कर्नाटक में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी लगातार बयान दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक दिन हिजाब वाली भारत की प्रधानमंत्री बनेगी। उनके इस बयान के बाद देश में राजनीति और गरमा गई है। एक टीवी डिबेट में भाजपा नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने कहा कि ओवैसी पहले हिजाब वाली महिला को अपनी पार्टी का अध्यक्ष बनाएं।

कपिल मिश्रा ने न्यूज18 के डिबेट शो में कहा, “हिजाब वाली औरत ओवैसी की पार्टी की अध्यक्ष नहीं बन सकती, प्रधानमंत्री कैसे बनेगी? पहले हिजाब वाली महिला को पार्टी का अध्यक्ष बनाकर दिखा दो आप। साथ में खड़ा कराकर दिखा दो, नमाज पढ़ाकर दिखा दो आप, गुलाम तो आपने बनाकर रखा है, प्रधानमंत्री के सपने बाद में देखना।”

कपिल मिश्रा ने कहा, “अपने घर की औरतों को तो जेल में डाला हुआ है, घर से निकलना बंद है, आंखों के ऊपर जाली है और कौन सी दुनिया की बात कर रहे हैं आप। अपने घर पर आजाद तो करो पहले, संसद में जाने के सपने देख रहे हो। इतनी तो पाबंदियां लगा रखी हैं।” इसके जवाब में एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा, “ये झूठ है कि हमने किसी महिला को सदर नहीं बनाया। आप मुंबई में देख लें महिला प्रेसिडेंट सिर पर हिजाब पहनकर बात करती हैं।”

‘क्रिमिनल लॉ नहीं मानते हैं तब कुरान का अपमान नहीं होता, सिविल लॉ में हो जाता है’

इसी तरह एक अन्य डिबेट में राजनीतिक विश्लेषक संगीत रागी ने कहा कि क्रिमिनल लॉ नहीं मानते हैं तब कुरान का अपमान नहीं होता, सिविल लॉ में हो जाता है। क्या हम चाहते हैं कि महिलाओं को बुर्के में ढककर रखें, उनपर हिजाब लगाकर रखें? इस पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने संगीत रागी को टोका।

सपा नेता ने कहा, “ये आज का मुद्दा नहीं है, ये तो वर्षों का है। अगर किसी के धार्मिक पोशाक या उसके धर्म की बात आती है तो आप इस तरह की टिप्पणी करेंगे तो मैं समझता हूं कि ये गलत है। आपके पास अन्य मुद्दे होने चाहिए, आपके पास विकास का मुद्दा होना चाहिए।”