Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोट 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था। पानीपत सिटी सीट पर बीजेपी के प्रमोद विज ने बाजी मारी है।

Haryana Election Results 2024 Live: Check Here

ऐसे में अगर हम पानीपत शहर विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। क्योंकि इस सीट से बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस सीट पर भाजपा ने इस बार प्रमोद विज को चुनावी मैदान में उतारा है जिससे नाराज होकर रोहिता रेवड़ी निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। पानीपत शहर सीट पर कांग्रेस ने वरिन्दर शाह उर्फ बुल्लेशाह को टिकट दिया है।

Panipat City Assembly Election Results 2024 (पानीपत सिटी विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024)-

पार्टीउम्मीदवारजीत
बीजेपीप्रमोद विज101079
कांग्रेसवरिन्दर शाह उर्फ बुल्लेशाह 50867
निर्दलीयविजय जैन43323

2019 का परिणाम

2019 विधानसभा चुनाव में पानीपत शहर से बीजेपी के प्रमोद कुमार विज को 76,863 वोट मिले थे और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को हराया था। कांग्रेस के संजय अग्रवाल को 37,318 वोट मिले थे। जबकि, जेजेपी के जयदेव नौल्था को 2,246 वोट मिले थे।

2014 का परिणाम

2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रोहिता रेवड़ी को 92,757 वोट मिले और उन्होंने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस के वीरेंद्र कुमार शाह को 39,036 वोट मिले। आईएनएलडी की नीलम नारंग को 2,630 वोट मिले थे।