JMM Manifesto: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम का चुनावी घोषणापत्र जारी किया है। जेएमएम ने वादा किया है कि अगर उसकी सरकार बनती है तो राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा।

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने आज रांची में यह घोषणापत्र जारी किया है। उनका कहना है कि पार्टी का घोषणापत्र कृषि और शिक्षा सहित 9 बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करके बनाया गया है।

JMM प्रमुख शिबू सोरेन ने जारी किया घोषणापत्र

हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि चुनाव घोषणापत्र जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन ने जारी किया है। झारखंड के सीएम ने जेएमएम प्रमुख द्वारा चुनाव घोषणापत्र जारी करते हुए तस्वीरें भी साझा कीं।

पार्टी ने वादा किया है कि गरीबों को मुफ्त अनाज, सस्ती गैस, न्यूनतम आय की गारंटी और पेंशन जैसी कई योजनाएं शुरू करने की घोषणा भी की है।

हेमंत सोरेन ने क्यों कहा कि अंग्रेजों की तरह मत करो हमला?

मुफ्त अनाज से लेकर युवाओं को रोजगार का वादा

झारखंड मुक्ति मोर्चा के घोषणापत्र की बात करें तो जेएमएम ने राज्य के सभी गरीब परिवारों को हर महीने 7 किलों चावल और 2 किलो दाल मुफ्त देने का वादा किया है। इसके अलावा जरूरतमंद परिवारों को महज 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात भी कही है।

वहीं रोजगार के मोर्चे पर सीएम हेमंत सोरेन की पार्टी का कहना है कि अगर उनकी सरकार की वापसी होती है, तो 5 साल में 5 लाक युवाओं को नौकरी दी जाएगी। इसमें 60 हजार शिक्षकों की भर्ती से लेकर 15000 प्रधानाध्यपक, 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती भी शामिल है।

जेएमएम के घोषणात्र में बड़ी चुनावी घोषणा आवास को लेकर की गई है। पार्टी ने कहा है कि राज्य में 25 लाख से अधिक तीन कमरों के मकानों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में हर दिन अंडा या फल देने की योजना है।