हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब 50 से भी कम दिन बचे हैं। सभी दल तैयारियों और रणनीति बनाने में लग गये हैं। उम्मीदवारों के नाम अभी फाइनल किए जा रहे हैं। इस बीच रेवाड़ी से कांग्रेस नेता और एक बार विधायक रहे चिरंजीव राव ने पार्टी के सामने बड़ी दावेदारी ठोंक दी है। उन्होंने चुनाव से पहले ही खुद को उपमुख्यमंत्री बनाने का ऐलान करते हुए पार्टी को संकट में डाल दिया। अभी यह भी तय नहीं हुआ है कि उन्हें पार्टी इस बार मैदान में उतारेगी कि नहीं, लेकिन उन्होंने खुद को डिप्टी सीएम कैंडीडेट मान लिया है। चिरंजीव राव राज्य के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं।
उम्मीदवारी तय होने से पहले ही नामांकन का भी किया ऐलान
चिरंजीव राव ने दो दिन पहले रविवार को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने बिना किसी चर्चा या नाम की घोषणा के खुद ही ऐलान कर दिया कि वे 9 सितंबर को अपना नामांकन करेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी दावा कर दिया कि अगर वे चुनाव जीतते हैं और पार्टी की सरकार सत्ता में आती है तो वे ही डिप्टी सीएम होंगे। चिरंजीव राव ने कहा, “हर किसी की महत्वाकांक्षा रहती है। उनकी भी महत्वाकांक्षा है कि उपमुख्यमंत्री बनूं। और ये लड़ाई अकेले उनकी नहीं, दक्षिण हरियाणा की है।”
इससे पहले उनके पिता कैप्टन अजय यादव और चिरंजीव राव ने कहा कि बीजेपी के शासन में क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ। जो भी कार्य दिख रहे हैं, वो सभी कांग्रेस शासनकाल में हुए थे। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद रेवाड़ी के लोग आज भी मूलभुत सुविधाओं से परेशान हैं।
राज्य में पिछले दस वर्षों से बीजेपी सत्ता में है। कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार राज्य की जनता उनकी सरकार बनाएगी। इसके लिए पार्टी महीनों से तैयारी कर रही है। यही वजह है कि पार्टी के कई सीनियर लीडर अपनी सरकार आनी तय मानकर खुद को सीएम का भी दावेदार मानकर चल रहे हैं, हालांकि सार्वजनिक रूप से इसका ऐलान नहीं किया है, लेकिन महत्वाकांक्षा पाले हुए हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा ओर रणदीप सिंह सुरजेवाला जैसे नेताओं को उम्मीद है कि इस बार राज्य में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
ऐसे में कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे और पहली बार विधायक बने चिरंजीव राव को भी भरोसा है कि उनकी सरकार आएगी। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि पार्टी उन्हें इस बार टिकट देगी कि नहीं, लेकिन वे अपने को उम्मीदवार बनना और जीतना तय मानकर डिप्टी सीएम होने का ऐलान कर दिये हैं।