हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई हिंसा के बाद कई जिलों में बुधवार को भी छिटपुट हिंसा की खबरें आती रहीं जिसके चलते हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। बुधवार रात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने हरियाणा के नूंह जिले के तावडू में दो मस्जिदों पर पेट्रोल बम फेंके। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुई इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है। जिन मस्जिदों पर ये हमले हुए, उनमें से एक विजय चौक के निकट और दूसरी पुलिस थाने के पास स्थित है। दोनों मस्जिदों को थोड़ा नुकसान पहुंचा है।
पुलिस ने बताया कि इन घटनाओं की सूचना मिलते ही दमकल के दो वाहनों को मस्जिदों की ओर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। उसने बताया कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने पलवल जिले के मीनार गेट बाजार में एक दुकान को भी आग लगा दी। हरियाणा सरकार के अनुसार, नूंह हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 90 लोगों को हिरासत में लिया गया है। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें जनसत्ता.कॉम।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए पढ़ें जनसत्ता.कॉम।
हरियाणा के नूंह में हाल ही में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस कोर्ट लेकर पहुंची।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए। लोगों को सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या ऐसा कुछ फॉरवर्ड नहीं करना चाहिए। जांच चल रही है। पुलिस 83 एफआईआर दर्ज कर चुकी है और 159 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई जारी है।
नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के लिए बजरंग दल के नेता मोनू मानेसर को जिम्मेदार माना जा रहा है। हालांकि, मोनू का कहना है कि वह सोमवार को बृजमंडल यात्रा में मौजूद नहीं था। उसने कोई हेट स्पीच नहीं दी है, जिसकी वजह से हिंसा भड़क सके।
पुलिस ने अब तक चार जिलों में कुल 83 मामले दर्ज किए हैं और 165 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से पता चला है कि गुरुवार सुबह तक गिरफ्तार किए गए लोगों में से सबसे ज्यादा 139 नूंह में, 21 गुरुग्राम में और पांच पलवल में पकड़े गए। गुरुवार को नूंह में 42, गुरुग्राम में 22, पलवल में 16 और रेवाड़ी में तीन मामले दर्ज किए गए।
हरियाणा के नूंह में दो समूहों के बीच झड़प पर एसीपी वरुण कुमार ने कहा कि बहुत सारी अफवाहें फैलाई जा रही हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं। हम लोगों की पहचान कर रहे हैं। लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है और हिरासत में भी लिया गया है। ACP ने कहा कि मैं जनता को यह सूचित चाहता हूं कि हम हिंदू या मुसलमानों के खिलाफ नहीं हैं। हम उन लोगों के खिलाफ हैं जो दुर्व्यवहार कर रहे हैं, गुमराह कर रहे हैं और गलत गतिविधियों में शामिल हैं। हम लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं। हम नहीं चाहते कि लोग अफवाहें फैलाएं।
नूंह हिंसा पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र एस. हुड्डा ने कहा कि सरकार को एहतियाती कदम उठाने चाहिए थे। राज्य में सरकार की प्रशासनिक विफलता के कारण हरियाणा में ऐसी स्थिति बनी। हम सरकार से मांग करते हैं कि वह राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए और दोषियों को बख्शे नहीं। सरकार को इस घटना की नैतिक ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए और इसके बारे में तथ्यों को सार्वजनिक करना चाहिए।
नूंह हिंसा के मुद्दे पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार मोनू मानेसर को पकड़ना चाहती है पर हरियाणा सरकार सहयोग नहीं कर रही।
हरियाणा के नूंह जिले के मौजूदा हालात पर SP वरुण सिंगला ने कहा कि शुरुआती घटना के बाद किसी ताज़ा हिंसा की सूचना नहीं मिली है। सभी इलाकों में फोर्स तैनात कर दी गई है। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की करीब 14 कंपनियां बाहर से बुलाई गई हैं जबकि हरियाणा पुलिस की भी 21 कंपनियां तैनात की गई हैं। दिन-रात चौकसी बरती जा रही है। पिछले 24 घंटों में 4 नई FIR दर्ज की गई हैं।
हरियाणा के नूंह जिले में एक मस्जिद को आग लगा दी गयी जबकि एक अन्य मस्जिद में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि दोनों घटनाएं बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुई और इनमें कोई हताहत नहीं हुआ है। एक मस्जिद विजय चौक के निकट और दूसरी एक पुलिस थाने के पास स्थित है। दोनों मस्जिदों को थोड़ा नुकसान पहुंचा है। पुलिस अधीक्षक (नूंह) वरुण सिंगला ने कहा कि एक मस्जिद में हल्की आगजनी की गयी जबकि एक अन्य में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी प्रतीत हो रही है। पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है और संदिग्धों को पकड़ने के लिए छापे मार रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं।
हरियाणा सरकार नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों और जिला गुरुग्राम के उपमंडल सोहना, पटौदी और मानेसर क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट निलंबन को आज दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आंशिक रूप से हटाएगी।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें और भड़काऊ सामग्री शेयर करने से बचें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी पोस्ट को अंधाधुंध फॉरवर्ड या शेयर न करें क्योंकि हम सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।
नूंह में तीन दिनों से जारी कर्फ्यू में आज 3 घंटे की छूट दी गई है। हरियाणा सरकार ने स्थिति संभालने के लिए सेकेंड इंडिया रिजर्व बटालियन (IRB) का हेडक्वार्टर नूंह जिले में शिफ्ट कर दिया है। इस बटालियन में एक हजार जवान हैं।
हरियाणा के नूंह-मेवात में हुई हिंसा पर अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने बयान जारी करते हुए दोनों-पक्षों से शांति की अपील की है। अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हमेशा की तरह अमेरिका शांति की अपील करता है और दोनों पक्षों से हिंसक कार्य ना करने की अपील करता है।
आप सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा के नूंह में हिंसा का मुद्दा उठाने के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया।
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में हाल ही में हुई हिंसा के बाद कई हिस्सों में पुलिस और अन्य सुरक्षा बल तैनात हैं। सोहना चौक इलाके में स्थिति अब नियंत्रण में है।
नूंह में हिंसक झड़प के बाद स्थानीय लोगों को अपने रोज़मर्रा के काम करने में परेशानी हो रही है। एक स्थानीय ने बताया कि यहां डर का माहौल बना हुआ है। हम सुबह जा रहे थे तो लग रहा था कि कहीं पीछे से कोई आ ना जाए। हम अपने बच्चों को भी बाहर नहीं भेज रहे हैं। मोहल्ले में सब्जी की मंडी भी नहीं लग रही है।
हरियाणा के नूंह में दो समूहों के बीच झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है और जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी वी एस एन प्रसाद ने बुधवार की शाम को एक आदेश में कहा कि नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम के कमिश्नरों ने बताया कि उनके संबंधित जिलों में स्थिति अब भी गंभीर और तनावपूर्ण है। ऐसे में हम इस फैसले पर पहुंचे हैं कि मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर बैन 5 अगस्त की मध्य रात्रि तक जारी रहेगा।
नुंह हिंसा पर राहुल गांधी की अपील, पढ़ें पूरी खबर
दंगे में हुए नुकसान की कैसे होगी भरपाई, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=I4d3PrqonlU