Haryana Assembly Election 2024, Haryana Vidhan Sabha Chunav Seat: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, वोटों की गिनती 8 अक्टूबर 2024 को होगी। इनमें से एक फरीदाबाद की तिगांव सीट पर इस बार BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है।
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटें हैं जिनमें फरीदाबाद एनआईटी, बड़खल, तिगांव, बल्लभगढ़, ओल्ड फरीदाबाद और पृथला सीट हैं। तिगांव सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में भाजपा के राजेश नागर कर रहे हैं।
कौन-कौन है तिगांव के चुनाव मैदान में?
बीजेपी ने इस सीट से राजेश नागर पर भरोसा जताया है। तिगांव सीट से कांग्रेस ने इस बार फिर रोहित नागर को उतारा है। पिछले चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर भाजपा उम्मीदवार के हाथों हार का सामना करने वाले ललित नागर इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में है।
तिगांव विधानसभा चुनाव 2019 परिणाम
2019 के विधानसभा चुनाव में तिगांव सीट से बीजेपी के राजेश नागर ने जीत हासिल की थी। विधानसभा चुनाव 2019 में उन्हें 97,126 (57.38%) वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के ललित नागर रहे थे, जिन्हें 63,285 (37.39%) वोट हासिल हुए थे। जेजेपी उम्मीदवार प्रदीप चौधरी को 2693 वोटों के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था। आईएनएलडी के उमेश भाटी को 1538 वोट मिले थे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में लड़ी हुई सीटों पर पार्टीवार वोट शेयर
पिछले चुनाव में तिगांव सीट पर 1569 मतदाताओं ने NOTA का बटन दबाया था। 2019 के विधानसभा चुनाव में तिगांव में 3.03 लाख रजिस्टर्ड मतदाताओं के साथ वोटिंग प्रतिशत 55.79% था।
विधानसभा चुनाव 2014 के परिणाम
वहीं, 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के ललित नागर ने 55,408 मतों के साथ जीत हासिल की थी। दूसरे स्थान पर बीजेपीके राजेस नागर रहे थे, जिन्हें 52,470 वोट हासिल हुए थे। 2014 के चुनाव में तिगांव सीट पर 1009 मतदाताओं ने NOTA का बटन दबाया था।
तिगांव विधानसभा सीट पर इस बार सबसे ज्यादा मतदाता हैं। यहां कुल वोटर्स 3.59 लाख हैं। इनमें से 1.97 लाख वोटर्स पुरुष हैं और 1.61 लाख महिला वोटर्स हैं। इसके अलावा 22 थर्ड जेंडर मतदाता भी तिगांव में अपना वोट डालेंगे।