हरियाणा में चुनाव का मौसम है। चुनाव मौसम में नेता एक-दूसरे पर जमकर शब्द बाण छोड़ रहे हैं। कई बार ऐसे भी मामले आए हैं जब राजनीति करने वाले सियासी फायदे के चक्कर में मर्यादा भूल जाते हैं और अपने विरोधी के लिए गलत बयानबाजी कर जाते हैं लेकिन इस समय हरियाणा की सबसे हॉट सीटों में से एक जुलाना से एक सुखद वीडियो सामने आई है।

दरअसल जुलाना विधानसभा सीट पर प्रचार के दौरान बीजेपी के प्रत्याशी कैप्टन योगेश कुमार और आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी कविता दलाल के काफिले आमने – सामने आ गए। इस दौरान दोनों दलों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारे लगाते रहे और एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते रहे।

इस क्षण की खास बात ये रही कि बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन योगेश कुमार और आम आदमी पार्टी कविता दलाल ने एक सिर्फ पहले एक-दूसरे को दूर से अभिवादन किया औऱ फिर कैप्टन योगेश अपनी गाड़ी से उतरकर कविता दलाल की गाड़ी के नजदीक जाकर उनका अभिवादन करते हैं। इस दौरान बीजेपी समर्थकों के कहने पर कविता दलाल आशीर्वाद के तौर पर अपने हाथ कैप्टन योगेश के सिर पर रख देते हैं, जिसके बाद बीजेपी समर्थक खुशी में चिल्लाने लगते हैं औऱ फिर कविता दलाल कैप्टन योगेश के हाथ पकड़कर अपने सिर पर रख लेती हैं।

गोपाल कांडा ने बीजेपी से गठबंधन करने की कोशिश क्यों की थी? फिर यह अलायंस क्यों नहीं हो पाया; पढ़िए पूरा घटनाक्रम