हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पदोन्नति में आरक्षण को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि ग्रुप ए और बी श्रेणी की सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति को प्रमोशन में आरक्षण मिलेगा। उन्होंने पदोन्नति में अनुसूचित जाति के लिए 20% आरक्षण की घोषणा की है।
विधानसभा सत्र के दौरान किया ऐलान
हरियाणा में ग्रुप ए और बी श्रेणी की सरकारी नौकरियों में अब अनुसूचित जाति को पदोन्नति में 20% आरक्षण मिलेगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को चल रहे विधानसभा सत्र के बीच की है।
DPR हरियाणा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा सत्र के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति को ग्रुप ए और बी श्रेणी की सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण मिलेगा।”
नूंह मामले को लेकर विपक्ष का हंगामा
नूंह हिंसा मामले को लेकर हंगामे के बीच हरियाणा विधानसभा सोमवार को हंगामे के कारण कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई थी। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने नूंह हिंसा का मुद्दा उठाया और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जांच की मांग की।
इस मामले में कांग्रेस ने विधानसभा में काफी हंगामा किया और भाजपा सरकार पर दंगा रोकने में विफल साबित होने की बात कही। हालांकि भाजपा सरकार का कहना था कि दंगे में कांग्रेस का हाथ है। भाजपा की ओर से कांग्रेस के नूंह विधायक मामन खान का नाम लिया गया। उन्हें सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस दिया गया है और सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में नगीना पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए भी कहा गया है। वही दूसरी और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सदन को बताया कि नूंह सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में अब तक 500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी हिंसा में संलिप्तता पाई गई है।