BJP Surendra Jawahra Shot Dead: हरियाणा में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एफएसएल टीम ने नमूने एकत्रित किए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खानपुर मेडिकल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जवाहरा बीजेपी के मुडलाना मंडल अध्यक्ष थे।

बता दें, सोनीपत में शुक्रवार (14 मार्च) होली के दिन बीजेपी नेता मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। देर रात गांव में पड़ोसी ने उन्हें गोली मार दी। जमीनी विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया।

दुकान में घुसे, लेकिन जान नहीं बची

सदर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें, शुक्रवार (14 मार्च) को बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा ने अपने परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली। वहीं रात को करीब नौ बजे जब वह अपने घर पहुंचे तो पड़ोसी ने पिस्टल से उनपर फायरिंग कर दी।

अपनी जान बचाने के लिए वे एक दुकान में घुस गए, लेकिन तीन राउंड फायर से उनकी जान चली गई। उनका शव गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखवाया गया है।

कांग्रेस के पूर्व विधायक पर कई राउंड फायरिंग, IGMC शिमला रेफर, सीएम सुक्खू ने दिए जांच के आदेश

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मन्नू की बुआ की जमीन सुरेंद्र ने खरीदी थी, जिससे मन्नू नाराज था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें, सुरेंद्र पहले इनेलो पार्टी में थे और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे। जनवरी 2021 में सुरेंद्र को भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया था।

भाजपा नेता की हत्या के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कई टीमें गठित कर दी हैं और आरोपी की तलाश में जुट गई है। घटना से जुड़ी सीसीटीवी भी सामने आई है, जिसमें हमलावर दुकान में घुसे और वहां पर दनादन गोलियां चलाई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।

यह भी पढ़ें-

झारखंड: होली जुलूस के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प, आग के हवाले की गईं दुकानें; कई घायल

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को लाने के लिए NASA-SpaceX मिशन लॉन्च, जानिए कब होगी वापसी