Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर 5 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर वोटिंग होनी है जिसको लेकर खूब चुनाव प्रचार जारी है। इसमें बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इन कांटे की टक्कर वाले मुकाबलों में एक सीट मुलाना विधानसभा की भी है। जहां से पिछली बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। अब यह देखना अहम होगा कि क्या इस बार भी कांग्रेस यह सीट अपने नाम कर पाती है, या फिर बीजेपी कोई टक्कर दे देगी।

मुलााना की इस अहम सीट से इस बार बीजेपी ने संतोष सरवन को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूजा चौधरी पर विश्वास दिखाया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने गुरतेज सिंह को टिकट दिया है, वहीं जेजीपी-आसपा ने यहां से रविंद्र धीन को टिकट दिया है। ऐसे में यह देखना अहम होगा कि इस बार जनता का रुख क्या रहता है।

Haryana Assembly Election 2024: जीत की हैट्रिक लगाने उतरे बीजेपी प्रत्याशी क्या तीसरी बार भी खिला पाएंगे कमल? जानिए बल्लभगढ़ का राजनीतिक समीकरण

पार्टीउम्मीदवार
बीजेपीसंतोष सरवन
कांग्रेसपूजा चौधरी

2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजे

सीट पर पुराने रिकॉर्ड की बात करें तो साल 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से वरुण चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के राजवीर बराडा को 1688 वोटों के मार्जिन से हराया था। वरुण चौधरी ने इस चुनाव में 67,051 वोट हासिल किए थे। वहीं बीजेपी के राजीव बराडा को 65,363 वोट मिले थे। दोनों की बीच काफी टक्कर देखने को मिली थी।

हरियाणा विधानसभा चुनाव
उम्मीदवार का नाम पार्टी वोट
1राजवीर बराडाबीजेपी65,363
2वरुण चौधरीकांग्रेस67,051

2014 के चुनाव नतीजे

साल 2014 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो उस मोदी लहर में बीजेपी के संतोष चौहान सरवन ने आईएनएलडी प्रत्याशी राजबीर सिंह बराडा को 5649 वोटों के अंतर से हराया था। 2014 में इस सीट पर BJP का वोट शेयर 32.15% था।