Haryana Election 2024 JJP ASP Alliance News in Hindi: हरियाणा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान हुआ है। जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) हरियाणा विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे। दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद के एक साथ आने से इस गठबंधन को मजबूती मिलेगी। हरियाणा में 70 सीटों पर जेजेपी और 20 सीटों पर आजाद समाज पार्टी चुनाव लड़ेगी। हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं।
चंद्रशेखर-दुष्यंत आए साथ
जेजेपी का हरियाणा में यह दूसरा विधानसभा चुनाव है जबकि आजाद समाज पार्टी हरियाणा में पहली बार चुनाव लड़ रही है। जेजेपी का गठन 2018 में हुआ था और आजाद समाज पार्टी का गठन 2022 में हुआ था। हरियाणा की राजनीति में आजाद समाज पार्टी तो एकदम नई है लेकिन जेजेपी के साथ आने से वह चुनाव में अहम भूमिका निभा सकती है। 2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी ने अकेले चुनाव लड़ा और 10 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि चंद्रशेखर आजाद की बात करें तो उन्होंने हाल ही में लोकसभा चुनाव लड़ा है और निर्दलीय जीत हासिल की है। चंद्रशेखर आजाद की लोकप्रियता सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक है। 2024 के लोकसभा चुनाव में चंद्रशेखर ने नगीना लोकसभा सीट से डेढ़ लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी।
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव बाद जेजेपी ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी। दुष्यंत चौटाला राज्य के उपमुख्यमंत्री बने थे। हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले ही जेजेपी ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया। उसके बाद से ही पार्टी मुश्किल में चली गई। 2019 में जेजेपी के 10 विधायक जीते थे लेकिन अब उसके 7 विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं।
दलित और जाट मतदाताओं की अहम भूमिका
हरियाणा की राजनीति में दलित और जाट मतदाताओं की अहम भूमिका मानी जाती है। हरियाणा में जाट मतदाता जहां 25 फीसदी है तो वहीं दलित मतदाता भी 20 फीसदी से अधिक है। ऐसे में दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद के एक साथ आने से यह वोट बैंक इस गठबंधन के पक्ष में आ सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा की राजनीति में 90 में से 30 से 35 विधानसभा सीटों पर जाट मतदाता अपना असर रखते हैं तो वहीं 20 से 25 सीटों पर दलित मतदाताओं का वर्चस्व है।