Haryana Chunav: हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार ताल ठाकने का ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की कांग्रेस आलाकमान के साथ प्री पोल अलायंस को लेकर बैठकों का दौर जारी है। इस बीच आप के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बड़ा बयान दिया और यह तक कह दिया कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी को कमजोर समझने की गलती न की जाए। उन्होंने यह तक कहा कि वे और उनके कार्यकर्ता राज्य की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
दरअसल, हरियाणा चुनाव को लेकर बातचीत करते हुए आप हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हम 90 सीटों पर पूरी तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता ‘परिवार जोड़ो अभियान’ से जुड़े हैं, अरविंद केजरीवाल की गारंटी गांव-गांव जा रही है, हमारी जनसभाएं चल रही हैं। सुशील गुप्ता ने कहा कि सभी नेता पूरी तत्परता से बीजेपी सरकार को जड़ से हटाने की तैयारी कर रहे हैं।
‘संयम को कमजोरी न समझें’
आप कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर जारी बातचीत पर कहा है कि यह सही है कि समझौते की बातचीत चल रही है। एक अनुशासित पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते मैं यही कहूंगा कि अरविंद केजरीवाल जो भी फैसला लेंगे, हम उनके साथ हैं। आम आदमी पार्टी एक मजबूत पार्टी है, कोई भी हमारे संयम को हमारी कमजोरी न समझे, हम इंडिया गठबंधन के साथी हैं और उम्मीद करते हैं कि गठबंधन सम्मानजनक तरीके से आगे बढ़ेगा लेकिन आम आदमी पार्टी हरियाणा में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरी है।
इतना ही नहीं, आप प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान न केवल गठबंधन पर बयान दिया बल्कि यह भी दावा किया कि राज्य के बीजेपी समेत अन्य विपक्षी दलों के भी नेता मेरे संपर्क में हैं, उनकी छानबीन चल रही है और हम उन्हें इस चुनाव में समायोजित करने का प्रयास करेंगे।
BJP बोली- तीसरी बार बनेगी सरकार
दूसरी ओर आप और कांग्रेस के बीच संभावित गठबंधन को लेकर कहा कि हरियाणा BJP अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। कांग्रेस पार्टी ने प्रचार किया कि हमें 2.5 से 3 हजार आवेदन मिले हैं लेकिन उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं और इसीलिए वे समाजवादी पार्टी या आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर चर्चा कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ऐसे लोगों को टिकट दे रही है जो किसी संदिग्ध अपराध में शामिल हैं। ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस पार्टी क्या संदेश देना चाहती है? आज कांग्रेस पार्टी का जो चाल, चेहरा और चरित्र सामने आ रहा है उससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार अपनी सरकार बनाने जा रही है।
गौरतलब है कि भले ही कांग्रेस आलाकमान आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा कर रहा हो लेकिन एक्सप्रेस की ही रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि हरियाणा की राज्य ईकाई आप से गठबंधन को राजी नहीं है, जिसके चलते पूर्व सीएम और दिग्गज नेता भूपिंदर सिहं हुड्डा के गुट के नेताओं ने दबे मुंह नाराजागी भी जाहिर की है।
