Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में चुनाव अपने रंग में रंग चुका है। सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। 90 सीट वाली हरियाणा विधानसभा में इस बार लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच मानी जा रही है। राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी ने अपने कई मंत्रियों और विधायकों के टिकट काटे हैं। जिसमें से एक नाम हरियाणा सरकार में सहकारिता और अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल का भी हैं।
इस चुनाव में बावल (अनुसूचित जाति सुरक्षित) से बीजेपी ने डॉ. बनवारी लाल का टिकट काटकर हेल्थ डिपार्टमेंट में निदेशक के पद से इस्तीफा देकर पार्टी में शामिल होने वाले डॉ. कृष्ण कुमार को उम्मीदवार बनाया है। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने पूर्व विधायक डॉ. मुनि लाल रंगा को प्रत्याशी बनाया है। मुनि लाल रंगा साल 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल से विधायक बने थे। रंगा पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी बावल सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी थे।
पहली बार जीतकर मंत्री बने थे बनवारी लाल
साल 2014 में बनवारी लाल केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के कोटे से बीजेपी का टिकट पाने में कामयाब रहे। चुनाव जीतने के बाद उनको बीजेपी की खट्टर सरकार में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री का प्रभार मिला। इस चुनाव में उन्होंने इंडियन नेशनल लोक दल के श्याम सुंदर को दोगुने से ज्यादा वोट से हराया था। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी जसवंत सिंह तीसरे नंबर पर थे।
पिछले चुनाव में हारे थे मुनि लाल रंगा
साल 2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो डॉ. बनवारी लाल बावल विधानसभा से दूसरी बार जीत कर विधायक बने। इस बार उनको राव इंद्रजीत सिंह के कोटे से कैबिनेट मंत्री बनाया गया। हालांकि बनवारी लाल की बीते पांच साल में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और इंद्रजीत दोनों से नजदीकी बन गई थी। जिस वजह से इस बार उनका टिकट कट गया।
वहीं 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बावल सीट से बनवारी लाल के खिलाफ डॉ. मुनि लाल रंगा ही चुनावी मैदान में थे। बनवारी ने रंगा को बड़े अंतर से हराया था।