Haryana Vidhan Sabha Chunav/Election Result 2024: हरियाणा चुनाव में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। बीजेपी ने सभी को हैरान करते हुए तीसरी बार अपनी सरकार बनाई है, अभी तक के रुझान बता रहे हैं कि पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है। अब बीजेपी ने कांग्रेस के मजे लेने भी शुरू कर दिए हैं। तमाम प्रवक्ता इस बात पर चुटकी ले रहे हैं कि शुरुआती ट्रेंड के बाद ही कांग्रेस ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था।
हरियाणा चुनाव: बीजेपी ने लिए कांग्रेस के मजे
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुबह 8.30-9 बजे पवन खेड़ा जलेबियां बांट रहे थे। 11-11.30 आते-आते इनके प्रवक्ता चुनाव आयोग को गरियाने लगे। 12 बजे आते-आते जयराम रमेश देश की संस्था पर सवाल उठाने लगे और 2 बजे आते-आते देश की जनता के विवेक पर भी सवाल उठाने का काम कांग्रेस पार्टी जरूर करेगी।
वोट प्रतिशत में कांग्रेस आगे… फिर भी क्यों बन रही हरियाणा में बीजेपी सरकार?
पूनावाला ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि चाहें हरियाणा हो या जम्मू-कश्मीर, जनता ने कांग्रेस पार्टी को एक संदेश साफ-साफ दे दिया है कि पहलवान, जवान, नौजवान और किसान सभी पीएम मोदी का सम्मान करते हैं और राहुल गांधी की नफरत की दुकान है… और इसलिए हरियाणा में जनता ने राहुल गांधी की मोहब्बत की तथाकथित दुकान को बंद कर दिया… पीएम मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में हमारी तीसरी बार सरकार बन रही है… ये ऐतिहासिक विजय है।
उद्धव गुट के नेता भी दे रहे बीजेपी को बधाई
वैसे अब तो उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी बीजेपी को बधाई देने का काम कर दिया है, उनकी तरफ से कांग्रेस को ही आईना दिखाया गया है। वे कहती हैं कि अभी नतीजे पूरी तरह से नहीं आए हैं, लेकिन जिस तरह से चीजें चल रही हैं, उससे लगता है कि इतनी एंटी-इनकंबेंसी के बावजूद अगर भाजपा सरकार बना रही है, तो मैं उन्हें बधाई देती हूं कि उन्होंने इतने अच्छे से प्रचार किया कि गुस्से के बावजूद लोगों ने उन्हें वोट दिया, यानी भाजपा पर भरोसा रखा। कहीं न कहीं कांग्रेस को भी अपनी रणनीति पर गौर करना होगा कि जब भाजपा से उनका सीधा मुकाबला होता है, तो वे कहां कमजोर पड़ जाते हैं, ऐसा क्यों है और इसपर काम करें, लेकिन अभी नतीजे आना बाकी है।