8 दिसंबर को तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में जान गंवाने वाले दिवंगत ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर का अंतिम संस्कार 10 दिसंबर को दिल्ली कैंट स्थित बरार स्क्वायर में किया गया। इस दौरान उनकी 16 वर्षीय बेटी आशना लिड्डर ने नम आंखों से अपने पिता को विदा किया। अपने पिता के पार्थिव शरीर से आशना लिड्डर को लिपटकर रोते हुए देखकर लोगों की आंखें भी भर आई। लेकिन भावविहीन कुछ सोशल मीडिया ट्रोल्स ने योगी आदित्यनाथ को लेकर किए गए पुराने ट्वीट को लेकर आशना लिड्डर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद ब्रिगेडियर लिड्डर की बहादुर बेटी ने अपने ट्विटर अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया।
दरअसल पिछले दिनों लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचले जाने के बाद प्रियंका गांधी को घटनास्थल पर जाने से पहले उत्तरप्रदेश पुलिस ने हिरासत में लिया था। उन्हें सीतापुर के एक गेस्ट हाउस में रखा गया था। इस दौरान प्रियंका गांधी गेस्टहाउस में झाड़ू लगाते हुई नजर आईं थी। जिसके बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसपर टिप्पणी करते हुए कहा था कि जनता उनको इसी लायक बनाना चाहती है।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए इसी बयान को लेकर आशना लिड्डर ने ट्वीट किया और उन्हें अपने राज्य में मचे अशांति को ठीक करने के लिए कहा था। अशाना लिड्डर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि जब उठी तो देखा योगी आदित्यनाथ विपक्ष को नजरअंदाज कर रहे थे। मैं समझ गई हूं। ये राजनीति है। लेकिन यह बेहद ही ख़राब है और यह कहना सही नहीं है कि वह केवल फर्श पर झाड़ू लगाने लायक रह गई है। मेरा मतलब, वाह, सही में, दम नहीं है लेकिन हवा हवाई बातें करना नहीं छोड़ा, योगी आदित्यनाथ पहले यूपी में मची अशांति को ठीक करिए।
उनके इसी ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया ट्रोल्स ने उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से आशना लिड्डर को अपना ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट करना पड़ गया। हालांकि बाद में कई लोगों ने आशना का समर्थन करते हुए ट्वीट किया। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वो अभी मात्र 17 वर्ष की है, वह दुखी लेकिन मजबूत है, उसने अभी-अभी अपने पिता का अंतिम संस्कार किया है, जो सेना में एक अधिकारी थे, उसे उसके विचारों को लेकर ट्रोल किया जा रहा है, वे उसकी चेतना को मॉडरेट करना चाहते हैं और उसे ठीक करना चाहते हैं। लेकिन उसे अपना अकाउंट हटाना पड़ा। और कितना नीचे जाओगे?
वहीं भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम दो भारत में रहते हैं। जहां ब्रिगेडियर लिड्डर की बहादुर बेटी आशना लिड्डर को ट्विटर अकाउंट डिलीट करने के लिए मजबूर किया जाता है और भाजपा विरोधी विचार रखने के कारण भाजपा के ट्रोल्स द्वारा राष्ट्रविरोधी बताया जाता है। वहीं ट्रोल्स को सत्तारूढ़ लोगों द्वारा राष्ट्रभक्त कहा जाता है।