हरियाणा साइबर क्राइम की दुनिया का नया जामताड़ा बन गया है। राज्य उस फेहरिस्त में सबसे अव्वल है जिसमें फर्जी मोबाइल नंबर ब्लॉक किए जाने की बात कही गयी है। गृह मंत्रालय के मुताबिक हरियाणा ने साइबर अपराध पर 34,258 फोन नंबरों की सूचना दी है, यह संख्या अन्यों राज्यों से ज़्यादा है। इसके बाद तमिलनाडु है जो लगभग 21,000 ऐसे नंबरों के लिए जिम्मेदार है।
हरियाणा पहले नंबर पर
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (क्राइम) ओ पी सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “अभी तक पोर्टल पर कुल 34,258 मोबाइल नंबरों में से 20,545 को ब्लॉक कर दिया गया है। बाकी नंबरों को ब्लॉक करने की प्रक्रिया चल रही है। पोर्टल पर मोबाइल नंबरों की रिपोर्टिंग के मामले में हरियाणा पहले नंबर पर है। ये नंबर विभिन्न राज्यों से जारी किए गए हैं।”
ब्लॉक किए गए सबसे ज़्यादा सिम कार्ड आंध्र प्रदेश में जारी किए गए थे जिनकी संख्या 12,822 है। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 4,365 से अधिक सिम कार्ड और दिल्ली में जहां 4,338 ऐसे नंबर जारी किए गए थे। असम में यह संख्या 2,322 है।
कार्रवाई करने के मामले में आई तेजी
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने मोबाइल कनेक्शन काटने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। पहले राज्य टेलीफोन सेवा प्रदाता को लिखता था और पूरी प्रक्रिया में समय लगता था, जिससे धोखेबाजों के लिए उस नंबर के साथ कई लोगों को धोखा देने की गुंजाइश रह जाती थी। अब साइबर पुलिस पोर्टल पर एक विशेष लिंक दिया गया है जो सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ एक मंच पर लाता है। अब इसे तुरंत रिपोर्ट करते हुए कार्रवाई की जा सकती है।
नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल और नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर (1930) की निगरानी करने वाली टीम तुरंत संबंधित लाइसेंस सेवा क्षेत्र (एलएसए) को ब्लॉकिंग रिक्वेस्ट भेजती है। ये रिक्वेस्ट दूरसंचार विभाग द्वारा मोबाइल फोन नंबर के संज्ञान में आते ही शुरू कर दिए जाते हैं।
साइबर अपराध के लिए राज्य की नोडल एजेंसी के रूप में क्राइम ब्रांच के पास 40 अत्यधिक कुशल साइबर पुलिस कर्मियों की एक टीम है, जिन्हें हेल्पलाइन 1930 पर तैनात किया गया है ताकि रिपोर्ट की गई घटनाओं को तुरंत दर्ज किया जा सके और डेटा इकट्ठा किया जा सके। ऐसे 23,000 से अधिक मोबाइल नंबरों का एक डेटाबेस बनाया गया है और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार तत्काल ब्लॉक करने के लिए पोर्टल पर रिपोर्ट किया गया है।