Himani Narwal Murder Case: कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या को लेकर हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं अब केस को पुलिस ने खुलासा किया है कि हिमानी नरवाल और आरोपी सचिन के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और यह इतना ज्यादा बढ़ गया था, कि आरोपी ने गला घोंटकर हत्या कर दी। केस को लेकर एडीजी रोहतक कृष्ण कुमार राव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरी क्राइम स्टोरी बताई है।
दरअसल, रोहतक रेंज के एडीजीपी कृष्ण कुमार राव ने कहा कि झज्जर में मोबाइल की दुकान चलाने वाले आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया है कि हिमानी विजयन नगर में अकेली रहती थीं। दोनों के बीच मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी और वह उसके घर भी आता जाता रहता था।
’27 फरवरी को हुआ था दोनों के बीच झगड़ा’
एडीजी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 27 फरवरी को आरोपी सचिन, हिमानी के घर आया था, किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और उसने मोबाइल चार्जर केबल के जरिए हिमानी की गला घोंटकर हत्या कर दी।
हिमानी नरवाल मर्डर केस में एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस आज मामले में कर सकती है बड़ा खुलासा
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले हिमानी की हत्या की और फिर वह हिमानी के सारे गहने, फोन लैपटॉप झज्जर में अपनी दुकान पर ले गया था इसके बाद आरोपी ने हिमानी के शव को घर में रखे सूटकेस में भरकर सांपला बस स्टैंड के पास झाड़ियों में फेंक दिया।
जांच में होगा हत्या की वजहों को खुलासा
एडीजी केके राव ने कहा कि आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड में है और इस दौरान ही पूछताछ में पता चलेगा कि आखिर दोनों के बीच झगड़ा क्यों हुआ था और क्या दोनों के बीच पैसे को लेकर भी विवाद था, यह सबकुछ जांच के साथ ही पता चलेगा।
बता दें कि हिमानी नरवाल कांग्रेस की कार्यकर्ता थीं और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं थीं। 1 मार्च को हिमानी का शव रोहतक बस स्टैंड पर लावारिश सूटकेस में मिली थी। जिसके बाद पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 13 टीमें बनाई थीं।