Haryana Elections 2019: हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार बक्शीश सिंह का एक विवादित वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है। विवादित वीडियो में भाजपा उम्मीदवार कथित तौर पर कहते नजर आ रहे हैं कि मतदाता वोट चाहें किसी भी उम्मीदवार को दें मगर मिलना फूल (भाजपा का चुनाव चिन्ह) को ही है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में सिंह कथित तौर पर कह रहे हैं, ‘पांच सेकंड की गलती पांच साल भुगतनी पड़ेगी, और जो भी जहां वोट डालता है, हमें वो भी पता चल जाता है कि किसने कहां वोट डाला है। इसलिए ये गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। पीछे का हम बता भी देंगे कि कहां वोट डाली है, क्योंकि मोदी की नजरें बहुत तेज हैं। मतलब यह है कि वोट जहां मर्जी डालो निकलनी (सीट जीतना) फूल की ही है। बटन जिसका मर्जी दबा लो जाना फूल को ही है। ऐसा पुर्जा फिट किया है।’
न्यूज एजेंसी एएनआई में छपी खबर के मुताबिक कारण बताओ नोटिस के जवाब में भाजपा उम्मीदवार ने कहा, ‘वीडियो से छेड़छाड़ की गई है।’ हालांकि मामले में जांच जारी है।
Haryana Chief Electoral Officer,Anurag Agarwal on viral video of BJP candidate Bakshish Singh (in pic 2) in which he allegedly said ‘every vote on EVM is for BJP’: A show-cause notice was issued to the candidate, he replied saying, ‘video was edited’. Matter is being investigated pic.twitter.com/qcmtXxbmIz
— ANI (@ANI) October 21, 2019
उल्लेखनीय है प्रदेश के अस्संध से मौजूदा भाजपा विधायक बक्शीश का वीडियो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शेयर किया है। ट्विटर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘भाजपा में सबसे ईमानदार आदमी।’ इसी बीच राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए सिंह ने कहा कि जिस वीडियो को राहुल गांधी ने उनका बताते हुए शेयर किया है। वो फर्जी है और उसके साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा, ‘मैं चुनाव आयोग का सम्मान करता हूं। यह वीडियो फर्जी है उसमें छेड़छाड़ की गई है।’
The most honest man in the BJP. pic.twitter.com/6Q4D43uo0d
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 21, 2019
बता दें कि हरियाणा की सभी 90 सीटों पर सोमवार यानी आज मतदान चल रहा है और 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती होनी है।