हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम हैं। अब तक पार्टी ने 29 उम्मीदवार उतार दिए हैं। आम आदमी पार्टी की लिस्ट से साफ हो गया है कि अब कांग्रेस के साथ उसका गठबंधन नहीं होने वाला है। हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हम सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे।

आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में सढौरा से रीता बामनिया को उम्मीदवार बनाया है। तो वहीं थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, बरवाला से प्रोफेसर छत्रपाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता और तिगांव से अबाश चंदेला को उम्मीदवार बनाया है।

जानें सभी 29 उम्मीदवारों के नाम और उनकी सीट

उम्मीदवार का नामसीट
कृष्ण बजाजथानेसर
हवा सिंहइंद्री
मुख्तियार सिंह बाजीगररतिया
भूपेंद्र बेनीवालआदमपुर
छत्रपाल सिंहबरवाला
जवाहर लालबावल
प्रवेश मेहताफरीदाबाद
अबाश चंदेलातिगांव
रीता बामनियासढौरा
गुरपाल सिंहनारायणगढ़
अनुराग ढांडाकलायत
नरेंद्र शर्मापूंडरी
जयपाल शर्माघरौंडा
अमनदीप जुंडलाअसंध
बिट्टू पहलवानसमालखा
पवन फौजीउचाना कलां
कुलदीप गदरानाडबवाली
हैप्पी रनियारनिया
इंदु शर्माभिवानी
विकास नेहरामहम
बिजेंद्र हुडारोहतक
कुलदीप छिकाराबहादुरगढ़
रणबीर गुलियाबादली
सोनू अहलावत शेरियाबेरी
मनीष यादवमहेंद्रगढ़
रविंदर मटरूनारनौल
बीर सिंह सरपंचबादशाहपुर
धर्मेन्द्र खटानासोहना
रविंदर फौजदारबल्लभगढ़

Haryana Election: दूसरी लिस्ट जारी करने से पहले फूंक-फूंक कर कदम रख रही BJP, बगावत का डर?

सभी 90 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार- सुशील गुप्ता

आप के हरियाणा प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा, “सभी 90 सीटों की सूची जारी की जाएगी और 90 नामांकन दाखिल किए जाएंगे। प्रत्येक सीट के लिए कई नाम हैं, इसलिए जांच और अन्य चीजें की जा रही हैं।”

वहीं बीजेपी के साथ मुकाबले पर सुशील गुप्ता ने कहा, “बीजेपी मैदान से बाहर है। मुझे लगता है कि इस चुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है क्योंकि हरियाणा में अन्य पार्टियों का कोई अस्तित्व नहीं है। हरियाणा की जनता ने फैसला कर लिया है कि बीजेपी का सत्ता से बाहर फेंकना है।”