हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने सोनिया गांधी से मुलाकात की है। उनकी यह मुलाकात कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आने वाले कुछ महीनों में प्रदेश में चुनाव होने हैं, हालांकि आधिकारिक तौर पर तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस मैदान में दिखाई दे रही है। मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से यह साफ है कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद क्या बोले भूपेंद्र हुड्डा?

भूपेंद्र हुड्डा ने सोनिया गांधी के साथ मुलाकात को लेकर कहा कि लोकसभा चुनाव समेत आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर उनके साथ बहुत सारी बातचीत हुई है। हुड्डा ने कहा,”मैं सोनिया जी से मिलता रहता हूं, चर्चा भी होती रहती है, कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए तैयार है।”

हुड्डा ने आगे कहा,”हरियाणा की 36 बिरादरी मूड बना चुकी है। लोकसभा के चुनाव साफ संकेत है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आने वाली है।”

हरियाणा के OBC सम्मेलन में पहुंचे अमित शाह

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में ‘पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन’ में गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे हैं। इस दौरान गृहमंत्री ने कहा, “कांग्रेस ने जातिवाद और भ्रष्टाचार के सिवाय हरियाणा को कुछ नहीं दिया। कांग्रेस की सरकारें बनती थी, तो एक सरकार के आने पर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंचती था, दूसरी सरकार आती थी तो गुंडागर्दी चरम सीमा पर पहुंचती थी। एक सरकार एक जिले का विकास करती थी और दूसरी सरकार दूसरे क्षेत्र का विकास करती थी। जबकि भाजपा ने संपूर्ण हरियाणा का विकास करने वाली सरकार देने का काम किया है।”

गृहमंत्री ने आगे कहा,”भाजपा ने OBC कमीशन को संवैधानिक मान्यता देकर आपको संवैधानिक अधिकार देने का काम पीएम मोदी जी के नेतृत्व में किया। केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल और नीट की परीक्षाओं में 27% आरक्षण देने का काम पहली बार हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी ने किया।”