Hemant Soren Oath Jharkhand: झारखंड में अप्रत्याशित जीत दर्ज इंडिया गठबंधन ने बीजेपी के सामने एक बड़ी चुनौती पेश की। उस चुनावी जीत का सेहरा हेमंत सोरेन के सिर सजा जो अब फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। आज वे चौथी बार सीएम बनने जा रहे हैं, उनके कार्यक्रम में कई दिग्गज, कई बड़े चेहरे भी शामिल होंगे। इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेता तो अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे ही, इसके अलावा पीएम मोदी को भी निमंत्रण गया है।

सिर्फ हेमंत लेंगे शपथ या कोई और भी?

इस समय शपथ ग्रहण से पहले एक कन्फ्यूज भी काफी ज्यादा चल रहा है, हेमंत कैंप की तरफ से कहा गया है कि अकेले जेएमएम प्रमुख ही सीएम पद की शपथ लेंगे, दूसरी तरफ कांग्रेस कैंप दावा कर रहा है कि कुछ दूसरे विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। अभी तक इसे लेकर कोई स्पष्टता नहीं है, ऐसे में असमंजस की स्थिति देखने को मिल रही है। असमंजस इसलिए भी है क्योंकि कांग्रेस कई मंत्रालय अपने पास रखना चाहती है।

आदिवासी बेल्ट का रिजल्ट BJP को कर रहा परेशान

कांग्रेस को कितने मंत्रालय?

इस बार उसके 16 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं, ऐसे में वो कई जरूरी मंत्रालय अपने पास चाहती है। बड़ी बात यह है कि कई कांग्रेस नेता दिल्ली भी रवाना हो चुके हैं। मीडिया के सामने जरूर इसे सिर्फ कांग्रेस आलाकामान से एक शिष्टाचार वाली भेंट बताया जा रहा है, लेकिन खबर है कि मंत्रालयों को लेकर अभी से ही सियासी दौड़ शुरू हो चुकी है।

संभावित मंत्रियों की लिस्ट?

कांग्रेस के जो नेता अभी दिल्ली पहुंचे हैं या पहुंचने वाले हैं, उस लिस्ट में दीपिका पांडेय सिंह, डॉ. इरफान अंसारी, ममता देवी, कुमार जयमंगल सिंह, राजेश कच्छप, भूषण बाड़ा, नमन विक्सल कोंगाड़ी शामिल हैं। बड़ी बात यह है कि इस समय मंत्री पद की रेस में भी इन्हीं नेताओं के नाम सबसे आगे चल रहे हैं।

सोरेन के शपथ ग्रहण में कौन-कौन शामिल?

नेतापद
मल्लिकार्जुन खरगेकांग्रेस अध्यक्ष
राहुल गांधीनेता प्रतिपक्ष लोकसभा
शरद पवारएनसीपी (एस) अध्यक्ष
ममता बनर्जीपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री
कोंराड कोंगकल संगमामेघालय के मुख्यमंत्री
भगवंत मानपंजाब के मुख्यमंत्री
सुखविंदर सिंह सुक्खूहिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री
दीपांकर भट्टाचार्यमहासचिव, मा.स. स.
अरविंद केजरीवालदिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री
उद्धव ठाकरेशिवसेना (यूबीटी) प्रमुख
अखिलेश यादवसपा अध्यक्ष
महबूबा मुफ्तीपीडीपी प्रमुख
उदय स्टालिनडिप्टी सीएम तमिलनाडू
डीके शिवकुमारडिप्टी सीएम कर्नाटक
तेजस्वी यादवनेता प्रतिपक्ष बिहार</td>
मनीष सिसोदियापूर्व डिप्टी सीएम दिल्ली
पप्पू यादवसांसद
संजय सिंहसांसद

वैसे अब झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार तो बनने जा रही है, लेकिन यह वही राज्य है जहां पर बीजेपी की जीत की संभावना भी प्रबल बताई जा रही थी। लेकिन क्योंकि पार्टी को आदिवासी वोटरों का पर्याप्त समर्थन नहीं मिला, बाजी पलट गई और सत्ता हाथ से चली गई। बीजेपी के झारखंड प्रदर्शन का पूरा विश्लेषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें