Hemant Soren Jharkhand: हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। उन्हें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। हेमंत सोरेन ने कल ही चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा किया था।

हेमंत सोरेन के सीएम पद की शपथ लेने के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि यह जनता और हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के सीएम हैं। अब वे झारखंड की जनता के लिए और भी ज्यादा काम करेंगे क्योंकि इस बार हमारे पास समय कम है

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद क्या बोले हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा, “2019 से वर्तमान महागठबंधन सरकार ने यहां के लोगों के हित के अनुसार सभी काम किए हैं। राजनीतिक उतार-चढ़ाव के दौरान चंपई सोरेन ने उन पहलों को आगे बढ़ाया, क्योंकि मैं जेल में था…कोर्ट के आदेश के कारण मैं बाहर आ सका। कार्यभार संभालकर फिर से काम शुरू किया जाएगा”

शपथ लेने से पहले एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, “आज 4 जुलाई है। 31 जनवरी को इसी जगह से मैंने आप सभी को संदेश दिया था कि किस तरह विपक्ष ने मेरे खिलाफ साजिश रची है। वे सफल भी हुए। पांच महीने तक उन्होंने अलग-अलग तरीकों से मुझे जेल में रखने की कोशिश की। हमने कानूनी रास्ता अपनाया और लोगों ने हमारा साथ दिया।”

जमानत पर जेल से बाहर आए हैं हेमंत

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद दो फरवरी को झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले चंपई सोरेन ने बुधवार शाम राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर अपना इस्तीफा दे दिया था। इसके तुरंत बाद बाद धनशोधन के मामले में जमानत पर रिहा हुए हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया।

देखिए झारखंड के मुख्यमंत्रियों की लिस्ट

o

मुख्यमंत्रीसमय अवधि
चंपई सोरेन2 फरवरी, 2024 – 7 जुलाई, 2024
हेमंत सोरेन29 दिसंबर, 2019 – 31 जनवरी, 2024
रघुवर दास28 दिसंबर, 2014 – 29 दिसंबर, 2019
हेमंत सोरेन 13 जुलाई, 2013 – 28 दिसंबर, 2014
राष्ट्रपति शासन 18 जनवरी, 2013 – 12 जुलाई, 2013
अर्जुन मुंडा11 सितंबर, 2010 – 18 जनवरी, 2013
राष्ट्रपति शासन01 जून, 2010 – 11 सितंबर, 2010
शिबू सोरेन30 दिसंबर, 2009 – 01 जून, 2010
राष्ट्रपति शासन19 जनवरी, 2009 – 29 दिसंबर, 2009
शिबू सोरेन27 अगस्त, 2008 – 18 जनवरी, 2009
मधु कोड़ा14 सितंबर, 2006 – 23 अगस्त, 2008
अर्जुन मुंडा12 मार्च, 2005 – 14 सितंबर, 2006
शिबू सोरेन2 मार्च, 2005 – 12 मार्च, 2005
अर्जुन मुंडा18 मार्च, 2003 – 2 मार्च, 2005
बाबूलाल मरांडी15 नवंबर, 2000 – 18 मार्च, 2003