राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार फिर नमाज को लेकर हंगामा बरपा है। शुक्रवार को शहर के सेक्टर-12 इलाके में मुस्लिमों द्वारा नमाज अदा करने के विरोध में नारेबाजी करने के आरोप में हरियाणा पुलिस ने हिंदू संगठनों से जुड़े दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया। 

पिछले कुछ समय से हरियाणा के गुरुग्राम में कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता खुले में नमाज पढ़े जाने का विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को भी सेक्टर 12 में मुस्लिम समुदाय के द्वारा नमाज किए जाने के वक्त हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और नमाज को बंद किए जाने की मांग करने लगे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथ में तख्ती लेकर जमकर नारेबाजी की। तख्ती में खुले में नमाज बंद करो जैसे नारे भी लिखे हुए थे। नमाज के दौरान खलल डालने पर वहां मौजूद हरियाणा पुलिस ने करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया और पास के थाने में भेज दिया।  

पिछले हफ्ते भी गुरुग्राम के सेक्टर 12-ए और सेक्टर 47 में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने नमाज पढ़े जाने का विरोध किया था और व्यवधान डालने की कोशिश की थी। नमाज के दौरान भीड़ ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए थे। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के भीड़ को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। पुलिस बल ने उस दौरान भी भीड़ को रोकने की कोशिश की थी।

हिंदू संगठनों की तरफ से नमाज रोकने की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने 500 से ज्यादा पुलिस के जवानों को करीब पांच जगहों पर तैनात किया था। गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर के के राव ने कहा था कि पुलिस को नमाज के दौरान व्यवधान करने वालों के साथ सख्ती से पेश आने का आदेश दिया गया है और साथ ही उन्होंने कहा था कि पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि नमाज के दौरान कोई विवाद पैदा न हो।

दरअसल साल 2018 में गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा करीब 37 जगहों पर खुले में नमाज पढ़ने की इजाजत दी गई थी। इनमें डीएलएफ फेज-3, सेक्टर-12 ए, सेक्टर 14, सेक्टर 56 और सेक्टर 47 सहित कई दूसरे जगह भी शामिल हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से हिंदू संगठनों के लोग खुले में नमाज पढ़े जाने का विरोध कर रहे हैं। हिंदू संगठनों की दलील है कि खुले स्थान पर नमाज पढ़ने से पूरा रास्ता ब्लॉक हो जाता है और आने-जाने में बहुत ज्यादा समस्या होती है।