के अनुकूल नहीं है, इसलिये इनमें पर्याप्त बदलाव की जरूरत है। अंसारी ने मीडिया फांउडेशन द्वारा ‘‘सख्त राष्ट्रवाद के दौर में पत्रकारिता’’ विषय पर आयोजित व्याख्यान में गोपनीयता कानून के दुरुपयोग के खतरों पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि अब समय आ गया है कि इस कानून को मौजूदा परिस्थतियों के अनुरूप बनाया जाये।
उन्होंने हाल ही में राफेल मामले में प्रकाशित मीडिया रिपोर्टों से सरकारी गोपनीयता कानून 1923 के उल्लंघन की सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय में व्यक्त की गयी आशंका के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमारे तमाम पुराने कानूनों की तरह गोपनीयता कानून भी गुजरे जमाने का है और मौजूदा दौर में अप्रासंगिक हो गया है।’’ अंसारी ने संचार क्रांति के दौर में सूचनाओं के अबाध प्रसार का हवाला देते हुये कहा कि गोपनीयता कानून को मौजूदा परिस्थितियों की जमीनी हकीकत के मुताबिक बनाना जरूरी है। इस दौरान उन्होंने मीडिया संगठन एडिटर्स गिल्ड के उस वक्तव्य का भी हवाला दिया जिसमें सरकार द्वारा राफेल मामले में मीडिया रिपोर्टों से गोपनीयता कानून के उल्लंघन के कथित आरोप पर चिंता व्यक्त की गयी है।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने राफेल मामले में कथित अनियमितता को उजागर करने वाली मीडिया रिपोर्टों को उच्चतम न्यायालय में गोपीनियता कानून का उल्लंघन बताया था। एडीटर्स गिल्ड ने कहा था कि सरकारी गोपनीयता कानून को मीडिया के खिलाफ इस्तेमाल करने की कोशिश उतनी ही निंदनीय है, जितना निंदनीय पत्रकारों से उनके सूत्रों का खुलासा करने के लिए कहना है। संगठन ने इस मामले में सरकार से अपील की थी कि वह ऐसा कोई भी कदम उठाने से बचे जिससे मीडिया की स्वतंत्रता कमजोर हो। इस अवसर पर अंसारी ने उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिये युवा पत्रकार प्रियंका दुबे को चमेली देवी जैन सम्मान से पुरस्कृत किया।
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने ब्रिटिश राज में लागू किये गये सरकारी गोपनीयता कानून के प्रावधानों को मौजूदा समय के अनुकूल नहीं होने का हवाला देते हुये कहा कि इसमें माकूल बदलाव करना समय की मांग है। अंसारी ने शनिवार को ‘बी जी वर्गीज स्मृति व्याख्यान’ में प्रेस की स्वतंत्रता, निष्पक्षता और तटस्थता का हवाला देते हुये कहा कि गोपनीयता कानून के प्रावधान मौजूदा समय के अनुकूल नहीं है, इसलिये इनमें पर्याप्त बदलाव की जरूरत है। अंसारी ने मीडिया फांउडेशन द्वारा ‘‘सख्त राष्ट्रवाद के दौर में पत्रकारिता’’ विषय पर आयोजित व्याख्यान में गोपनीयता कानून के दुरुपयोग के खतरों पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि अब समय आ गया है कि इस कानून को मौजूदा परिस्थतियों के अनुरूप बनाया जाये।
केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पाकिस्तान में नियंत्रण रेखा के पार आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायु सेना के हमले पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाने की आलोचना करते हुये कह है कि सेना के शौर्य पर सवाल उठाने वाले लोग खुद को बेबकूफ बना रहे हैं। सरकार सैन्य कार्रवाई पर सवाल उठाने वालों को जवाब देने के लिये बाध्य नहीं है। आवास एवं शहरी विकास मामलों के राज्यमंत्री पुरी ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हवाई हमले पर सवाल उठाने वालों के बारे में मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि वे खुद को बेवकूफ बना रहे हैं।’’ उन्होंने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुये कहा ‘‘यह स्पष्ट है कि उक्त हमला आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने किया, उन्होंने इसकी जिम्मेदारी भी ली है और आगे भी ऐसे हमले करने की धमकी दी। ऐसे में हमारी सेना ने ना तो पाकिस्तानी सेना पर हमला किया, ना ही स्थानीय नागरिकों को निशाना बनाया। हमने सिर्फ बालाकोट में उक्त आतंकी संगठन के मुख्यालय को निशाना बनाया।’’
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम की अग्रिम जमानत अर्जी के संदर्भ में अतिरिक्त बातों को रिकार्ड में लाने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में आवेदन दिया है। न्यायमूर्ति सुनील गौड़ की अदालत में 11 मार्च को इस आवेदन पर सुनवाई होगी। अदालत ने सीबीआई और ईडी दोनों द्वारा दर्ज किये गये मामलों में कांग्रेस नेता की अग्रिम जमानत अर्जी पर 25 जनवरी को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। अपने आवेदन में सीबीआई ने कहा कि वह न्याय के व्यापक हित में मौजूदा जांच के सिलसिले में अतिरिक्त बातें पेश करना चाहती है। इससे पहले, अग्रिम जमानत का विरोध करते हुए सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने कहा था कि चिदम्बरम को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जरूरत है क्योंकि पूछताछ के दौरान वह सवालों का जवाब देने से कतराते रहे।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति या संगठन को उनकी धरती से आतंकवादी गतिविधियां चलाने की अनुमति नहीं होगी। डॉन अखबार ने शनिवार को खान को उद्धृत करते हुए यह खबर प्रकाशित की। प्रधानमंत्री बनने के बाद सिंध प्रांत के थार जिले में शुक्रवार को पहली जनसभा को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि उनकी सरकार देश भर में धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के उपदेशों पर काम कर रही है जिन्होंने पाकिस्तान में सभी धर्मों और जातियों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की थी। खान ने कहा है कि पाकिस्तान की धरती से किसी भी व्यक्ति या संगठन को आतंकवादी गतिविधियां चलाने की इजाजत नहीं होगी।
पीएनबी घोटाले का मुख्यारोपी और भगोड़ा अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी इस समय लंदन के वेस्ट एन्ड इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट में खुलेआम रह रहा है। इस अपार्टमेंट की कीमत 80 लाख पौंड (करीब 73 करोड़ रुपये) और मासिक किराया 17 हजार पौंड आंका गया है। ब्रिटेन के अखबार ''दी डेली टेलीग्राफ की एक रपट में यह जानकारी दी गयी है और इसमें कहा गया है कि उसने लंदन में हीरे का नया कारोबार भी शुरू कर दिया है।
नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ 2 अरब डॉलर (करीब 14 हजार करोड़ रुपये) की धोखाधड़ी करने का आरोप है। टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक , नीरव मोदी इस समय तीन बेडरूम वाले एक फ्लैट में रह रहा है। यह फ्लैट उस इलाके की प्रसिद्ध बहुमंजिली इमारत सेंटर प्वाइंट टॉवर के एक तल पर आधे हिस्से में बना है। इसका अनुमानित मासिक किराया 17,000 पाउंड है।
भारत करतारपुर गलियारे के लिए190 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल भवन का निर्माण करेगा। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यात्री टर्मिनल भवन (पीटीबी) परिसर में पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी यात्री सुविधाएं होंगी। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय ने करतारपुर साहिब गलियारे में अत्याधुनिक पीटीबी परिसर के निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना को मंजूर किया है। गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक से करतारपुर कॉरिडोर बनाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नवंबर 2018 में फैसला किया था जिसके बाद पीटीबी परिसर की परियोजना को मंजूरी दी गयी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हनोई में इस धारणा को पलट दिया कि वह परमाणु निरस्त्रीकरण के लिये उत्तर कोरिया से अंतरिम समझौते के इच्छुक थे। शिखर वार्ता के बेनतीजा रहने और उसके बाद पनपे अविश्वास के माहौल के बीच ऐसा लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप ‘‘सबकुछ या कुछ नहीं’’ के रुख पर अडिग हैं, और किम जोंग उन के साथ अपने व्यक्तिगत ‘‘तालमेल’’ को दांव पर लगा रहे हैं।
ट्रंप ने शुक्रवार को जोर देकर कहा कि किम के साथ उनके रिश्ते अच्छे बने हुए हैं जबकि उनके सहयोगियों ने दूसरी शिखर वार्ता के बेनतीजा रहने पर इसे खत्म करने का प्रयास किया था। पिछले हफ्ते हुई दूसरी शिखर वार्ता के दौरान प्रतिबंधों में ढील के बदले उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम बंद करने की दिशा में दोनों के बीच कोई प्रगति नहीं हुई। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस हफ्ते संवाददाताओं को बताया, ‘‘प्रशासन में कोई भी कदम-दर-कदम के रुख की वकालत नहीं करता।’’
पश्चिम बंगाल के बिधान नगर में शनिवार को कवि रविंद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा तोड़ दी गई। तृणमूल कांग्रेस से पार्षद निर्मल दत्ता ने बताया, 'तीन लोगों ने मूर्ति के साथ छेड़खानी की। एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो फरार हो गए।' उनके मुताबिक, आरोपियों ने ऐसा क्यों किया, यह अभी तक पता नहीं लगा है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने शनिवार (नौ मार्च, 2019) को कर्नाटक के हावेरी में कहा कि नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार की बात करते हैं, लेकिन पूरा देश जानता है कि वह भ्रष्ट हैं। वहीं, कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने को लेकर आ रही खबरों को शनिवार को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह जनता की लड़ाई लड़ते रहेंगे और कांग्रेस में ही रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा में मेट्रो की ब्लू लाइन विस्तार का उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर एक जनसभा के दौरान कहा कि पहले नोएडा की पहचान लूट थी। पर अब मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है। बकौल पीएम, "पहले नोएडा को लूट और घोटालों के लिए जाना जाता था। पर आज यह नए विकास संबंधी अवसरों के लिए जाना जाता है। यह मेक इन इंडिया के बड़े हब के रूप में विकसित हो रहा है। उत्तर प्रदेश बदल रहा है।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली मेट्रो की ब्लूलाइन पर नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी खंड का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने ग्रेटर नोएडा में एक समारोह के दौरान इसका उद्घाटन किया। मोदी ने ग्रेटर नोएडा से वीडियो लिंक के जरिए बुलंदशहर के खुर्जा में 1320 मेगावाट ताप विद्युत संयंत्र और बिहार के बक्सर में 1320 मेगावाट के बिजली संयंत्र की आधारशिला रखी।
इससे पहले, उन्होंने ग्रेटर नोएडा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान के परिसर में दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण भी किया। समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा मौजूद थे। इस एलिवेटिड खंड (इसमें पूरी लाइन खंभों पर होगी) पर सेक्टर 34, सेक्टर 52, सेक्टर 61, सेक्टर 59, सेक्टर 62 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी छह स्टेशन हैं। इससे लोगों को सेटेलाइट शहर से राष्ट्रीय राजधानी आने-जाने में सुविधा होगी।
वह बोले- हमारे पास सबूत हैं कि पाक ने एफ-16 विमान भेजा था, जिसे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने खदेड़ा था। हमने अमेरिका से भी यह जांचने के लिए कहा है कि भारत के खिलाफ एफ-16 का इस्तेमाल क्या पाक ने विमान की बिक्री के नियम और शर्तों को लेकर किया? बकौल रवीश, "अगर वे लोग नई सोच के साथ 'नया पाकिस्तान' होने का दावा करते है, तब उन्हें आतंकियों और आतंकी संगठनों के खिलाफ 'नया कदम' भी उठाना चाहिए।"
उनके मुताबिक, यह निंदनीय है कि पाक अभी भी इस बात से इन्कार कर रहा है कि जैश ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली है। वहां के विदेश मंत्री ने कहा था- उन लोगों (जैश) ने हमले के जिम्मे का दावा नहीं किया है। इस बात को लेकर भ्रम है कि पाक जैश-ए-मोहम्मद को बचा रहा है? उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान, जैश के प्रवक्ता की तरह काम करता है।
पुलवामा हमले को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। वह लगातार भारत के खिलाफ झूठ फैला रहा है। शनिवार (नौ मार्च, 2019) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इसके अलावा कहा कि क्या पाक जैश-ए-मोहम्मद को बचा रहा है? कुमार के मुताबिक, "अगर पाक दावा करता है कि उसका पास गिरते हुए दूसरे भारतीय विमान का वीडियो है, तब उन्होंने उसे अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के सामने जारी क्यों नहीं किया?"
लंदन में पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी के दिखने को लेकर सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा- नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। हमें पता है कि वह लंदन में है। ब्रिटेन सरकार के पास हमारी ओर से दी गई उसके प्रत्यर्पण की दरख्वास्त विचाराधीन है।
जगदीश मुखी ने यहां राजभवन में आयोजित एक सादा समारोह में मिजोरम के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की। गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति नेल्सन सैलो ने मुखी को पद की शपथ दिलाई। मुखी असम के भी राज्यपाल हैं। बता दें कि मिजोरम के राज्यपाल के.राजशेखरन ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को राज्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था।
कोलकाता के चितपुर इलाके में एक वाहन से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ जब्त किए गए। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। आईपीएस अधिकारी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार तड़के बीटी रोड पर ताला पुल के पास एक माल वाहन को रोका और उसमें रखे 27 बैग जब्त किए, जिनमें करीब 1,000 किलोग्राम पोटेशियम नाइट्रेट था। पोटेशियम नाइट्रेट का उपयोग विस्फोटक बनाने में किया जाता है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक और उसके सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
तीन बार एशियाई खेलों के पदक विजेता रहे शिवा थापा (60 किलो) और पूर्व युवा विश्व चैम्पियन सचिन सिवाच (52 किलो) समेत छह भारतीय मुक्केबाज फिनलैंड के हेलंसिकी में हो रहे 38वें जीबी मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए। पूर्व विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता थापा ने पोलैंड के डोमिनिक पालाक को 5-0 से हराया। अब वह सेमीफाइनल में रूस के मिखाइल वारलामोव से खेलेंगे।
सिवाच ने रूस के तामिर गालानोव को 4-1 से मात दी। अब उनका सामना किरगीस्तान के अजात उसेनालीव से होगा। राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हसमुद्दीन (56 किलो), कविंदर सिंह बिष्ट (56 किलो), दिनेश डागर (69 किलो) और नवीन कुमार (प्लस 91 किलो) भी अंतिम चार में पहुंच गए ।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चार युवकों ने बंदूक का डर दिखाकर 15 वर्षीय एक किशोरी का कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना खतौली के एक गांव में शुक्रवार को हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार किशोरी चारा लेने खेतों में गई थी तभी चारों आरोपी जबरन उसे नजदीक के गन्ने के खेत में ले गए। आरोपियों ने बंदूक का डर दिखाकर उसका बलात्कार किया और उसे घटना के बारे में किसी को ना बताने की धमकी भी दी। अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपी फरार हैं और भारतीय दंड संहिता की धारा 376डी (सामूहिक बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय जांच में लड़की का बलात्कार होने की पुष्टि हुई है।
राफेल सौदे से जुड़े दस्तावेजों की चोरी के संदर्भ में अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल के ताजा दावे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि लगता है कि चोर ने दस्तावेज लौटा दिए। चिदंबरम ने ट्वीट किया, ''''सरकार ने बुधवार को कहा कि दस्तावेज चोरी हो गए। शुक्रवार को कहा कि दस्तावेजों की फोटोकॉपी चोरी हुई है। मुझे लगता कि बीच में बृहस्पतिवार को चोर ने दस्तावेज लौटा दिए।''''
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘मैं सरकार की समझ को सलाम करता हूं।’’ दरअसल, अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने शुक्रवार को दावा किया था कि राफेल से संबंधित दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी नहीं हुए हैं और उच्चतम न्यायालय में दाखिल किए अपने जवाब में उनका मतलब था कि याचिकाकर्ताओं ने ''वास्तविक कागजातों की प्रति'' का इस्तेमाल किया।
अरबों रुपए की बैंक जालसाजी के आरोपी नीरव मोदी के लंदन में रहने और वहां की सड़कों पर सरेआम घूमने से जुड़ी खबर पर कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि हजारों करोड़ रुपए लूटकर ऐशगाह में जिंदगी बिताना इस सरकार में ही मुमकिन है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ''''देश के 23,000 करोड़ रुपये लूट कर ले जाओ, बगैर रोक-टोक देश से भाग जाओ, फिर प्रधानमंत्री के साथ विदेश में फोटो खिचवाओ, लंदन में 73 करोड़ रुपये के ऐशगाह में जिंदगी बिताओ। बुझो, मैं कौन हूं, अरे छोटा मोदी, और कौन!'''' उन्होंने आरोप लगाया, ''''जब मोदी भए कोतवाल, तो डर काहे का। मोदी है तो मुमकिन है!''''
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का वांछित भगोड़ा और हीरा कारोबारी नीरव मोदी लंदन में है। ब्रिटिश अखबार की रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरव मोदी ने उस वक्त कम से कम 10 हजार पाउंड की ऑस्ट्रिच हाइड" जैकेट पहन रखी थी। रिपोर्टर ने सवाल पूछे तो उनका कोई जवाब नहीं दिया।
आगे खबर में कहा गया, "मोदी तीन बेडरूम वाले एक फ्लैट में रह रहा है, जिसकी कीमत कम से कम 15 लाख रुपए है।" सूत्रों के हवाले से द टेलीग्राफ ने लिखा है कि उसे ब्रिटिश अधिकारियों ने 'नेशनल इंश्योरेंस नंबर' दिया है, जिसके मदद से नीरव ऑनलाइट बैंक अकाउंट्स चला रहा है।
पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया विचार-विमर्श पूरी करने के बाद आज इस्लामाबाद पहुंचेंगे। पिछले महीने पुलवामा हमले के बाद बिसारिया को विचार-विमर्श के लिए नयी दिल्ली बुलाया गया था। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त के इस्लामाबाद की वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया भारत में विमर्श पूरी करने के बाद इस्लामाबाद लौट रहे हैं। वह नौ मार्च को इस्लामाबाद पहुंचेंगे और अपनी ड्यूटी शुरू करेंगे।’’
पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के भारत से भागने के बाद का यह पहला वीडियो है। लंदन की सड़कों पर जब टेलीग्राफ के पत्रकारों ने उससे घोटाले पर सवाल किए, तब उसने, 'सॉरी, नो कमेंट्स' कह दिया। वह उस दौरान बदले अंदाज में बिल्कुल बेखौफ नजर आया।
अमेरिका में कांग्रेस के प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकी सदस्य एमी बेरा ने पाकिस्तान को चेताया है कि अगर वह देश में मौजूद आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा, तब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग ही बना रहेगा। ‘हाउस फॉरन अफेयर्स सबकमेटी ऑन ओवरसाइट एंड इन्वेस्टिगेशन’ के अध्यक्ष बेरा ने एक संपादकीय में लिखा, "यदि (पाकिस्तान के) प्रधानमंत्री इमरान खान आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करते हैं तो अमेरिकी कांग्रेस उसका साथ देने के लिए खड़ी है। इससे उनके देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।’’
बेरा ने ‘टाइम फॉर पाकिस्तान टू चार्ट ए न्यू कोर्स’ शीर्षक के तहत लिखा कि पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान को भारत को सौंपकर सही कदम उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘इससे खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका तनाव कम हुआ लेकिन अब भी और कदम उठाने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री इमरान खान को इस अवसर का उपयोग दुनिया के साथ अपने देश के संबंधों को सुधारने और पाकिस्तान के लिए एक नया मार्ग तैयार करने के लिए करना चाहिए।’’
जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह के कैंप पर भारतीय वायु सेना के हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर वायु सेना ने शुक्रवार को एक कविता ट्वीट कर इस्लामाबाद पर कटाक्ष किया। अपने ट्विटर हैंडल के जरिए वायुसेना ने बिपिन इलाहाबादी की हिंदी कविता ‘हद सरहद की’ को ट्वीट किया। ‘‘आज किसी ने सरहदें पार की क्योंकि किसी ने हदें पार की... ।’’ ट्वीट की पृष्ठभूमि में एक लड़ाकू विमान की तस्वीर भी है।