हरियाणा और जम्मू कश्मीर के नतीजे आज आ रहे हैं। इस बीच हरियाणा में बीजेपी बड़ा उलटफेर करते हुए बहुमत के आंकड़े को क्रॉस कर गई है। हालांकि अभी तक पांच राउंड की ही वोटों की गिनती हुई है। इस बीच बड़ी खबर यह आ रही है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के सभी महासचिवों की बैठक बुलाई है।
दोपहर 12 बजे तक के रुझानों के अनुसार हरियाणा में बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि एक सीट पर आईएनएलडी और अन्य पांच सीटों पर आगे चल रहे हैं। हरियाणा में भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल करती हुई नजर आ रही है। हालांकि अभी तक नतीजे नहीं आए हैं।
हरियाणा में लगभग सभी एग्जिट पोल ने कांग्रेस की बंपर बहुमत की संभावना जताई थी। हालांकि अभी तक के रुझानों के अनुसार वैसा होता हुआ नहीं दिख रहा है।
Election Commission ECI Haryana Results 2024: चुनाव आयोग के आंकड़े बता रहे हरियाणा में आगे है बीजेपी
जम्मू कश्मीर में इंडिया गठबंधन की सरकार
वहीं जम्मू कश्मीर के नतीजे के अनुसार कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन की सरकार बन रही है। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन 51 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि भाजपा 26 सीटों पर आगे चल रही है। ऐसे में जम्मू कश्मीर में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती हुई नजर आ रही है।