हरियाणा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों का प्रचार जोरों पर चल रहा है, पिछले कुछ दिन पहलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाएं भी शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने हरियाणा के सोहाना में एक रैली को संबोधित किया। उनके भाषण के केंद्र में हरियाणा का विकास, बीजेपी का बढ़ता जनसमर्थन और कांग्रेस का परिवारवाद रहा। उनकी तरफ से जम्मू-कश्मीर में हो रही वोटिंग पर भी बड़ा बयान दिया गया।
हरियाणा चुनाव: पीएम मोदी ने दिखाया भरोसा
पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान जनता के सामने इस बात को स्वीकार किया कि हरियाणा का उनके सियासी जीवन में एक बड़ा योगदान रहा। वे जो भी कुछ आज बन पाए हैं, उसमें हरियाणा का एक बड़ा योगदान रहा। पीएम मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि हर बीतते दिन के साथ बीजेपी के लिए इस चुनाव में समर्थन बढ़ता जा रहा है, वे मानकर चल रहे हैं कि तीसरी बार भी राज्य में बीजेपी की सरकार बनने वाली है।
कृषि कानून वापस लाने वाले बयान से पलटीं कंगना रनौत
पीएम ने बताया बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार में हरियाणा आज खेती और उद्योग दोनों मामलों में देश के टॉप राज्यों में अपनी जगह बना रहा है। जब औद्योगीकरण बढ़ता है तो इसका सबसे अधिक फायदा गरीब, किसान और दलित को होता है। पीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि जैसे-जैसे वोटिंग का दिन पास आ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस पस्त पड़ती जा रही है। हरियाणा में भाजपा के लिए समर्थन बढ़ता जा रहा है… मैं गर्व से कहता हूं मैं जो कुछ हूं उसमें हरियाणा का भी बहुत बड़ा योगदान है। आज पूरा हरियाणा कह रहा है फिर एक बार भाजपा सरकार।
पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा
अब प्रधानमंत्री ने हरियाणा में हुए विकास का जिक्र तो किया ही, साथ ही साथ उनकी तरफ से कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया गया। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि जिस पार्टी का हाईकमान ही भ्रष्टाचार में लिप्त होता है, नीचे वालों को तो खुला लाइसेंस मिल ही जाता है। जब 10 साल पहले हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, ऐसे ही प्रदेश को लूटा जाता था।
जम्मू-कश्मीर को लेकर क्या बोले पीएम?
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हो रहे मतदान का भी जिक्र किया। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि 10 साल बाद हो रहे चुनाव में जनता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। यह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए कतारों में लग गए हैं। पहले चरण में जिस तरह जम्मू-कश्मीर में वोटिंग का रिकॉर्ड टूटा वह भी दुनिया ने देखा। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों की सराहना करूंगा।