Himanta Bishwa Sarma On Shah Rukh Khan: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Assam Himanta Bishwa Sarma) अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। कुछ ऐसा ही शनिवार (21 जनवरी, 2023) को हुआ। जब गुवाहाटी (Guwahati) में मीडियाकर्मियों ने हिमंत बिस्व सरमा से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘पठान’ फिल्म (Pathaan Film) को लेकर सवाल किया तो असम के सीएम ने कहा, ‘कौन हैं शाहरुख खान? मैं उनके या फिल्म पठान के बारे में कुछ नहीं जानता।’
हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि शाहरुख खान (Assam Himanta Bishwa Sarma) ने मेरे पास फोन नहीं किया। हालांकि बॉलीवुड के कई लोग उनकी फिल्मों की रिलीज से पहले समस्या के संबंध में मेरे पास पहुंचते हैं, लेकिन अगर वो बात करते हैं तो मैं इस मामले को देखूंगा। अगर कानून-व्यवस्था का उल्लंघन किया गया और मामला दर्ज हुआ है को कार्रवाई की जाएगी।
नरेंगी में पठान फिल्म के फाड़े गए थे पोस्टर
मीडिया कर्मियों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हिंसक विरोध पर सवाल उठाया था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को शहर के नरेंगी में एक थिएटर में घुसकर फिल्म ‘पठान’ के पोस्टर फाड़ दिए थे और उन्हें जला दिया था। इस थिएटर में ‘पठान’ की स्क्रीनिंग की जानी है।
विश्व परिषद समेत कई नेता फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की कर चुके मांग
बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका पादुकोण को भगवा बिकनी में दिखाया गया है। इसको लेकर शाहरुख और उनकी फिल्म को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य संगठनों के कई नेताओं ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होगी
जब मीडियाकर्मियों ने उन्हें बताया कि शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं तो सरमा ने कहा कि राज्य के लोगों को असमिया के बारे में चिंतित होना चाहिए न कि हिंदी फिल्मों के बारे में। उन्होंने कहा कि दिवंगत निपोन गोस्वामी के निर्देशन में बनी असमिया फिल्म ‘डॉ बेजबरुआ-पार्ट 2′ जल्द ही रिलीज होगी. लोगों को इसे देखना चाहिए।’ बता दें, फिल्म ‘पठान’ सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी है, जो 25 जनवरी को रिलीज होगी।