Haryana Vidhansabha Chunav: हरियाणा में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी दलों की तरफ से एक-दूसरे पर जमकर शब्द बाण छोड़े जा रहे हैं। मंगलवार को राज्य के नारायणगढ़ में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करने पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पार्टी और राज्य के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि हम तो जहां भी जा रहे हैं अपने दस साल के काम का हिसाब दे रहे हैं लेकिन उससे पहले आपने भी शासन किया, आपने भी कुछ काम किया था या फिर मटरगश्ती की आपने?
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसान, युवाओं और महिलाओं के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। समाज का हर वर्ग हरियाणा द्वारा लिए जा रहे फैसलों का स्वागत कर रहा है। सीएम सैनी ने कहा, “मैं जब भी राज्य की किसी भी विधानसभा में जाता हूं तो हमारी सरकार द्वारा पिछले दस सालों में किए गए काम के बारे में बात करता हूं। हमसे दस साल पहले उन्होंने भी कुछ काम किया होगा या हुड्डा साहब आपने मटरगश्ती की है?”
नायब सिंह सैनी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “हमने हुड्डा साहब से पांच सवाल किए हैं लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया… अगर आप इन सवालों का जवाब नहीं दे पाते तो मैं आपको समय देता हूं, आप राहुल गांधी से पूछकर मेरे सवालों का जवाब दे देना, आप दस साल हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हो।”
Haryana Assembly Elections News: यहां पढ़िए हरियाणा विधानसभा चुनाव की खबरें
हुड्डा सरकार में पंचकूला विधानसभा के साथ भदभाव हुआ- ज्ञान चंद गुप्ता
भूपिंदर सिंह हुड्डा पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमने पंचकूला विधानसभा का रिकॉर्ड बनाया है। भूपिंदर सिंह हुड्डा और कांग्रेस पार्टी बताएं की उन्होंने दस सालों में इस विधानसभा के लिए क्या किया।
उन्होंने कहा, “मैं आपके माध्यम से भूपिंदर सिंह हुड्डा और कांग्रेस पार्टी से कहना चाहूंगा कि वो पंचकूला विधानसभा को लेकर अपने दस सालों का हिसाब लेकर आएं और किसी भी टेबल पर हिसाब-किताब का मिलान करें ताकि लोगों को पता चल सके कि उन्होंने पंचकूला की उपेक्षा की।”
ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कुमारी शैलजा से राजनैतिक प्रतिद्वंदिता होने के कारण पंचकूला की उपेक्षा की। वो वहां से सांसद थीं। इसी वजह से पंचकूला के लोगों को सजा दी गई, विकास की दृष्टि से कोई एक काम नहीं हुआ। हमने पंचकूला विधानसभा में किए गए 110 कामों की सूची तैयार की है।