Sheesh Mahal 2.0 News: भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को दावा किया कि पंजाब में सत्तारूढ़ आप ने केजरीवाल को चंडीगढ़ में एक 7-स्टार बंगला आवंटित किया है और इसे शीश महल 2.0 करार दिया। दूसरी ओर आप ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि घबराई हुई बीजेपी पंजाब के मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय की बेतरतीब तस्वीरें साझा कर रही है और निराधार झूठ फैला रही है।
आप ने एक बयान में पूछा, “चंडीगढ़ का प्रशासन बीजेपी के अधीन है। उनकी मंज़ूरी के बिना कोई भी वहां निर्माण या मंजूरी नहीं दे सकता। अगर बीजेपी का दावा सही है, तो अलॉटमेंट लेटर कहां है। आधिकारिक आदेश कहां है।” जांच के दायरे में आई इमारत चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में बंगला नंबर 50 है।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घर की गूगल मैप की फोटो शेयर की। उन्होंने आरोप लगाया, “दिल्ली का शीश महल खाली होने के बाद पंजाब के सुपर सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में दिल्ली से भी ज्यादा भव्य शीश महल बनवा दिया है। केजरीवाल को चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में सीएम कोटे से 2 एकड़ का आलीशान 7-स्टार सरकारी बंगला मिला है।”
उन्होंने कहा, “पंजाब सरकार ने उन्हें चंडीगढ़ में इतना बड़ा घर किस कोटे के तहत आवंटित किया है? बंगलों के प्रति उनका जुनून, यानी शीश महल, संदिग्ध है। केजरीवाल को बताना चाहिए कि उन्होंने किस हैसियत से यह घर लिया है या फिर दिल्ली को कथित तौर पर लूटने के बाद अब वे पंजाब को लूटने की तैयारी में हैं।”
स्वाति मालीवाल ने क्या कहा?
आम आदमी पार्टी की बागी नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इस घर को पंजाब के मुख्यमंत्री का कैंप ऑफिस बताने के आप के दावे की हवा निकाल दी। उन्होंने कहा, “अगर यह कैंप ऑफिस है, तो पिछले चार सालों में कितने लोग सीएम से मिलने आए? सीएम कितनी बार इस ऑफिस में बैठे? अगर यह कैंप ऑफिस है, तो केजरीवाल इस ऑफिस में कैसे रहते हैं? सच तो यह है कि पंजाब के सुपर सीएम इसी घर में रहते हैं।”
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने ‘शीश महल’ को लेकर पूर्व सीएम पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि केजरीवाल गुरुवार को “अपने घर के सामने से अंबाला के लिए सरकारी हेलीकॉप्टर में सवार हुए। फिर, अंबाला से पंजाब सरकार का एक प्राइवेट जेट उन्हें पार्टी के काम के लिए गुजरात ले गया। पूरी पंजाब सरकार एक आदमी की सेवा में व्यस्त है।”
शीश महल वाली मानसिकता नहीं गई- बीजेपी
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि दिल्ली में चुनाव हारने वाले आप नेताओं को भी पंजाब के विभिन्न बोर्डों और आयोगों में पदस्थ किया गया है। पूनावाला ने कहा, “दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को नई दिल्ली स्थित उनके शीश महल से हटा दिया, लेकिन शीश महल वाली मानसिकता नहीं गई। और पंजाब में टैक्सपेयर्स के पैसे से, पंजाब के मुख्यमंत्री कोटे के तहत, शीश महल 2.0 बनाया जा रहा है, क्योंकि केजरीवाल पंजाब के सुपर सीएम हैं।” उन्होंने कहा कि आप के पास पंजाब की महिलाओं को 11000 रुपये मासिक देने का वादा पूरा करने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन वह केजरीवाल की वीवीआईपी सुरक्षा के लिए 100 कारों का काफिला मुहैया करा सकती है।
आप ने आरोप खारिज किए
आप ने आरोपों को खारिज कर दिया। पार्टी ने एक बयान में कहा, “जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यमुना पर झूठा दावा उजागर हुआ है, बीजेपी अपना संयम खो बैठी है। हताशा में, अब वह हर चीज में हेराफेरी करने पर उतर आई है। यमुना का झूठ, प्रदूषण के झूठे आंकड़े, बारिश के झूठे दावे और अब एक झूठे ‘7-स्टार घर’ का दावा। बीजेपी का ताजा झूठ, कि चंडीगढ़ में केजरीवाल के लिए एक 7-स्टार बंगला बनाया गया है, अपनी ही मूर्खता के आगे ढह गया है।”
बंगला नंबर 50
केजरीवाल द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा यह बंगला 2022 में पंजाब में पार्टी की सत्ता आने के बाद आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को आवंटित किया गया था। हालांकि, सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि चड्ढा का ध्यान भटकने के बाद से यह बंगला खाली पड़ा है। सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल के लिए बंगले की सफाई और उसे संवार दिया गया है। केजरीवाल पहले मोहाली के विकास भवन गेस्ट हाउस में ठहरते थे, जब भी वे राज्य के दौरे पर आते थे। हाल ही में, वे चंडीगढ़ में वीआईपी आवास में शिफ्ट हो गए हैं। पता चला है कि वे इस घर में अधिकारियों की बैठकें ले रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री भगवंत मान अक्सर केजरीवाल से मिलने और बैठकों में हिस्सा लेने के लिए बंगले में आते-जाते देखे जाते हैं। मान बंगला नंबर 44 में रहते हैं, जो बंगला नंबर 50 से कुछ ही मीटर की दूरी पर है। मुख्यमंत्री का कैंप कार्यालय बंगला नंबर 43 में है, जो उन्हें सीएम पूल में आवंटित है।
यह बंगला कभी पूर्व एडवोकेट जनरल अतुल नंदा के पास था, जो पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के करीबी सहयोगी थे। अमरिंदर के हटने के बाद, कांग्रेस नेता और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा को यह बंगला आवंटित किया गया था।
ये भी पढ़े: ‘शीशमहल’ में लाखों-करोड़ों का सामान लगवाने का पैसा कहां से आया? BJP ने AAP और केजरीवाल से पूछे कई सवाल
सेक्टर 39 की कहानी
आप के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया चंडीगढ़ के सेक्टर 39 में सरकारी बंगला नंबर 960 में रहते हैं और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन चंडीगढ़ के उसी सेक्टर में मकान नंबर 926 में रहते हैं। बंगला नंबर 960 पहले पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह को आवंटित किया गया था। सूत्रों के अनुसार, जल्द ही उन्हें इसे सिसोदिया को सौंपने के लिए कहा गया। मकान नंबर 926 पहले पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड के अध्यक्ष सनी अहलूवालिया को आवंटित किया गया था।
दिल्ली में बाल अधिकार आयुक्त रह चुके अनुराग कुंडू को 2023 में पंजाब विकास आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया। वह चंडीगढ़ के सेक्टर 39 में मकान नंबर 919 में रहते हैं। दिल्ली के एक और आप नेता कमल बंसल चंडीगढ़ के सेक्टर 39 स्थित मकान संख्या 905 में रह रहे हैं। इसी तरह, दिल्ली की एक और आप नेता रीना गुप्ता, जिन्हें पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, पटियाला स्थित एक बंगले में रह रही हैं, जहां पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का मुख्यालय है।
गेस्टहाउस के सदस्य
दिल्ली के डीडीसी की पूर्व अध्यक्ष जैस्मीन शाह भी पंजाब में उद्योग एवं प्रशासनिक सुधार विभाग की देखरेख कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, वह पंजाब आते रहते हैं और चंडीगढ़ स्थित सरकारी गेस्ट हाउस, पंजाब भवन में ठहरते हैं। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर और दिल्ली में जैन के स्टाफ में भी रह चुके शालीन मित्रा को इसी साल जून में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह का ओएसडी नियुक्त किया गया था। वे पंजाब भवन में रह रहे हैं और पंजाब सरकार के एंटी ड्रग ड्राइव में एक प्रमुख व्यक्ति हैं।
