Income tax department, Congress, Hawala: देश की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को आयकर विभाग ने बड़ा झटका दिया है। आयकर विभाग ने राजनीतिक चंदे को लेकर पार्टी को नोटिस जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी ने हैदराबाद की एक कंपनी से चंदा लिया था जिसका हिसाब न देने पर ये नोटिस जारी किया गया है। विभाग ने 3,300 करोड़ रुपये के हवाला रैकेट मामले में कर चोरी की जांच के सिलसिले में यह नोटिस भेजा है।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में आगे की जांच के लिए यहां पार्टी को नोटिस भेजा गया है। बुनियादी ढांचा क्षेत्र के ‘‘अग्रणी कॉरपोरेट घरानों’’ से जुड़े कई परिसरों पर दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में छापों के बाद इस मामले का खुलासा हुआ था। 2 दिसंबर को जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि हैदराबाद की एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने हवाला के जरिए कांग्रेस को 170 करोड़ दिए थे।
इस कंपनी में छापे के दौरान आयकर विभाग को कांग्रेस के साथ कंपनी के लेन-देन का पता चला था। जिसके बाद आयकर विभाग ने 4 नवंबर को कांग्रेस कार्यालय के नेताओं को समन जारी किया था। विभाग द्वारा भेजे गए इस समन का पार्टी से कोई जवाब नहीं आया न ही कोई सामने पेश हुआ। इसके बाद अब जाकर आयकर विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
आयकर विभाग के लिए नीति बनाने वाले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने नंवबर में एक बयान में कहा था कि कर चोरी के बड़े गिरोह का खुलासा करने के लिए ये छापे महीने के पहले सप्ताह में मारे गए थे। बयान में कहा गया था कि फर्जी बिल जारी करने और हवाला लेनदेन करने वाले लोगों के एक समूह पर दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, इरोड, पुणे, आगरा और गोवा में 42 स्थानों पर छापे मारे गए थे।
इन पैसों को सरकारी योजना के हिसाब से अलग रखा गया था और इसकी बोगस बिलिंग तैयार की गई थी। विभाग द्वारा की गई जांच में ये भी पाया गया है कि कंपनी की ओर से जो बोगस बिल तैयार किए गए थे, वो उन सरकारी योजनाओं से जुड़े थे जिनका सीधा संबंध इकोनॉमिक वीकर सेक्शन से था।
अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग की नजर इस मामले में कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी और आंध्र प्रदेश स्थित एक राजनीतिक दल पर भी है। बता दें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से 150 करोड़ रुपये का चंदा चन्द्रबाबू नायडू की टीडीपी को भी भेजा गया था। माना जा रहा है कि आयकर विभाग जल्द ही तेलुगुदेशम पार्टी को भी नोटिस जारी कर सकती है।