Haryana Vidhan Sabha Chunav: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आज राज्य की 90 विधानसभा चुनाव पर वोटिंग जारी है। इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी से लेकर पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने वोटिंग सेंटर में पहुंचकर मतदान किया और लोगों से ज्यादा-से-ज्यादा वोट डालने की अपील की। वहीं, कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल भी वोट पहुंचे लेकिन उनका अंदाज कुछ अलग था, वे घोड़े पर बैठकर हिसार में वोट डालने पहुंचे, और जब उनसे इसको लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि यह शुभ माना जाता है।

दरअसल, विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के नवीन जिंदल हिसार के एक पोल स्टेशन पहुंचे। इसका वीडियो न्यूज एजेंसी ने शेयर किया है। इसमें नवीन जिंदल घोड़े पर सवार नजर आ रहे हैं, जबकि उनके चारों तरफ उनकी सुरक्षा में तैनात गार्ड्स हैं। वोट डालने के बाद नवीन जिंदल ने कहा कि उन्होंने घोड़े पर सवार होकर आना इसलिए चुना क्योंकि इसे ‘शुभ माना जाता है।

हरियाणा में तीसरी बार BJP की सरकार बनने का किया वादा

नवीन जिंदल ने राज्य की सियासी स्थिति और विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि राज्य के लोग बीजेपी को आशीर्वाद देंगे और पार्टी को लगातार तीसरी बार सत्ता में लाएंगे। अपने वोट का इस्तेमाल करने के बाद कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने कहा, “लोगों में बहुत उत्साह है। हमें बहुत खुशी है कि वे आज अपना वोट डाल रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा के बहादुर और जागरूक लोग भाजपा को अपना आशीर्वाद देंगे। मैं यहां घोड़े पर सवार होकर आया हूं क्योंकि इसे शुभ माना जाता है।”

नूंह में फिर चर्चा में क्यों बुलडोजर? कांग्रेस बोली- तोड़ने नहीं जोड़ने के लिए कर रहे इस्तेमाल

नवीन जिंदल की मां भी लड़ रहीं है चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव में नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल को भी टिकट मिला है। वह हिसार की विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में है। उन्होंने कहा कि उनकी मां सावित्री जिंदल हिसार के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं। जिंदल ने कहा कि हिसार के लोग तय करेंगे कि वे किसे अपना प्रतिनिधि बनाना चाहते हैं। देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल एक निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं, वह ओपी जिंदल ग्रुप की अध्यक्ष हैं उनका सीधा मुकाबला बीजेपी विधायक और मंत्री कमल गुप्ता से हैं।

नायब सिंह उन्होंने कहा, “हरियाणा भाजपा को आशीर्वाद देगा और नायब सिंह सैनी फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। वह (अनिल विज) भी हमारी पार्टी के बहुत बड़े नेता हैं और समय बताएगा कि कौन (मुख्यमंत्री) बनता है, लेकिन अगर किसी बड़े नेता के मन में कुछ है, तो उसे कहने का अधिकार है।”

नवीन जिंदल ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को एक बार फिर आशीर्वाद देगा और नायब सिंह सैनी फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि अनिल विज पार्टी के बहुत बड़े नेता है और उन्हें अपनी बात कहने का अधिकार है। गौरतलब है कि हरियाणा में 1 बजे तक 42 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़ सकते हैं। सबसे कम वोटिंग पंचकूला में हुई जबकि सबसे ज्यादा वोट मेवात में पड़े हैं।