Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि दक्षिण में कई राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं उत्तरी राज्यों की बात की जाए तो देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है। आईएमडी ने सोमवार से गुरुवार तक तमिलनाडु के कई हिस्सों में गरज के साथ छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं इस दौरान कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, थेनी, इरोड, नीलगिरी, धर्मपुरी और सेलम जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

मंगलवार को कन्याकुमारी, थूथुकुडी, तेनकासी, नीलगिरी, सेलम, कुड्डालोर, धर्मपुरी, तिरुचिरापल्ली जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। विरुधुनगर, थेनी, डिंडीगुल, नमक्कल, वेल्लोर, कृष्णागिरी और अरियालुर में भी भारी बारिश की संभावना है।

IMD ने तटीय इलाकों के मछुआरों को दी चेतावनी

मौसम विभाग ने तटीय क्षेत्रों में चेतावनी जारी की है और आईएमडी ने मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है। डेल्टा जिलों तिरुवरुर और तंजावुर में फसल के खेतों पर भारी बारिश के प्रभाव से किसान भी चिंतित हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम सहित दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहने, गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की थी। उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

जानिए कैसा रहेगा राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) का मौसम

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। कभी ये तेज होने लगती है तो कभी धीमी हो जाती है। लगातार बारिश की वजह से दिल्ली में तापमान में गिरावट आई है और मौसम भी सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग ने बताया सोमवार को राजधानी में सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे और इस दौरान हल्की बारिश होने की संभावना रहेगी। राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान सोमवार को 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

जानिए उत्तर प्रदेश (UP) में कैसा रहेगा आज का मौसम (Weather)

उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है इसलिए यहां पर मौसम हर समय एक सा नहीं रहता है यहां पर मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबि अलग-अलग इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। बात करें राजधानी लखनऊ की तो आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। आज राजधानी के कुछ इलाकों में बारिश होने का अनुमान है लखनऊ में आज बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं।

2 दिनों में उत्तराखंड (Uttrakhand) के इन जिलों में बारिश (Rain) का अलर्ट

वहीं मौसम के हाल में जानिए आज उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम। उत्तराखंड को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले अगले दो दिनों में राज्य की राजधानी देहरादून सहित, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और चंपावत सहित उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत अधिक बारिश की संभावना है।