Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंचकूला में एक कार्यक्रम में कहा कि मैं अपने जन्म के दिन से ही सिस्टम में बैठा हूं। मैं सिस्टम को अंदर से अच्छी तरह समझता हूं। आप सिस्टम को मुझसे छिपा नहीं सकते। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सिस्टम किस तरह काम करता है, किसका पक्ष लेता है, किसकी रक्षा करता है और किस पर हमला करता है। मैं सब कुछ जानता हूं क्योंकि मैं सिस्टम के अंदर से ही आता हूं।
राहुल गांधी ने कहा कि जब मेरी दादी प्रधानमंत्री थीं, मेरे पिता पीएम थे और जब मनमोहन सिंह पीएम थे, तो मैं उनके पास जाता था। इसलिए मैं जानता हूं कि सिस्टम अंदर से कैसे काम करता है। मैं आपको एक बात बता सकता हूं कि यह पूरा का पूरा सिस्टम निचली जातियों के पक्ष में नहीं है और यह उनके खिलाफ है। यह ना केवल एक स्तर पर बल्कि हर एक स्तर पर उनके खिलाफ है।
कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करेगी- राहुल गांधी
वहीं, सोनीपत की एक रैली में राहुल गांधी ने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी का कानून बनाया जाएगा। साथ ही उन्हें कर्ज से मुक्ति दिलाने के लिए कर्ज माफी कमीशन का गठन होगा। मोदी सरकार ने 10 साल में बड़े-बड़े उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रूपया कर्जा माफ किया है। लेकिन कांग्रेस देश का पेट पालने वाले किसानों का कर्जा माफ करेगी।
इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा ने कांग्रेस सरकार के दौरान पूरे देश को विकास का रास्ता दिखाया। रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्टर से लेकर खेलों तक हर क्षेत्र में हरियाणा ने काफी तरक्की की। इससे पूरे देश ने प्रेरणा ली। इसलिए लोकसभा चुनाव में जीत के बाद हरियाणा में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा हरियाणा के साथ खिलवाड़ ही किया है। राज्य के जवानों को बीजेपी ने केवल मजदूर बनाकर छोड़ दिया है।
महिलाओं को दिए जाएंगे सालाना एक लाख रुपये – राहुल गांधी
राहुल गांधी इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पढ़े-लिखे युवाओं को पहली पक्की नौकरी का अधिकार भी देने जा रही है। इसके तहत देश के तमाम शिक्षित युवाओं को 1 साल के लिए एक लाख रुपये की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं के लिए भी एक क्रांतिकारी योजना की घोषणा की गई है। 4 जुलाई से करोड़ों महिलाओं के खाते में साढ़े आठ हजार रुपए महीना यानी साल के एक लाख रुपये आने शुरू हो जाएंगे। इस योजना से देश की अर्थव्यवस्था को बेहद मजबूती मिलेगी।