Rain In Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश देखने को मिली है, इस वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी और आसपास के इलाकों में अभी और बारिश हो सकती है। बड़ी बात ये है कि विजय चौक, कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, सरोजिनी नगर, एम्स और पंचकुइयां मार्ग पर काफी पानी भर चुका है।

वैसे दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर तंज भी कसा था। उन्होंने कहा था कि जब दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस का ये हाल है, तो बाकी दिल्ली की हालत का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है। सिर्फ़ 10 मिनट की बारिश में सड़कें तालाब बन गईं हैं। 5 महीने में बीजेपी ने दिल्ली को कहाँ लाकर खड़ा कर दिया है? क्या यही है ‘4 इंजन’ की सरकार की रफ्तार?

अब मौसम विभाग ने जोर देकर कहा है कि आने वाले कुछ घंटों तक मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाज़ियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ जैसे इलाकों में भी बारिश का अनुमान है। अब मैदानी इलाके तो बारिश देख ही रहे हैं, पहाड़ों पर भी मौसम का मिजाज ठीक नहीं चल रहा है।

हिमाचल प्रदेश में तो एक बार फिर मौसम ने करवट ली है, भारी बारिश के साथ लैंडस्लाइड देखने को मिली है। कई जगह बाढ़ जैसी स्थिति बन चुकी है, रास्ते कट चुके हैं और लोग भी लापता बताए जा रहे हैं। हिमाचल को लेकर तो कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जाहिर की है।

असल में जस्टिस जेबी पारदिवाला और आर महादेवगन की बेंच ने एक मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि वो दिन अब हमे दूर नहीं दिखता जब पूरा हिमाचल प्रदेश ही गायब हो जाएगा। हमे यह कहते हुए दुख हो रहा है पहले ही काफी देर हो चुकी है, लेकिन स्टेट ने राज्य को बचाने के लिए कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। हिमाचल में हालात खराब से बदतर हो चुके हैं। इकोलॉजिकल इमबैलेंस की वजह से कई सालों से राज्य प्राकृतिक आपदाओं का दंश झेल रहा है। इस साल भी कितने लोग इस बाढ़ और लैंडस्लाइड से प्रभावित हुए हैं, प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा है।