Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस भारत की आजादी के लिए हमारे बुजुर्गों ने अपने जान की कुर्बानी दी थी, आज उसी भारत में हमारे बेटियों से कहा जा रहा है कि हिजाब क्यों पहनती हो? उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल एक हिजाब पहनने वाली मुस्लिम लड़की हिंदुस्तान की प्रधानमंत्री बनेगी।

हिजाब प्रतिबंध पर सुप्रीम कोर्ट के अलग-अलग फैसले के बाद गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते करते हुए ओवैसी ने कहा कि मैंने पहले भी कहा और आज भी कह रहा हूं। इसको लेकर बहुत से लोगों के पेट में दर्द हुआ, दिल में तकलीफ हुई। रातों में नींद नहीं आई। जब मैंने कहा था कि मेरी जिंदगी में नहीं तो मेरी जिंदगी के बाद एक दिन इस मुल्क की प्रधानमंत्री हिजाब पहनने वाली एक मुस्लिम लड़की बनेगी। उन्होंने कहा कि यह सुनकर कुछ लोगों को बड़ी तकलीफ हुई थी। उन्होंने कहा कि यह मेरा ख्याब है, इसमें बुराई क्या है।

हिजाब पहनने के लिए अल्लाह ने हुक्म फरमाया है: ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि हिजाब इसलिए पहना जाता है कि कुरान में अल्लाह ने हुक्म फरमाया है। उन्होंने कहा कि हिजाब भारत के संविधान के मुताबिक राइट टू च्वाइस है, मेरी पसंद है, राइट टू कल्चर है और हमारी तहजीब का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सिर पर अगर हमारी बेटी कोई कपड़ा पहनती है तो इसका यह बिल्कुल मतलब नहीं है कि उसने दिमाग को कवर कर लिया है।

फंडामेंटल राइट्स क्या स्कूल के गेट पर खत्म हो जाते हैं: AIMIM चीफ

एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि यह दूसरे धर्मों के छात्रों को संकेत देता है कि मुसलमान हीन हैं। उन्होंने कहा, ‘जब एक हिंदू, एक सिख और एक ईसाई छात्र को अपने धार्मिक लिबास में कक्षा में प्रवेश करने की अनमुति दी जाती है और एक मुस्लिम छात्रा को रोका जाता है। ऐसे में वे मुस्लिम छात्रा के बारे में क्या सोचते हैं। जाहिर है, वे सोचेंगे कि मुसलमान हमसे नीचे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘स्कूल में सिख को पगड़ी पहनने की इजाजत है। सिंदूर लगाकर, मंगलसूत्र पहनकर शैक्षणिक संस्थान में लोग आ सकते हैं तो कोई हिजाब पहनकर क्यों नहीं आ सकता है। उन्होंने पूछा कि क्या भारत के फंडामेंटल राइट्स स्कूल के गेट पर खत्म हो जाते हैं।

ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद की सड़कों पर सबसे खतरनाक बाइक और गाड़ी कोई चलाता है तो हमारी बहनें बुर्का पहनकर ही चलाती हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कभी इनके पीछे बाइक और गाड़ी लेकर न जाना। ओवैसी ने कहा कि मैं खुद इस बात का गवाह हूं।