हरियाणा (Haryana Politics) में बीजेपी ने अपना मुख्यमंत्री बदल दिया है। जेजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की जगह मुख्यमंत्री की कुर्सी नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) को दी गई है। सैनी की कैबिनेट में खट्टर सरकार के बीजेपी कोटे से मंत्री ही हैं लेकिन डिप्टी सीएम का पद जो कि अनिल विज (Anil Vij) को दिया जाना था वो खाली है क्योंकि सूत्र बताते हैं कि अनिल विज को उम्मीद सीएम बनने की थी। ऐसे मे नायब सिंह सैनी के शपथग्रहण में भी वे मौजूद नहीं थे। इसको लेकर आज पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया है कि अनिल विज बहुत जल्दी नाराज हो जाते हैं वे ऐसा पहले भी कर चुके हैं।
दरअसल, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बड़ा उलटफेर करते हुए मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बना दिया है तो दूसरी ओर राज्य के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज पर्यवेक्षकों के साथ हुई बैठक के बाद नाराज दिखाई दिए। अनिल विज की यह नाराजगी पार्टी में आतंरिक टकराव के संकेत दे रही है, जिसको लेकर खट्टर ने सफाई दी है।
अब अनिल विज की नाराजगी और उनके नेचर को लेकर पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मैं उन्हें लंबे वक्त से जानता हूं, वो कई चीजों से बहुत जल्दी परेशान हो जाते हैं। पर बाद में चीजों को भूल भी जाते हैं। साथ ही उन्हें बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने के पीछे की वजह पर बात की है।
अनिल विज हैं पार्टी के वरिष्ठ नेता
पूर्व सीएम खट्टर ने अनिल विज की नारजगी के मुद्दे पर कहा कि केंद्रीय नेतृत्व में मुझे नई जिम्मेदारी दी जाएगी, जिसका फैसला लोकसभा चुनाव के बाद किया जाएगा। उन्होंने अनिल विज की नाराजगी से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं उन्हें (अनिल विज) 1990 से जानता हूं, वो हमारे वरिष्ठ नेता हैं… उनका नाम कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट था।
सीएम खट्टर ने अनिल विज को लेकर कहा कि उनका स्वभाव है कि वो कई बार चीजों से परेशान हो जाते हैंं लेकिन बाद में उन्हें भूल भी जाते हैं। पहले भी ऐसे घटनाक्रम हुए हैं. हम उनसे बात कर रहे हैं… हमारे नए मुख्यमंत्री भी उनसे बात करेंगे।
कल बहुमत साबित करेंगे CM सैनी
बता दें कि आज शपथग्रहण के बाद ही हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक भी हुई थी। इसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि जिस तरह से मनोहर लाल ने बिना भेदभाव के काम किए हैं, उसी तरह से हम भी काम करेंगे। आज हमारे मंत्रिमंडल ने जो मनोहर के कार्यकाल में कार्य हुए है, उसका धन्यवाद किया है। मैं बीजेपी हाईकमान का धन्यवाद करता हूं। जिस सोच के साथ मुझे जिम्मेदारी मिली है, उसी भाव को आगे बढ़ाते हुए हमारी सरकार हर व्यक्ति तक सरकार पहुंचने की कोशिश करेगी, हर व्यक्ति की अपेक्षाओं पर सरकार खरी उतरेगी।
इसके साथ ही सीएम सैनी ने बताया है कि कल सुबह 11 बजे विधानसभा के सत्र बुलाने पर फैसला लिया गया है। कल विधानसभा में फ्लोर पर बहुमत साबित करेंगे। हमने राज्यपाल को आज 48 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा दिया है।