दिल्ली की पूर्व सीएम और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने मंगलवार को आगामी चुनावों में आप-कांग्रेस के गठबंधन की अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया और दोनों पार्टियों के बीच किसी भी तरह के गठबंधन से इंकार कर दिया। वहीं आप-कांग्रेस का गठबंधन ना होने की खबर जैसे ही सामने आयी, वैसे ही कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए ट्वीट कर दिया। नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने मंगलवार को हिंद-प्रशांत क्षेत्रीय संवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि आतंकी, समुद्र के रास्ते भारत में हमला करने की कोशिशों में जुटे हैं। एडमिरल लांबा ने बताया कि उनके पास ऐसी खबरें हैं कि आतंकियों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वहीं अमेरिका द्वारा भारत से GSP स्टेट्स वापस ले लिया गया है। हालांकि भारत को इससे खास फर्क नहीं पड़ेगा। भारत के वाणिज्य सचिव अनूप वधावन ने कहा, जीएसपी के लाभ अपेक्षाकृत कम थे। वाणिज्य सचिव ने बताया कि भारत, जीएसपी के तहत कच्चे माल और ऐसे सामान का निर्यात करता है जो अमेरिका के लिए लाभकारी है।
एक अन्य खबर में एअर इंडिया ने अपने केबिन क्रू और कॉकपिट क्रू को आदेश दिया है कि वह हर एनाउंसमेंट के बाद जय हिन्द बोले। जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर इस फैसले पर हैरानी जतायी है। पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना की एअर स्ट्राइक पर विपक्षी पार्टियां केन्द्र सरकार की मंशा पर लगातार सवाल उठा रही हैं। अब टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी इस एअर स्ट्राइक पर सवाल उठाया है और कहा कि पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह राजनीतिक हित साधने के लिए सशस्त्र बलों का इस्तेमाल कर र्रन ने पूछा कि मोदी जी क्या आप सैनिकों को बिना किसी योजना के मरने के लिए भेज रहे हो? टीएमसी सांसद ने ये भी कहा कि हमें सेना पर विश्वास और गर्व है, लेकिन हम जुमला जोड़ी पर यकीन नहीं करते।
Highlights
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए दूसरे मुकाबले में 8 रन से रोमांचक जीत हासिल की है। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने शतक जड़ा। इस सीरिज में भारत 2-0 से आगे हो गया है।
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत जल्दी ही बिकानेर सेक्टर का दौरा करेंगे। इसी सेक्टर में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। बता दें कि आर्मी चीफ बीकानेर सेक्टर के साउथ वेस्टर्न कमांड का दौरा करेंगे।
बीजेडी के सांसद तथागत सतपथि ने कहा कि मैंने अपने बेटे के दवाब में राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। अब मैं पत्रकारिता पर पूरी तरह फोकस करुंगा। अब मैं अपना ओपिनियन नहीं बदलना चाहता। मैं कोई दूसरी पार्टी ज्वायन नहीं कर रहा हूं। समय बताएगा कि मैं सही बोल रहा हूं या नहीं। मेरी पत्नी राजनीति में जाना नहीं चाहती हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम मोदी और बीजेपी के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने बीजेपी को एक निजी संगठन की तरह बना दिया है। जब कभी कोई भी मोदी के खिलाफ बोलता है तो उस शख्स को पाकिस्तान सपोर्टर बता दिया जाता है। मेरे पिता एक स्वतंत्रता सेनानी थे। मुझे बीजेपी से देशभक्ति सीखने की जरुरत नहीं है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने अमेरिकी समकक्ष जॉन बोल्टन से पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की है। भारत ने पाकिस्तान द्वारा F-16 विमान से किए गए हमलों के सबूत भी अमेरिका को दिखाए हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कुछ मंत्री कहते हैं कि 300 आतंकी मारे गए हैं। भाजपा अध्यक्ष कहते हैं कि 250 मारे गए हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि 400 मारे गए हैं जबकि एसएस आहलूवालिया का कहना है कि किसी की भी मौत नहीं हुई है। अगर भारतीय वायुसेना और भारत सरकार की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं तो केंद्र सरकार को इसके बारे में जवाब देना चाहिए।
लोकसभा चुनाव के साथ ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने के मुद्दे पर इलेक्शन कमीशन के चीफ सुनील अरोरा ने कहा कि इस मामले पर जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव, केंद्रीय गृह सचिव तथा सभी राजनीतिक दलों से चर्चा हुई है। अगर इस बारे में कोई भी फैसला होता है तो आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जरुर बताएगा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एसए बोबडे को नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (NALSA) का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया है। जस्टिस बोबडे 7 मार्च, 2019 से अपना पद संभालेंगे। NALSA के मौजूदा एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जस्टिस एके सीकरी 6 मार्च, 2019 को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारतीय पारी समाप्त हो गई है। भारत की टीम ने पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को 251 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की तरफ से कप्तान कोहली ने शानदार शतक बनाया।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की अटकलों पर मंगलवार को दिल्ली की पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने पूरी तरह से विराम लगा दिया। शीला दीक्षित ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और मीडिया को बताया कि सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी, आगामी आम चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोशिशों में लगातार जुटी हुई थी। हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा इसमें रुचि नहीं ली गई।
नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने मंगलवार को परोक्ष रुप से पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि समुद्री मार्ग समेत दूसरे तरीकों से भारत में आतंकी हमले करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए आतंकियों को प्रशिक्षण दिए जाने की खबरें उनके पास हैं। पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए एडमिरल सुनील लांबा ने कहा कि भारत को अस्थिर करने की चाहत रखने वाले एक देश से सहायता प्राप्त आतंकियों द्वारा अंजाम दिया जा सकता है।
दिग्विजय सिंह द्वारा पुलवामा आतंकी हमले को एक 'हादसा' बताए जाने के बाद से सत्ताधारी भाजपा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिग्विजय सिंह के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि क्या दिग्विजय सिंह ने खुद को इतना नीचे गिरा लिया है कि वह सबसे जघन्य आतंकी हमले को, जिसमें 45 जवान शहीद हो गए, उसे एक हादसा बता रहे हैं? ये उनकी सोच है?
पाकिस्तान की सत्तारुढ़ पार्टी पीटीआई ने इमरान खान के हवाले से एक ट्वीट किया है, जिसमें इमरान खान ने खुद को नोबेल शांति पुरस्कार की दौड़ से बाहर बताया और कहा कि जो व्यक्ति कश्मीर मुद्दे का समाधान करेगा और उपमहाद्वीप में शांति और मानव विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा, वह नोबेल शांति पुरस्कार का हकदार होगा। खास बात है कि ये ट्वीट विशुद्ध हिंदी में है। जिस पर कुमार विश्वास ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि भारत ने 'हिंदी' कर दी इनकी।
जदयू नेता प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट कर बिहार के शहीद जवान पिंटू कुमार के परिजनों से माफी मांगी है। दरअसल पिंटू कुमार कश्मीर में एक मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। जब पिंटू कुमार का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा तो उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए जदयू का एक भी नेता पटना एअरपोर्ट नहीं पहुंचा। दरअसल जदयू और भाजपा नेता रविवार को पटना में हुई एनडीए की रैली में व्यस्त थे। जिस पर अब प्रशांत किशोर ने शहीद के परिजनों से माफी मांग ली है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बीती 14 फरवरी को घटी पुलवामा आतंकी घटना को एक हादसा बताया था। अब जब दिग्विजय सिंह के बयान पर केन्द्रीय मंत्री और पूर्व थलसेना अध्यक्ष वीके सिंह से उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा कि बड़ी ही इज्जत के साथ वह दिग्विजय सिंह से पूछना चाहते हैं कि राजीव गांधी की हत्या एक हादसा थी या फिर एक आतंकी घटना?
अमेरिका द्वारा भारत से जीएसपी (जनरलाइज सिस्टम ऑफ प्रेफरे) लाभार्थी की उपाधि वापस ले ली गई है। अमेरिका के इस फैसले पर भारत के वाणिज्य सचिव अनूप वधावन ने कहा, जीएसपी के लाभ अपेक्षाकृत कम थे । वाणिज्य सचिव ने बताया कि भारत जीएसपी के तहत कच्चे माल और ऐसे सामान का निर्यात करता है जो अमेरिका के लिए लाभकारी है।
भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट bjp.org काम नहीं कर रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट हैक हो गई है।
एअर इंडिया ने हाल ही में अपने एक फैसले के तहत सभी केबिन क्रू और कॉकपिट क्रू को प्रत्येक एनाउंसमेंट के बाद जय हिंन्द बोलने के आदेश दिए गए हैं। वहीं एअर इंडिया के इस फैसले पर हैरानी जताते हुए 'जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि आम चुनाव जल्द ही होने वाले हैं इसलिए ज्यादा हैरान नहीं हूं। देशप्रेम का जज्बा आसमान छू रहा है।'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान में घुसकर की गई एअर स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए हैं। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि 'किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायुसेना द्वारा की गई 'एअर स्ट्राइक' के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।'