राज्यसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश (Rajya Sabha Election Himachal Pradesh) में एक बड़ा ‘खेला’ हुआ है। दावे किए जा रहे हैं कि कांग्रेस के करीब 5-6 विधायकों ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग की है। सवाल उठ रहे थे कि क्या हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस (Congress) की सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की सरकार अल्पमत में आ गई है? इन सवालों के बीच अब खुद सीएम सुक्खू ने बीजेपी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है कि बीजेपी उनके विधायकों को कि़डनैप करने का आरोप लगाया है।
दरअसल, एक तरफ जहां राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के बाद काउटिंग हो रही है, तो दूसरी ओरहिमाचल प्रदेश में बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के कई विधायक पंचकूला के सेक्टर एक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचे हैं। इसके चलते इसे आम जनता के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने BJP पर विधायकों को किडनैप करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ बसों से हरियाणा पुलिस उनके विधायकों को किडनैप करके पंचकुला ले गई है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस और निर्दलीय विधायक जिस रेस्ट हाउस में पहुंचे हैं, उसमें मीडिया के लोगों को भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
सीएम ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश में गुंडागर्दी करने की कोशिश कर रही है। हिमाचल की यह संस्कृति नहीं है। बीजेपी द्वारा लोकतंत्र को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वोटिंग के दौरान यह दावा किया था कि कांग्रेस के 2 से 3 विधायकों के क्रॉस वोटिंग के आसार हैं।
हालांकि इसकी सही जानकारी रिजल्ट आने पर ही हो सकेगी। फिलहाल वोटिंग जारी है। बता दें कि सुबह ही सुक्खू राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग को लेकर कॉन्फिटेंड नहीं दिख रहे थे। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस के प्रत्याशी आसानी से जीत सकते थे। इसी के चलते पार्टी ने यहां से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी को उतारा था, जबकि वोट न होने के बावजूद बीजेपी ने यहां कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के करीबी हर्ष महाजन को टिकट दिया था।
अब क्रॉस वोटिंग के चलते यह भी संभावनाएं हैं कि कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी की हार हो, और कांग्रेस के बगवाती विधायक बीजेपी की असंभव जीत की वजह बन जाएं।