Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान जुलाना विधानसभा सीट चर्चा में रही है। यहां से कांग्रेस ने ओलंपियन विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है वहीं भाजपा ने योगेश बैरागी को उतारा है। तो वहीं जेजेपी ने अमरजीत ढंडा को मैदान में उतारा है। पिछली बार अमरजीत ने बीजेपी उम्मीदवार को 24 हजार से अधिक वोटों से हराया था।

2019 में जेजेपी ने बीजेपी को दी थी मात

2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी ने अमरजीत को उम्मीदवार बनाया था। उन्हें 61,942 वोट मिले थे। तो वहीं भाजपा ने परमिंदर सिंह ढुल को उम्मीदवार बनाया था, जिन्हें 37,749 वोट मिले थे। कांग्रेस उम्मीदवार धर्मेन्द्र सिंह ढुल को 12,440 वोट मिले थे। इस तरह से बीजेपी ने यह सीट 24,193 वोटों से जीती थी।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
कांग्रेस धर्मेन्द्र सिंह ढुल 12,440हारे
जेजेपीअमरजीत ढंडा61,942जीते
बीजेपीपरमिंदर सिंह ढुल37,749हारे

2014 में INLD का था कब्जा

2014 के विधानसभा चुनाव में सीट से आईएनएलडी ने जीत हासिल की थी। आईएनएलडी उम्मीदवार परमिंदर सिंह ढुल ने 54,632 वोट हासिल किया था तो वहीं कांग्रेस ने धर्मेंद्र सिंह ढुल को टिकट दिया था, जिन्हें 31,826 वोट मिले थे। बीजेपी ने संजीव बुवाना को उम्मीदवार बनाया था, जिन्हें 12,013 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
आईएनएलडीपरमिंदर सिंह ढुल54,632जीते
कांग्रेसधर्मेंद्र सिंह ढुल 31,826हारे
बीजेपीसंजीव बुवाना 12,013हारे

जुलाना का जातीय समीकरण

अगर हम जुलाना सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर 50 फीसदी से अधिक जाट आबादी रहती है। विनेश फोगाट पिछले 2 सालों से चर्चा में हैं। पहले पहलवानों का आंदोलन और अब ओलंपिक में उनके साथ जो प्रकरण हुआ, उसके बाद लोगों की सिंपैथी उनके साथ है। देखने वाली बात यह होगी कि जाट वोट बंटता है या फिर विनेश फोगाट के पक्ष में एकतरफा जाता है।