हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अब नायब सैनी ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ले ली है। उनके साथ ही 5 और मंत्रियों ने भी शपथ ली है। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने हरियाणा की नई सरकार में मंत्रियों के चयन में जातिगत रणनीति का खास ख्याल रखा है। सभी चेहरे पिछली सरकार में भी मौजूद थे। हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद कहा कि मैं 28 साल से नायब सैनी को जानता हूं और मुझे नई सरकार के गठन से खुशी है।
किन नामों को मिली है जगह?
कंवरपाल गुर्जर : पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री रहे कंवरपाल गुर्जर ने बतौर मंत्री शपथ ली है। 1990 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की थी। वह दो बार बीजेपी के जिला महासचिव रहे। तीन बार हरियाणा प्रदेश के महासचिव रहे। 1991 में पहली बार विधायकी का चुनाव लड़ा था। वह हरियाणा सरकार के मंत्रीमंडल में एक गुर्जर चहरे के तौर पर शामिल किए हैं और ऐसा माना जाता है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में गुर्जर वोटों को साधने का पूरा प्रयास कर रही है।
मूलचंद शर्मा : बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने भी बतौर मंत्री शपथ ली है। वह पिछली सरकार में परिवहन मंत्री थे। इसके अलावा, उनके पास खान एवं भूविज्ञान, उच्च शिक्षा और चुनाव के 3 अन्य विभाग भी थे। वह एक ब्राह्मण चेहरा हैं।
रणजीत सिंह चौटाला : रणजीत सिंह चौटाला रानिया सीट से निर्दलीय विधायक हैं। वह नए मंत्रीमंडल में जाट चेहरा हैं। वह भारतीय राष्ट्रीय लोकदल , जनता दल , भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से होते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं।
जयप्रकाश दलाल : जयप्रकाश दलाल 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे। वह भी पिछली सरकार में मंत्री रहे। जयप्रकाश दलाल भी जाट नेता हैं। 2014 में बीजेपी में शामिल हुए और पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष, बीजेपी किसान सेल के प्रभारी, जींद जिला प्रभारी जैसे कई पदों पर काम किया।
डॉ बनवारी लाल : डॉ बनवारी लाल पिछली सरकार में मंत्री रहे। वह बावल से विधायक हैं और एक दलित चेहरा हैं।